ETV Bharat / state

Amrit Kalash Yatra: दिल्ली पहुंचे साढ़े आठ हजार अमृत कलश, मेरी माटी मेरा देश अभियान का समापन आज - देश भर के प्रत्येक गांव की मिट्टी दिल्ली लायी गई

मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत करीब 20 हजार स्वयंसेवक दिल्ली पहुंच गए हैं. साढ़े आठ हजार अमृत कलशों के जरिए देश भर के प्रत्येक गांव की मिट्टी दिल्ली लायी गई है. इस अभियान का समापन आज 31 अक्टूबर को होगा. पीएम मोदी समापन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. Amrit Kalash Yatra, Meri Maati Mera Desh campaign

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 31, 2023, 7:25 AM IST

नई दिल्ली: मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत देश के विभिन्न राज्यों से करीब 20 हजार स्वयंसेवक देश की राजधानी दिल्ली पहुंचे. स्वयंसेवकों की सुविधा के लिए कुल 23 ट्रेनें चलाई गईं. दिल्ली के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर विशेष ट्रेनों से माटी कलश लेकर पहुंचे स्वयंसेवकों का रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया. अमृत कलशों के जरिए देश भर के प्रत्येक गांव की मिट्टी दिल्ली लायी गई है. जिसे आज पीएम नमन करेंगे. बाद में इसी मिट्टी से कर्तव्य पथ पर एक अमृत वाटिका भी बनेगी.

दरसल, आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर देश भर में दो साल से मनाए जा रहे अमृत महोत्सव समारोहों के साथ 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान का 31 अक्टूबर को समापन हो जााएगा. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी देश के अलग-अलग हिस्सों से अमृत कलश लेकर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर पहुंचे युवाओं को संबोधित करेंगे.

"मेरी माटी मेरा देश" का उद्देश्य उन साहसी स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देना है, जिन्होंने निस्वार्थभाव से देश सेवा के लिए अपनी जान दे दी. दिल्ली में अमृत वाटिका की स्थापना के लिए एक अमृत कलश यात्रा आयोजित की जा रही है, जिसमें लगभग 8,500 कलशों में देश के हर कोने से मिट्टी को शामिल किया जा रहा है.

प्रत्येक गांव की मिट्टी दिल्ली लायी गई
प्रत्येक गांव की मिट्टी दिल्ली लायी गई
20 हजार स्वयंसेवक दिल्ली पहुंचे: मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में भाग लेने के लिए करीब 20,000 स्वयंसेवक 28, 29 और 30 अक्टूबर को राजधानी दिल्ली पहुंचे. विभिन्न राज्यों से 23 स्पेशल ट्रेनों से नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, दिल्ली कैंट, आनंद विहार टर्मिनल, दिल्ली सफदरजंग, हजरत निजामुद्दीन और गुड़गांव रेलवे स्टेशन पर मिट्टी कलश लेकर पहुंचे.
दिल्ली पहुंचे स्वयंसेवक
दिल्ली पहुंचे स्वयंसेवक
स्वयंसेवकों का किया गया भव्य स्वागत: मिट्टी कलश लेकर रेलवे स्टेशनों पर पहुंचे स्वयंसेवकों का भव्य तरीके से स्वागत किया गया. उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल तथा संस्कृति मंत्रालय ने स्वयंसेवकों के स्वागत के लिए व्यापक व्यवस्था की थी. स्टेशनों पर उतरने वाले स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन करने के लिए स्टेशनों पर सहायता बूथ बनाए गए थे. रेलवे स्टेशनों पर मेरी माटी मेरा देश अभियान के बैनर भी लगाये गए. स्टेशनों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम/ स्क्रीन पर माटी एंथेम् बजाया जा रहा है, जिससे कार्यक्रम के बारे में सभी यात्रियों को जानकारी हो.

नई दिल्ली: मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत देश के विभिन्न राज्यों से करीब 20 हजार स्वयंसेवक देश की राजधानी दिल्ली पहुंचे. स्वयंसेवकों की सुविधा के लिए कुल 23 ट्रेनें चलाई गईं. दिल्ली के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर विशेष ट्रेनों से माटी कलश लेकर पहुंचे स्वयंसेवकों का रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया. अमृत कलशों के जरिए देश भर के प्रत्येक गांव की मिट्टी दिल्ली लायी गई है. जिसे आज पीएम नमन करेंगे. बाद में इसी मिट्टी से कर्तव्य पथ पर एक अमृत वाटिका भी बनेगी.

दरसल, आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर देश भर में दो साल से मनाए जा रहे अमृत महोत्सव समारोहों के साथ 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान का 31 अक्टूबर को समापन हो जााएगा. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी देश के अलग-अलग हिस्सों से अमृत कलश लेकर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर पहुंचे युवाओं को संबोधित करेंगे.

"मेरी माटी मेरा देश" का उद्देश्य उन साहसी स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देना है, जिन्होंने निस्वार्थभाव से देश सेवा के लिए अपनी जान दे दी. दिल्ली में अमृत वाटिका की स्थापना के लिए एक अमृत कलश यात्रा आयोजित की जा रही है, जिसमें लगभग 8,500 कलशों में देश के हर कोने से मिट्टी को शामिल किया जा रहा है.

प्रत्येक गांव की मिट्टी दिल्ली लायी गई
प्रत्येक गांव की मिट्टी दिल्ली लायी गई
20 हजार स्वयंसेवक दिल्ली पहुंचे: मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में भाग लेने के लिए करीब 20,000 स्वयंसेवक 28, 29 और 30 अक्टूबर को राजधानी दिल्ली पहुंचे. विभिन्न राज्यों से 23 स्पेशल ट्रेनों से नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, दिल्ली कैंट, आनंद विहार टर्मिनल, दिल्ली सफदरजंग, हजरत निजामुद्दीन और गुड़गांव रेलवे स्टेशन पर मिट्टी कलश लेकर पहुंचे.
दिल्ली पहुंचे स्वयंसेवक
दिल्ली पहुंचे स्वयंसेवक
स्वयंसेवकों का किया गया भव्य स्वागत: मिट्टी कलश लेकर रेलवे स्टेशनों पर पहुंचे स्वयंसेवकों का भव्य तरीके से स्वागत किया गया. उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल तथा संस्कृति मंत्रालय ने स्वयंसेवकों के स्वागत के लिए व्यापक व्यवस्था की थी. स्टेशनों पर उतरने वाले स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन करने के लिए स्टेशनों पर सहायता बूथ बनाए गए थे. रेलवे स्टेशनों पर मेरी माटी मेरा देश अभियान के बैनर भी लगाये गए. स्टेशनों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम/ स्क्रीन पर माटी एंथेम् बजाया जा रहा है, जिससे कार्यक्रम के बारे में सभी यात्रियों को जानकारी हो.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.