ETV Bharat / state

आईपी यूनिवर्सिटी में 1 मार्च से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, भरी जाएंगी सभी सीटें

पंजीकरण शुल्क 12 सौ रुपये निर्धारित की गई है. जबकि परीक्षा संबंधित जानकारी लेने के लिए व अन्य सूचना के लिए छात्र को 200 रुपये अतिरिक्त देने होंगे. यह परीक्षा 127 एफिलिएटिड कॉलेज में आयोजित की जाएगी. मालूम हो कि एफिलिएटिड कॉलेज में करीब 35,000 सीट है जबकि कैंपस में करीब 1500 सीट है.

Admission to Guru Govind Indraprastha University starts from March 1
गुरु गोविंद इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी में दाखिला प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू
author img

By

Published : Feb 27, 2020, 1:47 PM IST

नई दिल्ली: गुरु गोविंद इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए दाखिला प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू हो रही है. वहीं इस बार आवेदन करने वाले छात्रों को 94 कोर्स के लिए कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा देनी पड़ेगी.

गुरु गोविंद इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी में दाखिला प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू

बता दें कि आवेदन की आखिरी तारीख 31 मार्च है. इसके अलावा प्रवेश परीक्षा दिल्ली के अलावा जयपुर और चंडीगढ़ में आयोजित की जाएगी. प्रवेश परीक्षा 25 अप्रैल से 5 मई तक होंगी. वहीं प्रवेश परीक्षा ढाई घंटे की होगी जो कि मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन पर आधारित होगी. हालांकि, गलत उत्तर देने .25 अंक काटे जाएंगे. लेकिन एमफिल और पीएचडी के परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी.

पंजीकरण शुल्क 12 सौ रुपये निर्धारित की गई
बता दें कि पंजीकरण शुल्क 12 सौ रुपये निर्धारित की गई है. जबकि परीक्षा संबंधित जानकारी लेने के लिए व अन्य सूचना के लिए छात्र को 200 रुपये अतिरिक्त देने होंगे. यह परीक्षा 127 एफिलिएटिड कॉलेज में आयोजित की जाएगी. मालूम हो कि एफिलिएटिड कॉलेज में करीब 35,000 सीट है जबकि कैंपस में करीब 1500 सीट है.

दाखिले की आखिरी तारीख 14 अगस्त
वहीं आईपी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉ. महेश वर्मा ने कहा कि गत वर्ष एमबीए में कुछ सीट खाली रह गई थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. इसको लेकर पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं. जिससे कि कोई भी सीट खाली न रहे और सभी छात्र को एडमिशन आसानी से मिल जाए. उन्होंने कहा कि दाखिले की आखिरी तारीख 14 अगस्त होगी लेकिन आवेदन कर्ता को 30 सितंबर तक मार्कशीट की कॉपी जमा करना होगा.

वहीं प्रोफेसर वर्मा ने बताया कि एक कैंपस ईस्ट दिल्ली में भी बन रहा है जो कि सूरजमल विहार में स्थित है. प्रोफेसर वर्मा ने कहा कि यह कैंपस अगले शैक्षणिक सत्र तक बनकर तैयार हो जाएगा. साथ ही कहा कि उन्होंने इस दौरान विश्वविद्यालय में किए जाने वाले विकास कार्यों के बारे में भी उल्लेख किया. साथ ही 6 महीने में किन कार्यों को प्राथमिकता के तौर पर किया जाना है उसके बारे में भी बताया.

प्रोफेसर डॉ. महेश वर्मा ने कहा कि आने वाले शैक्षणिक सत्र में एनटीए से भी प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई जा सकती है. उन्होंने कहा कि इस बार भी प्रवेश परीक्षा के लिए एनटीए से संपर्क किया गया था. लेकिन व्यस्तता की बात कह प्रवेश परीक्षा आयोजित अन्य एजेंसी से आयोजित कराने के लिए सुझाव दिया था.

नई दिल्ली: गुरु गोविंद इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए दाखिला प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू हो रही है. वहीं इस बार आवेदन करने वाले छात्रों को 94 कोर्स के लिए कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा देनी पड़ेगी.

गुरु गोविंद इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी में दाखिला प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू

बता दें कि आवेदन की आखिरी तारीख 31 मार्च है. इसके अलावा प्रवेश परीक्षा दिल्ली के अलावा जयपुर और चंडीगढ़ में आयोजित की जाएगी. प्रवेश परीक्षा 25 अप्रैल से 5 मई तक होंगी. वहीं प्रवेश परीक्षा ढाई घंटे की होगी जो कि मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन पर आधारित होगी. हालांकि, गलत उत्तर देने .25 अंक काटे जाएंगे. लेकिन एमफिल और पीएचडी के परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी.

पंजीकरण शुल्क 12 सौ रुपये निर्धारित की गई
बता दें कि पंजीकरण शुल्क 12 सौ रुपये निर्धारित की गई है. जबकि परीक्षा संबंधित जानकारी लेने के लिए व अन्य सूचना के लिए छात्र को 200 रुपये अतिरिक्त देने होंगे. यह परीक्षा 127 एफिलिएटिड कॉलेज में आयोजित की जाएगी. मालूम हो कि एफिलिएटिड कॉलेज में करीब 35,000 सीट है जबकि कैंपस में करीब 1500 सीट है.

दाखिले की आखिरी तारीख 14 अगस्त
वहीं आईपी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉ. महेश वर्मा ने कहा कि गत वर्ष एमबीए में कुछ सीट खाली रह गई थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. इसको लेकर पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं. जिससे कि कोई भी सीट खाली न रहे और सभी छात्र को एडमिशन आसानी से मिल जाए. उन्होंने कहा कि दाखिले की आखिरी तारीख 14 अगस्त होगी लेकिन आवेदन कर्ता को 30 सितंबर तक मार्कशीट की कॉपी जमा करना होगा.

वहीं प्रोफेसर वर्मा ने बताया कि एक कैंपस ईस्ट दिल्ली में भी बन रहा है जो कि सूरजमल विहार में स्थित है. प्रोफेसर वर्मा ने कहा कि यह कैंपस अगले शैक्षणिक सत्र तक बनकर तैयार हो जाएगा. साथ ही कहा कि उन्होंने इस दौरान विश्वविद्यालय में किए जाने वाले विकास कार्यों के बारे में भी उल्लेख किया. साथ ही 6 महीने में किन कार्यों को प्राथमिकता के तौर पर किया जाना है उसके बारे में भी बताया.

प्रोफेसर डॉ. महेश वर्मा ने कहा कि आने वाले शैक्षणिक सत्र में एनटीए से भी प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई जा सकती है. उन्होंने कहा कि इस बार भी प्रवेश परीक्षा के लिए एनटीए से संपर्क किया गया था. लेकिन व्यस्तता की बात कह प्रवेश परीक्षा आयोजित अन्य एजेंसी से आयोजित कराने के लिए सुझाव दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.