नई दिल्ली: आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ही कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाले रखेंगे. उनके जनवरी में होने वाले रिटायरमेंट को एक माह के लिए बढ़ाया जा रहा है. अब वो फरवरी माह में सेवानिवृत्त किए जाएंगे.
जानकारी के अनुसार फरवरी 2017 में अमूल्य पटनायक ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर के पद को संभाला था. जनवरी 2020 में उन्हें रिटायर होना है, लेकिन इसी समय दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. इसके चलते आचार संहिता जनवरी माह के पहले ही सप्ताह में लग जाएगी.
ऐसे में 31 जनवरी को अमूल्य पटनायक के सेवानिवृत्त होने पर नए पुलिस कमिश्नर को नियुक्त करना आसान नहीं होगा. वहीं चुनाव के दौरान बिना पुलिस कमिश्नर के फोर्स को गृह मंत्रालय नहीं रखना चाहता है.
मिलेगा एक्सटेंशन
सूत्रों का कहना है कि फरवरी में होने वाले चुनाव को ध्यान में रखते हुए ये तय किया गया है कि पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक को 1 माह का एक्सटेंशन दिया जाएगा. वो जनवरी माह के नहीं बल्कि फरवरी माह के अंत में सेवानिवृत्त किए जाएंगे. संभवतः ये पहला मामला है जब पुलिस कमिश्नर को एक्सटेंशन दिया जा रहा है.
डीसीपी भी जिले में बने रहेंगे
दूसरी तरफ मध्य जिला के डीसीपी मनदीप सिंह रंधावा भी चुनाव तक इस जिले की कमान संभाले रखेंगे. चुनाव में कोई भी एक पद पर 3 वर्ष से अधिक समय तक नहीं रह सकता है. बीते सितंबर माह में डीसीपी मनदीप सिंह रंधावा को जिले की कमान संभाले 3 साल हो चुके हैं.
ऐसे में आचार संहिता से पहले उनका तबादला होना था, लेकिन पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक की तरफ से चुनाव आयोग को बताया गया है कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अभी नया डीसीपी लगाना उचित नहीं होगा. इसलिए चुनाव हो जाने तक मनदीप सिंह रंधावा को ही जिले का डीसीपी रहने दिया जाए.