नई दिल्ली: बुराड़ी इलाके में स्थित जोसेफ एंड मैरी पब्लिक स्कूल (Joseph And Mary Public School) में अपना वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया. इसमें बच्चों ने डांस और गायन के जरिए लोगों को कई संदेश दिए. साथ ही संस्कृति और भारतीय संस्कृति को गानों के माध्यम से भारत के विभिन्न राज्यों की प्रस्तुति की.
बच्चों ने अलग अलग राज्यों की वेशभूषा और वहीं की भाषाओं में डांस परफॉर्मेंस के जरिए अनेकता में एकता का संदेश दिया. भगवान विष्णु के दशावतार को अपने एक नृत्य प्रस्तुति के जरिए दर्शाते हुए बच्चों ने कार्यक्रम स्थल में उपस्थित हजारों लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इससे पूरा स्कूल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.
स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बुराड़ी विधायक संजीव झा, स्थानीय निगम पार्षद अनिल त्यागी और बुराड़ी थाने के थाना अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद भी पहुंचे. तीनों ने अपने वक्तव्य में बच्चों को उज्जवल भविष्य बनाने के टिप्स दिए. साथी ही साथ वह कैसे स्कूल से घर जाते समय अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें इस बारे में भी उन्हें जागरूक किया गया. खुले मंच से इस तरीके के कार्यक्रम 2 साल के अंतराल के बाद किए जा रहे हैं. पिछले 2 साल कोविड-19 की वजह से बच्चे ना तो स्कूल आ पा रहे थे और ना ही अपनी प्रतिभा को निखारने का उन्हें अवसर मिल पा रहा था, लेकिन इस साल खुले मंच से जब बच्चों को परफॉर्मेंस करने का मौका मिला तो उन्होंने अपनी प्रतिभा को दिखाते हुए सभी को आश्चर्यचकित कर दिया.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली के MRV मॉडल स्कूल में विंटर कार्निवाल का आयोजन, छात्रों और अभिभावकों ने जमकर उठाया लुत्फ
स्कूल के मैनेजर का कहना है कि उनकी कोशिश रहती है कि उनके स्कूल का हर बच्चा स्टेज में पहुंचकर कोई ना कोई प्रस्तुति जरूर दिखाएं. इससे बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है और पढ़ाई के साथ-साथ इस तरीके के कार्यक्रम बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए बेहद जरूरी होते हैं.
एनुअल फंक्शन में स्कूल के उन बच्चों को विशेषकर दिखाया गया जो बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ अन्य एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी में जोनल डिस्टिक स्टेट और नेशनल लेवल पर पहुंचकर अपना अपने माता-पिता स्कूल और समाज का नाम रोशन कर रहे हैं, जिससे उन बच्चों को प्रोत्साहन मिले और बाकी बच्चे भी उन्हें देखकर कुछ सीख लेकर अपने भविष्य को उज्जवल करने के लिए अग्रसर हो सके.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप