नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में एक बार फिर हिट एंड रन का मामला सामने आया है. इसमें दो युवक की मौत हो गई है. दरअसल, केशवपुरम इलाके में कार सवार पांच लोगों ने स्कूटी सवार दो लोगों को टक्कर मार दी थी. इसमें एक युवक घायल हो गया था, जबकि एक अन्य को कार सवार ने 350 मीटर तक घसीटकर ले गए. केशवपुरम थाने की पीसीआर टीम ने सतर्कता दिखाते हुए घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बाइक चालक की मौत पहले ही हो गई थी. इस घटना की जानकारी डीसीपी उषा रंगनानी ने दी. बताया जा रहा है कि कार सवार सभी पांचों युवक शराब के नशे में थे. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है.
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में गैर इरादतन हत्या की धारा के तहत केस दर्ज कर ड्राइवर समेत कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. नॉर्थ वेस्ट जिले की डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब तीन बजे केशवपुरम थाने की दो पीसीआर वैन इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थीं. तभी उसमें सवार पुलिस कर्मियों ने देखा कि कन्हैया नगर इलाके के प्रेरणा चौक पर एक टाटा जेस्ट कार ने एक्टिवा स्कूटी में जोरदार टक्कर मारी. इस स्कूटी पर दो युवक बैठे थे. इसमें से एक युवक हवा में उछलकर कार की छत पर गिरा. वहीं, दूसरा युवक टक्कर लगने से उछलकर कार की विंडस्क्रीन और बोनट के बीच फंस गया, जबकि स्कूटी नीचे बंपर में फंस गई. इस हादसे के बाद आरोपियों ने कार रोकने की बजाय मौके से भगा दी, लेकिन पीसीआर में तैनात पुलिसकर्मियों ने तकरीबन साढ़े तीन सौ मीटर पीछा करने के बाद कार में सवार सभी पांच लोगों को पकड़ लिया.
पुलिस के मुताबिक, मेडिकल जांच में पाया गया है कि सभी कार सवार शराब के नशे में थे. सभी शादी समारोह से लौट रहे थे, जिस वक्त यह हादसा हुआ. स्कूटी सवार युवकों की पहचान कैलाश भटनागर और सुमित खारी के रूप में हुई है. इस हादसे में कैलाश भटनागर की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरे व्यक्ति की भी इलाज के दौरान मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने गैर इरादतन हत्या की धारा 304 के अलावा 304A/338/279/34 के तहत केस दर्ज कर लिया और पूरे मामले की जांच में जुटी है.
-
#UPDATE स्कूटी पर सवार दूसरा व्यक्ति जिसे एक कार ने टक्कर मारी और कुछ मीटर तक घसीटा, उसकी मृत्यु हो गई है। घटना 26 जनवरी की रात दिल्ली के केशव पुरम में हुई थी।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
चालक की पहले अस्पताल में मृत्यु हो गई थी।
">#UPDATE स्कूटी पर सवार दूसरा व्यक्ति जिसे एक कार ने टक्कर मारी और कुछ मीटर तक घसीटा, उसकी मृत्यु हो गई है। घटना 26 जनवरी की रात दिल्ली के केशव पुरम में हुई थी।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2023
चालक की पहले अस्पताल में मृत्यु हो गई थी।#UPDATE स्कूटी पर सवार दूसरा व्यक्ति जिसे एक कार ने टक्कर मारी और कुछ मीटर तक घसीटा, उसकी मृत्यु हो गई है। घटना 26 जनवरी की रात दिल्ली के केशव पुरम में हुई थी।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2023
चालक की पहले अस्पताल में मृत्यु हो गई थी।
ये भी पढ़ें : BBC Documentary Controversy: बीबीसी डॉक्यूमेंट्री विवाद के बीच जामिया ने फिर जारी किया नोटिस