ETV Bharat / state

School Closed in Delhi: केजरीवाल सरकार का ऐलान, दिल्ली में सभी स्कूल 18 नवंबर तक रहेंगे बंद

दिल्ली में सभी स्कूल 18 नवंबर तक बंद रहेंगे. दिल्ली सरकार ने प्रदूषण के चलते 18 नवंबर तक स्कूल बंद करने का फैसला लिया है. All schools in Delhi will remain closed, School Closed in Delhi

School Closed in Delhi
School Closed in Delhi
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 8, 2023, 1:29 PM IST

Updated : Nov 8, 2023, 4:41 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में गंभीर वायु प्रदूषण के चलते दिल्ली सरकार ने नौ नवंबर से 18 नवंबर स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया है. शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता द्वारा आज आदेश जारी करके कहा गया है कि प्रदूषण के चलते दिल्ली में ग्रेप-4 की पाबंदियां लागू हैं. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार अभी वायु प्रदूषण में राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौजूदा गंभीर स्थिति को देखते हुए के दिल्ली के स्कूलों में अभी से शीतकालीन अवकाश दिया जा रहा है. इसके चलते नौ नवंबर से 18 नवंबर तक सभी स्कूल बंद रहेंगे.

विंटर ब्रेक किया गया 'एडज्ट': दरअसल आमतौर पर स्कूलों में शीतकालीन अवकाश दिसंबर से जनवरी के बीच होता है. लेकिन, सरकार ने इसे खतरनाक प्रदूषण के कारण अभी ही देने का फैसला लिया है. बता दें कि प्रदूषण के चलते दिल्ली में फिलहाल 10वीं और 12वीं कक्षा को छोड़ अन्य सभी कक्षाओं की पढ़ाई ऑनलाइन चल रही है. माना जा रहा है कि प्रदूषण के चलते बच्चों की पढ़ाई का नुकसान न हो, इसलिए प्रदूषण के चलते होने वाली इन छुट्टियों को अभी विंटर ब्रेक के साथ ही समायोजित किया जा रहा है. हालांकि मौजूदा विंटर ब्रेक के दौरान 10वीं और 12वीं क्लास के बच्चे स्कूल जा सकेंगे. लेकिन, अन्य कक्षाओं की क्लास ऑनलाइन भी नहीं चलेंगी.

  • Delhi government announces early winter break in schools from 9th to 18th November amid severe air pollution in the national capital pic.twitter.com/g9TDdHouot

    — ANI (@ANI) November 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हालात अब भी 'गंभीर': सभी स्कूलों के प्रमुखों को यह सूचना बच्चों के अभिभावकों को जल्द से जल्द देने का निर्देश दिया गया है. गौरतलब है कि राजधानी में बीते एक महीने से वायु प्रदूषण की खराब स्थिति जारी है. बुधवार को भी दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 400 के पार दर्ज किया गया. इससे पहले प्रदूषण के चलते दिल्ली के सभी स्कूलों को 10 नवंबर तक बंद करने का निर्णय लिया गया था. साथ ही 10वीं और 12वीं कक्षा को छोड़कर के अन्य कक्षाओं के बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं लेने की स्कूलों को छूट दी गई थी.

यह भी पढ़ें-Delhi Air Pollution: दिल्ली में आज भी 400 के पार हुआ AQI, अब बारिश या तेज हवा से ही राहत की उम्मीद

प्रदूषण में टॉप पर दिल्ली: जानकारी के लिए बता दें कि इस महीने में प्रदूषण के चलते देश की राजधानी कई बार प्रदूषण के मामले में विश्व में पहले स्थान पर भी आ चुकी है. इस स्थिति को देखते हुए हुए सुप्रीम कोर्ट ने भी दिल्ली सरकार को फटकार लगाई है. वहीं दिल्ली उच्च न्यायालय भी प्रदूषण को लेकर के कई बार चिंता जता चुका है. हाईकोर्ट ने दिल्ली में पेड़ों की कटाई की अनुमति देने को लेकर वन विभाग को भी कड़ी फटकार लगाई थी.

