नई दिल्ली: नगर निगम की साप्ताहिक रिपोर्ट में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी वेक्टर-जनित बीमारियों के नए आंकड़े दिए गए हैं. इसमें फरवरी महीने में डेंगू के कुल दो मामले सामने आने की पुष्टि हुई है. मलेरिया और चिकनगुनिया की स्थिति से थोड़ी राहत जरूर है.
अब तक 128 जगह लार्वा पाया गया
साउथ MCD से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि निगमों ने डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रयास पहले ही शुरू कर दिए हैं. घरों में जाकर डोमेस्टिक ब्रीड चेकर लगातार जांच कर रहे हैं. उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है. दिल्ली में अब तक कुल 128 जगह लार्वा पाया गया है. 17 मामलों में कार्रवाई भी की जा चुकी है.
ये भी पढ़ें:-खुलने के चार घंटे बाद कोविशील्ड वैक्सीन बेकार, देखिए ये रिपोर्ट...
इससे पहले बीते साल राजधानी में डेंगू के 1072 मामले सामने आए थे. डेंगू के चलते ही यहां एक मौत भी हुई थी. वहीं मलेरिया और चिकनगुनिया के भी क्रमशः 228 और 111 थे.