नई दिल्ली: मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत देश के विभिन्न राज्यों से करीब 20 हजार स्वयंसेवक देश की राजधानी दिल्ली पहुंचे. स्वयंसेवकों की सुविधा के लिए कुल 23 ट्रेनें चलाई गईं. दिल्ली के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर विशेष ट्रेनों से माटी कलश लेकर पहुंचे स्वयंसेवकों का रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया. अमृत कलशों के जरिए देश भर के प्रत्येक गांव की मिट्टी दिल्ली लायी गई है. जिसे आज पीएम नमन करेंगे. बाद में इसी मिट्टी से कर्तव्य पथ पर एक अमृत वाटिका भी बनेगी.
दरसल, आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर देश भर में दो साल से मनाए जा रहे अमृत महोत्सव समारोहों के साथ 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान का 31 अक्टूबर को समापन हो जााएगा. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी देश के अलग-अलग हिस्सों से अमृत कलश लेकर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर पहुंचे युवाओं को संबोधित करेंगे.
"मेरी माटी मेरा देश" का उद्देश्य उन साहसी स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देना है, जिन्होंने निस्वार्थभाव से देश सेवा के लिए अपनी जान दे दी. दिल्ली में अमृत वाटिका की स्थापना के लिए एक अमृत कलश यात्रा आयोजित की जा रही है, जिसमें लगभग 8,500 कलशों में देश के हर कोने से मिट्टी को शामिल किया जा रहा है.