नई दिल्ली: चांदनी चौक में पुनर्स्थापित हो चुके प्राचीन हनुमान मंदिर को लेकर विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा था. लेकिन मामले में मंगलवार को हुई सर्वदलीय बैठक से मंदिर को स्वीकृति देने की आस जगी है. नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश ने इसी पूरे मामले पर निगम मुख्यालय सिविक सेंटर में सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, जिसमें कांग्रेस और आप के नेताओं को इसी मुद्दे पर चर्चा करने के लिए बुलाया गया था. बैठक के दौरान आप भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने मेयर जयप्रकाश के साथ इस पूरे मुद्दे पर बैठकर गहन चर्चा करते नजर आए और सभी ने अपना अपना पक्ष भी रखा.
25 फरवरी को प्रस्ताव
बैठक के बाद मेयर जयप्रकाश ने ईटीवी भारत को बताया कि मंदिर को स्वीकृति देने के मद्देनजर नॉर्थ एमसीडी जो 25 फरवरी को हाउस के अंदर प्रस्ताव लाने जा रही है. उसको लेकर आप और कांग्रेस ने अपनी तरफ से सहमति जताई है.
पढ़ें-चांदनी चौक के हनुमान मंदिर को हटाने के आदेश पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इनकार
पढ़ें-चांदनी चौक: मंदिर टूटने से शुरू हुई सियासत मंदिर बनने के बाद भी जारी
मेयर और बीजेपी पर निशाना
सर्वदलीय बैठक के बाद आप और कांग्रेस के नेताओं ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान मेयर जयप्रकाश पर निशाना साधते हुए कहा कि मेयर को इस पूरे विषय पर सर्वदलीय बैठक बहुत पहले बुला लेनी चाहिए थी. ताकि मंदिर तोड़े जाने की नौबत ही नहीं आती. वहीं आप के नेता विकास गोयल ने बातचीत के दौरान भाजपा शासित नगर निगम पर भी निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के दोगले चरित्र के चलते मंदिर तोड़ा गया और अब दोबारा मंदिर की स्वीकृति पर सवाल उठाए जा रहे हैं.
पढ़ें- हनुमान मंदिर: बीजेपी प्रवक्ता ने मंदिर की स्वीकृति के लिए सीएम केजरीवाल को लिखा पत्र
पढ़ें-चौधरी अनिल ने किया हनुमान चालीसा का पाठ, हनुमान मंदिर को पुन: स्थापित करने की मांग