ETV Bharat / state

दिल्ली में एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में बरकरार, जानें आपके इलाके का एक्यूआई

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 10, 2023, 8:31 AM IST

AQI in Delhi: दिल्ली में रविवार को भी एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया. हालांकि शनिवार के मुकाबले यह थोड़ी कम रहा, लेकिन इसका प्रदूषण के स्तर में कोई खास असर नहीं देखने को मिला.

aqi in delhi ncr
aqi in delhi ncr

नई दिल्ली: दिल्ली में एक तरफ जहां तापमान में कमी दर्ज की जा रही है, वहीं प्रदूषण के स्तर में भी कोई सुधार नहीं हो रहा है. रविवार सुबह सात बजे दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 314 दर्ज किया गया, जो कि बेहद खराब श्रेणी में आता है. केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार प्रदूषण से अगले छह दिनों तक कोई राहत मिलने के आसार नहीं हैं.

  • #WATCH | The air quality in Delhi continues to be in the 'Very Poor' category as per CPCB (Central Pollution Control Board).

    (Drone visuals from the Sarai Kale Khan area, shot at 07.40 am today) pic.twitter.com/1Nx8FdZXmu

    — ANI (@ANI) December 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं एनसीआर के शहरों की बात करें तो फरीदाबाद में एक्यूआई 276, गुरुग्राम में 243, गाजियाबाद में 237, ग्रेटर नोएडा में 266 और हिसार में 190 दर्ज किया गया. इसके अलावा दिल्ली के 27 इलाकों में एक्यूआई 'बेहद खराब' श्रेणी में और नौ इलाकों में 'खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया है. यहां अलीपुर में एक्यूआई 328, शादीपुर में 336, एनएसआईटी द्वारका में 331, आईटीओ में 324, सिरी फोर्ट में 310, मंदिर मार्ग में 308, आरके पुरम में 345, पंजाबी बाग में 344, डीयू नॉर्थ कैंपस में 301, नेहरू नगर में 358, द्वारका सेक्टर 8 में 332, पटपड़गंज में 326 और डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 311 दर्ज किया गया.

  • #WATCH | Air Quality Index (AQI) remains in the 'Very Poor' category in parts of Delhi, as per the Central Pollution Control Board (CPCB).

    (Visuals from Shankar Vihar and Nehru Park, shot at 7:30 am) pic.twitter.com/vnsfqvemsJ

    — ANI (@ANI) December 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें-वायु प्रदूषण से बचाव के लिए एम्स के डॉक्टरों ने दिए जरूरी सुझाव, जानें कैसे रख सकते हैं खुद को सुरक्षित

उधर अशोक विहार में एक्यूआई 326, सोनिया विहार में 329, जहांगीरपुरी में 366, रोहिणी में 337, विवेक विहार में 342, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 320, नरेला में 336, ओखला फेज टू में 309, वजीरपुर में 331, बवाना में 361, पूसा में 324, आनंद विहार में 315, बुराड़ी क्रॉसिंग में 319, न्यू मोती बाग में 313 दर्ज किया गया. इसके अलावा दिलशाद गार्डन में 246, श्री अरविंदो मार्ग में 290, नजफगढ़ में 282, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 298, दिल्ली एयरपोर्ट में 295, मथुरा मार्ग में 264, लोधी रोड में 256 और आया नगर में एक्यूआई 221 दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में शनिवार सुबह रही सीजन की सबसे अधिक ठंड, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

नई दिल्ली: दिल्ली में एक तरफ जहां तापमान में कमी दर्ज की जा रही है, वहीं प्रदूषण के स्तर में भी कोई सुधार नहीं हो रहा है. रविवार सुबह सात बजे दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 314 दर्ज किया गया, जो कि बेहद खराब श्रेणी में आता है. केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार प्रदूषण से अगले छह दिनों तक कोई राहत मिलने के आसार नहीं हैं.

  • #WATCH | The air quality in Delhi continues to be in the 'Very Poor' category as per CPCB (Central Pollution Control Board).

    (Drone visuals from the Sarai Kale Khan area, shot at 07.40 am today) pic.twitter.com/1Nx8FdZXmu

    — ANI (@ANI) December 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं एनसीआर के शहरों की बात करें तो फरीदाबाद में एक्यूआई 276, गुरुग्राम में 243, गाजियाबाद में 237, ग्रेटर नोएडा में 266 और हिसार में 190 दर्ज किया गया. इसके अलावा दिल्ली के 27 इलाकों में एक्यूआई 'बेहद खराब' श्रेणी में और नौ इलाकों में 'खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया है. यहां अलीपुर में एक्यूआई 328, शादीपुर में 336, एनएसआईटी द्वारका में 331, आईटीओ में 324, सिरी फोर्ट में 310, मंदिर मार्ग में 308, आरके पुरम में 345, पंजाबी बाग में 344, डीयू नॉर्थ कैंपस में 301, नेहरू नगर में 358, द्वारका सेक्टर 8 में 332, पटपड़गंज में 326 और डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 311 दर्ज किया गया.

  • #WATCH | Air Quality Index (AQI) remains in the 'Very Poor' category in parts of Delhi, as per the Central Pollution Control Board (CPCB).

    (Visuals from Shankar Vihar and Nehru Park, shot at 7:30 am) pic.twitter.com/vnsfqvemsJ

    — ANI (@ANI) December 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें-वायु प्रदूषण से बचाव के लिए एम्स के डॉक्टरों ने दिए जरूरी सुझाव, जानें कैसे रख सकते हैं खुद को सुरक्षित

उधर अशोक विहार में एक्यूआई 326, सोनिया विहार में 329, जहांगीरपुरी में 366, रोहिणी में 337, विवेक विहार में 342, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 320, नरेला में 336, ओखला फेज टू में 309, वजीरपुर में 331, बवाना में 361, पूसा में 324, आनंद विहार में 315, बुराड़ी क्रॉसिंग में 319, न्यू मोती बाग में 313 दर्ज किया गया. इसके अलावा दिलशाद गार्डन में 246, श्री अरविंदो मार्ग में 290, नजफगढ़ में 282, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 298, दिल्ली एयरपोर्ट में 295, मथुरा मार्ग में 264, लोधी रोड में 256 और आया नगर में एक्यूआई 221 दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में शनिवार सुबह रही सीजन की सबसे अधिक ठंड, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.