ETV Bharat / state

कोरोना को मात दे चुके 30 फीसदी लोगों में नहीं मिली एंटीबॉडी, खतरा बरकरार - कोरोना एंटीबॉडी पर रिपोर्ट

दिल्ली की एक बड़ी आबादी अभी भी कोरोना संक्रमण के डर के साए में जी रही है. वहीं दूसरी तरफ चिंता की बात ये है कि कोरोना को मात दे चुके लोगों के अंदर से कोरोना से लड़ने वाली एंटीबॉडी खत्म होती जा रही है.

corona antibody report
कोरोना एंटीबॉडी पर रिपोर्ट
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 6:19 PM IST

नई दिल्ली: अगस्त महीने में दिल्ली में हुए दूसरे सीरो सर्वे की रिपोर्ट में 29.1 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी का पता चला था. सरकार ने इसे इस तरह से लिया कि इतनी आबादी कोरोना संक्रमित होकर ठीक हो चुकी है और अब ये लोग कोरोना संक्रमण के दायरे से दूर हो चुके हैं. इसी सीरो सर्वे से जुड़ी एक ऐसी रिपोर्ट सामने आई है, जो बताती है कि कोरोना से ठीक हो चुके लोगों के अंदर से कोरोना से लड़ने वाली एंटीबॉडी खत्म होती जा रही है.

कोरोना एंटीबॉडी पर रिपोर्ट

हाल में आई दूसरे सीरो सर्वे की व्यापक रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है. उस दौरान कोरोना संक्रमित होकर ठीक हो चुके जितने लोगों के सैम्पल लिए गए थे, उनमें से 30.73 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी नहीं पाई गई है.

दूसरे सीरो सर्वे से खुलासा

बता दें कि 1 से 7 अगस्त के बीच दिल्ली में दूसरे चरण का सीरो सर्वे किया गया था. इसके लिए कुल 15 हजार सैम्पल लिए गए थे. इनमें 257 ऐसे लोगों के भी सैंपल थे, जो कोरोना से संक्रमित होकर ठीक हो चुके थे. कोरोना से ठीक होने वालों में एंटीबॉडी होती है. एंटीबॉडी के कारण ही लोग कोरोना को मात दे पाते हैं.

शरीर में एंटीबॉडी की उपलब्धता यह सुनिश्चित करती है कि कोरोना आपको फिर से शिकार नहीं बनाएगा. इस रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि इन 257 लोगों में से 30.73 फीसदी में एंटीबॉडी नहीं मिली है. हाल में ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं, जिनमें कोरोना से ठीक होने के बाद भी लोगों में कोरोना के लक्षण दिख रहे हैं. हालांकि इसे लेकर डॉक्टर्स का कहना है कि ये कोरोना के डेड सेल के कारण होता है.

MLA विशेष रवि दोबारा पॉजिटिव

ऐसा एक मामला दो दिन पहले भी सामने आया है. करोलबाग से आम आदमी पार्टी के विधायक विशेष रवि दोबारा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. विशेष मई महीने में कोरोना संक्रमित पाए गए थे और उसी महीने वे ठीक भी हो गए थे. अब दिल्ली विधानसभा के सत्र में शामिल होने से पहले हुए विधायकों के कोरोना टेस्ट में विशेष रवि दोबारा पॉजिटिव पाए गए.

50-70 दिन में खत्म हो जाती है एंटीबॉडी

हाल ही में एक स्टडी में ये बात सामने आई है कि कोरोना को मात देने के बाद आदमी के शरीर मे 50 से 70 दिनों तक एंटीबॉडी रहती है. इसके बाद धीरे-धीरे एंटीबॉडी खत्म होती जाती है. यही कारण है कि दूसरे सीरो सर्वे की रिपोर्ट में 30.73 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी नहीं मिली. ये कहीं न कहीं उन लोगों के लिए चिंता की बात है, जो एकबार कोरोना को मात देने के बाद संक्रमण की चिंता से दूर हो जाते हैं.

नई दिल्ली: अगस्त महीने में दिल्ली में हुए दूसरे सीरो सर्वे की रिपोर्ट में 29.1 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी का पता चला था. सरकार ने इसे इस तरह से लिया कि इतनी आबादी कोरोना संक्रमित होकर ठीक हो चुकी है और अब ये लोग कोरोना संक्रमण के दायरे से दूर हो चुके हैं. इसी सीरो सर्वे से जुड़ी एक ऐसी रिपोर्ट सामने आई है, जो बताती है कि कोरोना से ठीक हो चुके लोगों के अंदर से कोरोना से लड़ने वाली एंटीबॉडी खत्म होती जा रही है.

कोरोना एंटीबॉडी पर रिपोर्ट

हाल में आई दूसरे सीरो सर्वे की व्यापक रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है. उस दौरान कोरोना संक्रमित होकर ठीक हो चुके जितने लोगों के सैम्पल लिए गए थे, उनमें से 30.73 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी नहीं पाई गई है.

दूसरे सीरो सर्वे से खुलासा

बता दें कि 1 से 7 अगस्त के बीच दिल्ली में दूसरे चरण का सीरो सर्वे किया गया था. इसके लिए कुल 15 हजार सैम्पल लिए गए थे. इनमें 257 ऐसे लोगों के भी सैंपल थे, जो कोरोना से संक्रमित होकर ठीक हो चुके थे. कोरोना से ठीक होने वालों में एंटीबॉडी होती है. एंटीबॉडी के कारण ही लोग कोरोना को मात दे पाते हैं.

शरीर में एंटीबॉडी की उपलब्धता यह सुनिश्चित करती है कि कोरोना आपको फिर से शिकार नहीं बनाएगा. इस रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि इन 257 लोगों में से 30.73 फीसदी में एंटीबॉडी नहीं मिली है. हाल में ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं, जिनमें कोरोना से ठीक होने के बाद भी लोगों में कोरोना के लक्षण दिख रहे हैं. हालांकि इसे लेकर डॉक्टर्स का कहना है कि ये कोरोना के डेड सेल के कारण होता है.

MLA विशेष रवि दोबारा पॉजिटिव

ऐसा एक मामला दो दिन पहले भी सामने आया है. करोलबाग से आम आदमी पार्टी के विधायक विशेष रवि दोबारा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. विशेष मई महीने में कोरोना संक्रमित पाए गए थे और उसी महीने वे ठीक भी हो गए थे. अब दिल्ली विधानसभा के सत्र में शामिल होने से पहले हुए विधायकों के कोरोना टेस्ट में विशेष रवि दोबारा पॉजिटिव पाए गए.

50-70 दिन में खत्म हो जाती है एंटीबॉडी

हाल ही में एक स्टडी में ये बात सामने आई है कि कोरोना को मात देने के बाद आदमी के शरीर मे 50 से 70 दिनों तक एंटीबॉडी रहती है. इसके बाद धीरे-धीरे एंटीबॉडी खत्म होती जाती है. यही कारण है कि दूसरे सीरो सर्वे की रिपोर्ट में 30.73 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी नहीं मिली. ये कहीं न कहीं उन लोगों के लिए चिंता की बात है, जो एकबार कोरोना को मात देने के बाद संक्रमण की चिंता से दूर हो जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.