नई दिल्ली: राजधानी में स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए न केवल लाल किला बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इस बार हवाई हमले को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसे लेकर भी पुलिस ने पुख्ता इंतजाम करते हुए एंटी एयरक्राफ्ट मशीन ऊंची इमारतों पर लगाई हैं. पांच किलोमीटर के आसमानी रेडियस में कुछ भी संदिग्ध दिखने पर ये तुरंत अलर्ट देगा.
हमले की मिली हैं धमिकयां
जानकारी के मुताबिक हाल ही में अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर भूमि पूजन हुआ है. इसके बाद से पुलिस को अलर्ट मिला है. जिसमें बताया गया है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आतंकी संगठन हमले की फिराक में हैं. वो हवाई हमले को अंजाम दे सकते हैं.
इसके लिए हवा में उड़ने वाली वस्तु का इस्तेमाल किया जा सकता है. इस अलर्ट के चलते पुलिस अब लाल किले के आसपास न केवल जमीन बल्कि आसमान में भी सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम कर रही है. पुलिस ने इस क्षेत्र को पहले से ही नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया है.
एन्टी एयरक्राफ्ट मशीन एवं स्नाइपर तैनात
पुलिस सूत्रों ने बताया कि हवाई हमले की आशंका को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने आसपास की ऊंची इमारतों पर एन्टी एयरक्राफ्ट मशीन लगाई है. ये मशीनें आसमान में लगातार नजर बनाकर रखती हैं. लाल किले के आसपास पांच किलोमीटर के दायरे में अगर कोई भी संदिग्ध वस्तु उड़ेगी तो ये मशीन तुरंत इसका अलर्ट पुलिस को देगी.
इसके बाद ऊंची बिल्डिंग पर गैनात पुलिस के स्नाइपर इस वस्तु को शूट कर नीचे गिरा देंगे. इस तरह से आतंकी मंसूबों को दिल्ली पुलिस कामयाब नहीं होने देगी. पुलिस ने ऐसी कई मशीनें पुलिस मुख्यालय सहित कई ऊंची इमारतों पर लगाई हैं.
5 हजार जवान, 300 सीसीटीवी कैमरे करेंगे निगरानी
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक लालकिले व इसके आसपास के इलाकों में 5 हजार से ज्यादा जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे. इसके अलावा 300 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. जिनके जरिये साइबर पेट्रोलिंग की जाएगी.
पुलिस के अलावा अर्द्धसैनिक बल, एनएसजी एवं एसपीजी के कमांडों भी तैनात रहेंगे. कार्यक्रम के दौरान पुलिस सुरक्षा के साथ-साथ कोरोना वायरस को लेकर भी अलर्ट रहेगी.