नई दिल्ली: दिल्ली की एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने बॉर्डर पार हरियाणा से अवैध शराब की तस्करी कर रहे आरोपी को पकड़ा है. पुलिस की टीम तस्करी में इस्तेमाल की जा रही कार के साथ 1400 क्वार्टर शराब बरामद किया गया है. बॉर्डर पार हरियाणा से अवैध शराब की तस्करी को लेकर द्वारका पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.
शराब के साथ पकड़े गए तस्कर की पहचान संजय के रूप में हुई है. संजय उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले का रहने वाला है. द्वारका के डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि ऑपरेशन सेल के एसीपी राम अवतार की देखरेख में एंटी नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर सुभाष चंद, हेड कांस्टेबल जितेंद्र, संदीप और दिनेश की टीम ने बाबा हरिदास नगर इलाके में पेट्रोलिंग के दौरान अवैध शराब की तस्करी में इस्तेमाल हो रही कार को रोका था. उस वक्त कार हिरण कूदना गांव की तरफ से डिचाऊ कला गांव की तरफ जा रही थी.
ये भी पढ़ें: Delhi Police: स्पेशल सेल ने काला जठेड़ी गैंग के 2 हथियार सप्लायर्स को दबोचा, कई सेमी-ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद
डीसीपी एम हर्षवर्धन ने कहा कि जब पुलिस ने उसे रूकने का इशारा किया तो ड्राइवर ने स्पीड बढ़ा दी. नारकोटिक्स की टीम ने कुछ वक्त तक कार का पीछा कर उसे ट्रैप किया. कार की तलाशी लेने के बाद उसके अंदर से शराब की 28 पेटियां बरामद हुई. इन पेटियों से 1400 क्वार्टर शराब बरामद किए गए. जांच के दौरान पता चला कि बरामद शराब सिर्फ हरियाणा में ही बिकने के लिए मान्य थे। इसके बाद शराब और कार को जप्त कर लिया गया. आरोपी की पहचान करके उसके खिलाफ बाबा हरीदास नगर थाना में दिल्ली एक्साइज एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर आरोपी संजय को गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें: ग्रेटर कैलाश पुलिस ने दो महिला स्नैचर्स को किया गिरफ्तार