नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और बोले की दिल्ली के विकास के लिए कोई काम नहीं किया गया. साथ ही कहा कि अरविंद केजरीवाल ने अपने वादे पूरे नहीं किये. अगर देश की अखंडता को बनाए रखने के लिए जरूरत होगी तो जनता के बीच में जाकर उनसे बातचीत करेंगे.
अरविंद केजरीवाल ने नहीं किए अपने वादे पूरे
केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और बोले कि दिल्ली के विकास की रुकी हुई रफ्तार के लिए केजरीवाल जिम्मेदार है. अनुराग ठाकुर ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान अरविंद केजरीवाल को सीधे तौर पर टुकड़े-टुकड़े गैंग का न सिर्फ समर्थक बताया बल्कि यह भी कहा कि अरविंद केजरीवाल शाहीन बाग में हो रहे धरना प्रदर्शन का समर्थन कर रहे है जो गलत है. अनुराग ठाकुर के ऊपर चुनाव आयोग द्वारा लगाए गए प्रचार की पाबंदी के बारे में जब हमने अनुराग ठाकुर से सवाल किया तो उन्होंने कहा अगर देश के हित के बारे में बात करनी होगी तो हम जरूर करेंगे. देश के टुकड़े टुकड़े नहीं होने देंगे. देश को एकजुट बनाए रखने के लिए हम अपनी बात जनता के बीच मे जरूर रखेंगे.