ETV Bharat / state

दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण में कमी आने के बाद बेहद खराब श्रेणी AQI, जानें आपके इलाके की स्थिति - केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड

Delhi Air Pollution: दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण में थोड़ी कमी दर्ज की गई है. हालांकि इससे लोगों कुछ खास राहत नहीं मिली है. आइए जानते हैं दिल्ली के विभिन्न इलाकों का एक्यूआई.

AQI again recorded in very poor category in Delhi
AQI again recorded in very poor category in Delhi
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 26, 2023, 8:54 AM IST

नई दिल्ली: पूरे दिल्ली एनसीआर में दिवाली के बाद से वायु की गुणवत्ता लगातार खराब बनी हुई है. बताया जा रहा है कि प्रदूषण का कारण अन्य पड़ोसी राज्यों से आने वाला धुआं है. केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार रविवार सुबह 6:05 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 385 दर्ज किया गया. वहीं फरीदाबाद में 380, गुरुग्राम में 300, गाजियाबाद में 341, ग्रेटर नोएडा में 324 और हिसार में 305 एक्यूआई दर्ज किया गया.

  • #WATCH केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'गंभीर' श्रेणी में है।

    (ड्रोन वीडियो आनंद विहार से सुबह 7:40 बजे शूट किया गया है) pic.twitter.com/6N6nnx8Cnb

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) November 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं दिल्ली के इलाकों की बात करें तो यहां 14 इलाकों में एक्यूआई 400 के ऊपर दर्ज किया गया. इसमें अलीपुर में 404, पंजाबी बाग में 440, नेहरू नगर में 423, सोनिया विहार में 429, जहांगीरपुरी में 450, अशोक विहार में 432, रोहिणी में 423, विवेक विहार में 438, वजीरपुर में 455, बवाना में 429, मुंडका में 441, आनंद विहार में 431 और बुराड़ी क्रॉसिंग एक्यूआई 407 दर्ज किया गया.

  • #WATCH केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'गंभीर' श्रेणी में है।

    (वीडियो कर्तव्य पथ से सुबह 7:10 बजे शूट किया गया है) pic.twitter.com/H8efP7jv7u

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) November 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें-रोहिणी की सड़क पर सांस लेना हुआ मुश्किल, राजधानी में धूल-मिट्टी बनी प्रदूषण की बड़ी वजह

वहीं, इनमें अरविंदो मार्ग में 338, पूसा में 380, शादीपुर में 395, एनएसआईटी द्वारका में 391, डीटीयू दिल्ली में 305, आईटीओ में 381, सिरी फोर्ट रोड में 358, मंदिर मार्ग में 398, आर के पुरम में 393, आया नगर में 320, लोधी रोड में 302, नॉर्थ कैंपस डीयू में 393, मथुरा मार्ग 332, आईजीआई एयरपोर्ट में 362, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 355, द्वारका सेक्टर 8 में 385, डॉ. करणी सिंह शूटिंग राज्य में 340, नजफगढ़ में 357, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 363, नरेला में 365, ओखला फेज 2 में 388, पूसा में 380 और न्यू मोती बाग में एक्यूआई 374 दर्ज किया गया. इससे पहले शनिवार को दिल्ली का एक्यूआई गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया था, जिसे देखकर कहा जा सकता है कि प्रदूषण में थोड़ी कमी आई है. हालांकि ये कमी बहुत ज्यादा नहीं है.

यह भी पढ़ें-अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर मनाया यादव शौर्य दिवस

नई दिल्ली: पूरे दिल्ली एनसीआर में दिवाली के बाद से वायु की गुणवत्ता लगातार खराब बनी हुई है. बताया जा रहा है कि प्रदूषण का कारण अन्य पड़ोसी राज्यों से आने वाला धुआं है. केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार रविवार सुबह 6:05 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 385 दर्ज किया गया. वहीं फरीदाबाद में 380, गुरुग्राम में 300, गाजियाबाद में 341, ग्रेटर नोएडा में 324 और हिसार में 305 एक्यूआई दर्ज किया गया.

  • #WATCH केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'गंभीर' श्रेणी में है।

    (ड्रोन वीडियो आनंद विहार से सुबह 7:40 बजे शूट किया गया है) pic.twitter.com/6N6nnx8Cnb

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) November 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं दिल्ली के इलाकों की बात करें तो यहां 14 इलाकों में एक्यूआई 400 के ऊपर दर्ज किया गया. इसमें अलीपुर में 404, पंजाबी बाग में 440, नेहरू नगर में 423, सोनिया विहार में 429, जहांगीरपुरी में 450, अशोक विहार में 432, रोहिणी में 423, विवेक विहार में 438, वजीरपुर में 455, बवाना में 429, मुंडका में 441, आनंद विहार में 431 और बुराड़ी क्रॉसिंग एक्यूआई 407 दर्ज किया गया.

  • #WATCH केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'गंभीर' श्रेणी में है।

    (वीडियो कर्तव्य पथ से सुबह 7:10 बजे शूट किया गया है) pic.twitter.com/H8efP7jv7u

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) November 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें-रोहिणी की सड़क पर सांस लेना हुआ मुश्किल, राजधानी में धूल-मिट्टी बनी प्रदूषण की बड़ी वजह

वहीं, इनमें अरविंदो मार्ग में 338, पूसा में 380, शादीपुर में 395, एनएसआईटी द्वारका में 391, डीटीयू दिल्ली में 305, आईटीओ में 381, सिरी फोर्ट रोड में 358, मंदिर मार्ग में 398, आर के पुरम में 393, आया नगर में 320, लोधी रोड में 302, नॉर्थ कैंपस डीयू में 393, मथुरा मार्ग 332, आईजीआई एयरपोर्ट में 362, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 355, द्वारका सेक्टर 8 में 385, डॉ. करणी सिंह शूटिंग राज्य में 340, नजफगढ़ में 357, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 363, नरेला में 365, ओखला फेज 2 में 388, पूसा में 380 और न्यू मोती बाग में एक्यूआई 374 दर्ज किया गया. इससे पहले शनिवार को दिल्ली का एक्यूआई गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया था, जिसे देखकर कहा जा सकता है कि प्रदूषण में थोड़ी कमी आई है. हालांकि ये कमी बहुत ज्यादा नहीं है.

यह भी पढ़ें-अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर मनाया यादव शौर्य दिवस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.