यह भी पढ़ें-'आंखें नहीं मूंद सकते': हाईकोर्ट ने फायर सेफ्टी नियमों को सख्ती से लागू करने का दिया आदेश

नई दिल्ली: राजधानी में गंभीर वायु प्रदूषण के चलते दिल्ली सरकार ने नौ नवंबर से 18 नवंबर स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया है. शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता द्वारा आज आदेश जारी करके कहा गया है कि प्रदूषण के चलते दिल्ली में ग्रेप-4 की पाबंदियां लागू हैं. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार अभी वायु प्रदूषण में राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौजूदा गंभीर स्थिति को देखते हुए के दिल्ली के स्कूलों में अभी से शीतकालीन अवकाश दिया जा रहा है. इसके चलते नौ नवंबर से 18 नवंबर तक सभी स्कूल बंद रहेंगे.

विंटर ब्रेक किया गया 'एडज्ट': दरअसल आमतौर पर स्कूलों में शीतकालीन अवकाश दिसंबर से जनवरी के बीच होता है. लेकिन, सरकार ने इसे खतरनाक प्रदूषण के कारण अभी ही देने का फैसला लिया है. बता दें कि प्रदूषण के चलते दिल्ली में फिलहाल 10वीं और 12वीं कक्षा को छोड़ अन्य सभी कक्षाओं की पढ़ाई ऑनलाइन चल रही है. माना जा रहा है कि प्रदूषण के चलते बच्चों की पढ़ाई का नुकसान न हो, इसलिए प्रदूषण के चलते होने वाली इन छुट्टियों को अभी विंटर ब्रेक के साथ ही समायोजित किया जा रहा है. हालांकि मौजूदा विंटर ब्रेक के दौरान 10वीं और 12वीं क्लास के बच्चे स्कूल जा सकेंगे. लेकिन, अन्य कक्षाओं की क्लास ऑनलाइन भी नहीं चलेंगी.

  • Delhi government announces early winter break in schools from 9th to 18th November amid severe air pollution in the national capital pic.twitter.com/g9TDdHouot

    — ANI (@ANI) November 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हालात अब भी 'गंभीर': सभी स्कूलों के प्रमुखों को यह सूचना बच्चों के अभिभावकों को जल्द से जल्द देने का निर्देश दिया गया है. गौरतलब है कि राजधानी में बीते एक महीने से वायु प्रदूषण की खराब स्थिति जारी है. बुधवार को भी दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 400 के पार दर्ज किया गया. इससे पहले प्रदूषण के चलते दिल्ली के सभी स्कूलों को 10 नवंबर तक बंद करने का निर्णय लिया गया था. साथ ही 10वीं और 12वीं कक्षा को छोड़कर के अन्य कक्षाओं के बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं लेने की स्कूलों को छूट दी गई थी.

यह भी पढ़ें-Delhi Air Pollution: दिल्ली में आज भी 400 के पार हुआ AQI, अब बारिश या तेज हवा से ही राहत की उम्मीद

प्रदूषण में टॉप पर दिल्ली: जानकारी के लिए बता दें कि इस महीने में प्रदूषण के चलते देश की राजधानी कई बार प्रदूषण के मामले में विश्व में पहले स्थान पर भी आ चुकी है. इस स्थिति को देखते हुए हुए सुप्रीम कोर्ट ने भी दिल्ली सरकार को फटकार लगाई है. वहीं दिल्ली उच्च न्यायालय भी प्रदूषण को लेकर के कई बार चिंता जता चुका है. हाईकोर्ट ने दिल्ली में पेड़ों की कटाई की अनुमति देने को लेकर वन विभाग को भी कड़ी फटकार लगाई थी.

यह भी पढ़ें-'आंखें नहीं मूंद सकते': हाईकोर्ट ने फायर सेफ्टी नियमों को सख्ती से लागू करने का दिया आदेश

Last Updated : Nov 8, 2023, 4:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.