नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के 50 से ज्यादा गांवों के किसानों ने बीते दिनों प्राधिकरण कार्यालय पर दो महीने तक अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया था. जिसके बाद जनप्रतिनिधियों की मध्यस्था में प्राधिकरण के अधिकारियों से वार्ता हुई और किसानों की मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया गया. इसके साथ ही एक हाई पावर कमेटी बनाने पर सहमति बनी, जिसमें किसान, जनप्रतिनिधि और प्राधिकरण के अधिकारियों सहित शासन स्तर के अधिकारियों को शामिल करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया गया. इसको लेकर किसान एक बार फिर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर अपनी मांगों को लेकर दिन और रात का धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
दरअसल, ग्रेटर नोएडा के किसानों की काफी पुरानी मांगे अभी तक लंबित है. जिनमें किसान नए भूमि अधिग्रहण की एवज में नए कानून के तहत मुआवजा की मांग कर रहे हैं. वही किसानों की बैक लीज, भूमिहीन किसानों को प्लॉट, अधिग्रहण के बदले में मिलने वाले आवासीय भूखंड सहित कई मांगों को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर किसानों ने दो महीने तक धरना प्रदर्शन किया था.
बीते 7 जुलाई को किसान सभा ने अपनी कमेटियों की बैठक बुलाकर 18 जुलाई से दिन-रात ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर धरने का ऐलान किया था. ऐलान के अनुसार आंदोलन को मंगलवार को एक बार फिर शुरू करते हुए दिन-रात का महापड़ाव प्राधिकरण पर शुरू कर दिया गया है. किसान सभा की एक्शन कमेटी ने फैसला किया है कि किसानों का पक्का मोर्चा आंदोलन के मुद्दे को हल के बिना नहीं हटेगा. किसान तय कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पहुंचे और वहां जुलूस के रूप में प्राधिकरण के गेट पर कब्जा कर लिया. इस दौरान किसानों के साथ भारी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रही.
किसान सभा के प्रवक्ता रुपेश वर्मा ने कहा कि किसान सभा की जिला एक्शन कमेटी ने आंदोलन को महापड़ाव के रूप में शुरू करने का फैसला किया है. महापड़ाव दिन-रात का होगा और तब तक चलेगा जब तक कि आंदोलन के मुद्दे पूरी तरह से हल नहीं होते. प्राधिकरण के अधिकारियों की ओर से सीईओ स्तर पर वार्ता करने का निवेदन किया गया, जिसका किसान सभा की कमेटी में राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर को शामिल कर वार्ता कराने की बात कही गई. रुपेश वर्मा ने महापड़ाव में उपस्थित सैकड़ों लोगों के सामने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के विरुद्ध वादाखिलाफी करने का निर्णय प्रस्ताव पास किया जिसे सभी ने सर्वसम्मति से बात करते हुए आक्रोश भी जाहिर किया.
ये भी पढ़ें : Noida Farmers Protest: प्राधिकरण से समझौते के बाद धरना हुआ स्थगित, जानिए पूरा मामला
प्राधिकरण कार्यालय पर किसानों के धरने को समर्थन देने समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान भी पहुंचे. इस दौरान प्रधान ने कहा कि मैं संघर्ष के कारण विधायक बना हूं, आपके आंदोलन के पहले चरण में आपके साथ था आगे भी आपके साथ रहूंगा. जब तक आप के मुद्दे हल नहीं होते तब तक मैं आपका साथ दूंगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को धरना स्थल पर लेकर मैं आऊंगा मैं आपके साथ हूं.
ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा : इस गांव में 115 दिनों से धरने पर बैठे हैं किसान, जानें क्या हैं उनकी मांगें