नई दिल्ली/नोएडा: पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का मैदानी क्षेत्रों में भी गहरा असर देखने को मिल रहा है. यूपी में घने कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया था. जगह-जगह लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. बीते दो दिनों से ठंड और ज्यादा बढ़ गई है. जिसको देखते हुए गौतम बुद्ध नगर के बेसिक शिक्षा विभाग ने कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है.
सर्दी और कोहरे के प्रकोप को देखते हुए डीएम मनीष कुमार ने गौतमबुद्ध नगर के सभी नर्सरी से कक्षा 12 तक के स्कूलों को 29 और 30 दिसंबर तक बंद करने की घोषणा की है. इस दौरान नोएडा व ग्रेटर नोएडा में सभी बोर्ड के कक्षा 1 से लेकर 12 तक मान्यता प्राप्त सीबीएसई, आईसीएसई, बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल दो दिनों के लिए बंद रहेंगे.
डीएम का कहना है कि सुबह के वक्त विजिबिलिटी काफी कम होने के चलते बच्चे स्कूल जाते समय हादसे का शिकार भी हो सकते हैं. तमाम संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए यह आदेश जारी किया गया है. फिलहाल, दो दिनों के लिए स्कूल बंद रहेंगे. आने वाले समय में मौसम की स्थिति को देखते हुए निर्देश जारी होगा.
बता दें, कोहरे की वजह से सड़कों पर गाड़ियां इंडिकेटर जलाकर चल रही है. विजिबिलिटी 10 मीटर से भी कम है. आईएमडी ने दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में अगले कुछ घंटों में मौसम खराब होने का पूर्वानुमान जताया है. जनवरी में बारिश की संभावित फोरकास्ट भी जारी किया गया है.
बता दें कि 29 और 30 दिसंबर की छुट्टी बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा दी गई है. वही, 31 दिसंबर को रविवार है और एक जनवरी को नववर्ष के उपलक्ष में अधिकांश विद्यालयों की छुट्टी रहती है. इस प्रकार चार दिन की छुट्टी छात्रों को लगातार मिल जाएगी.