नई दिल्ली: पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने पिछले सप्ताह पंजाबी बाग के सबवे का निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने पाया कि सबवे की हालत बेहद खराब है. सबवे में लाइट खराब थी. कोई भी सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए थे. फर्श टूटा था. वायर लटक रही थी. हर तरफ गंदगी थी. सबवे का हाल देखने के बाद पीडब्ल्यूडी मंत्री ने दिल्ली के सभी पीडब्ल्यूडी इंजीनियर की मीटिंग बुलाई. मीटिंग में इंजीनियरों को एक माह के भीतर सभी सबवे को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है.
मिशन मोड में ठीक किया जाएगा सबवे: आतिशी ने कहा कि दिल्ली के सभी सबवे को ठीक करने के लिए मिशन मोड में अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान सबवे के अंदर प्रॉपर लाइटिंग की जाएगी, ताकि सबवे में दाखिल होने पर महिलाओं को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो. हर सबवे पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे. सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. इसके कंट्रोल के लिए एक कंट्रोल रूम तैयार किया जाएगा. हर ब्लाइंड स्पोर्ट पर कांवेक्स मिरर लगाए जाएंगे, जिससे पता चलेगा कि कोई असमाजिक तत्व सबवे में तो नहीं है.
ये भी पढ़ें: AAP नेता सत्येंद्र जैन को 361 दिन बाद सुप्रीम कोर्ट से राहत, मिली 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत
दिल्ली में सबवे की हालत जर्जर: पीडब्ल्यूडी मंत्री ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को जून तक का समय दिया है. उनका कहना है कि विभाग जून तक सभी सबवे को दुरुस्त कर ले, क्योंकि एक जुलाई से खुद वह सबवे का निरीक्षण करने के लिए मैदान में उतरेंगी. आतिशी ने दिल्ली के लोगों से भी सबवे का निरीक्षण करने में मदद करने की अपील की है. आतिशी का कहना है कि अगर एक जुलाई के बाद किसी सबवे में कोई भी कमी पाई जाती है, तो वहां के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर और उनके नीचे काम करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Central Ordinance Issue: कल KCR से मिलेंगे CM केजरीवाल, राहुल गांधी और खड़गे से मिलने का मांगा समय