नई दिल्ली: राजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) के स्तर में लगातार बढ़ोतरी जारी है. रविवार को एक्यूआई का स्तर 300 के पार चला गया, जो कि बेहद खराब श्रेणी में आता है. रविवार को यह 309 रहा. पिछले कई दिनों से एक्यूआई का स्तर 300 के नीचे ही दर्ज किया जा रहा था, लेकिन इसमें एक बार फिर बढ़त देखी जा रही है.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली एनसीआर के गुरुग्राम में एक्यूआई का स्तर 230, गाजियाबाद में 282, नोएडा में 271 और ग्रेटर नोएडा में 341 दर्ज किया गया. वहीं दिल्ली के इलाकों की बात करें शादीपुर में एक्यूआई 351, डीटीयू दिल्ली में 317, आरके पुरम में 350, पंजाबी बाग में 340, डीयू नॉर्थ कैंपस में 350, मथुरा रोड में 334, आईजीआई एयरपोर्ट में 332, नेहरू नगर में 395, द्वारका सेक्टर 8 में 340 और पटपड़गंज में 306 दर्ज किया गया.
-
#WATCH | Overall Air Quality Index (AQI) in Delhi stands at 309, in the 'Very Poor' category as per SAFAR-India. pic.twitter.com/RVZzF0lSC3
— ANI (@ANI) October 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Overall Air Quality Index (AQI) in Delhi stands at 309, in the 'Very Poor' category as per SAFAR-India. pic.twitter.com/RVZzF0lSC3
— ANI (@ANI) October 29, 2023#WATCH | Overall Air Quality Index (AQI) in Delhi stands at 309, in the 'Very Poor' category as per SAFAR-India. pic.twitter.com/RVZzF0lSC3
— ANI (@ANI) October 29, 2023
इसके अलावा डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में एक्यूआई 317, सोनिया विहार में 352, जहांगीरपुरी में 406, विवेक विहार में 370, नजफगढ़ में 302, नरेला में 342 ओखला फेस टू में 338, वजीरपुर में 362, मुंडका में 364, बुराड़ी में 337, न्यू मोती बाग में 378, अरविंदो मार्ग में 294, पूसा में 290 दिलशाद में गार्डन 220, अलीपुर में 289, आरटीओ में 288, मंदिर मार्ग में 295 , आया नगर में 282, लोधी रोड में 245, पूसा में 277 और जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 299 दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें-Pollution in Delhi: राजधानी में प्रदूषण का लेवल फिर 300 पार, बच्चों व बुजुर्गों को हो रही परेशानी
यह भी पढ़ें-RED LIGHT ON CAMPAIGN : रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ अभियान पर जानें क्या कहती है दिल्ली की जनता ?