नई दिल्ली: एक तरफ जहां केंद्र सरकार ने बुधवार को दिल्ली में अनाधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने का ऐलान किया. वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दल मोदी सरकार के इस फैसले को चुनाव से प्रेरित बता रहे हैं.
दरअसल आम आदमी पार्टी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुई अलका लांबा ने बीजेपी के राज्यसभा सांसद विजय गोयल के उस ट्वीट को रि-ट्वीट पर कमेंट किया है. जिसमें विजय गोयल ने कहा कि 1797 अनाधिकृत कॉलोनियों में रहनेवाले 50 लाख लोगों के लिए खुशखबरी है. मोदी सरकार ने इनको नियमित करने (ऑनरशिप राइट) देने की घोषणा की. साल 2008 से हम लगातार इसके लिए संघर्ष कर रहे थे कि इन कॉलोनियों को नियमित किया जाए, किंतु केजरीवाल सरकार सिर्फ इसमें अड़ंगे लगाती रही. मोदी है तो मुमकिन है.
-
जब यह काम केंद्र सरकार को ही करना था तो 2014में ही क्यों नहीं कर दिया?
— Alka Lamba - अलका लाम्बा🇮🇳 (@LambaAlka) October 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
क्यों अब तक 50लाख लोगों की गर्दन पर तलवार टाँगे रखी?#BJP ने आज जनता के लिए नहीं ब्लकि मात्र #दिल्ली की सत्ता हथियाने के लिए चुनावों से कुछ महीने पहले इसकी घोषणा की है.
जनता तो बहाना है,सत्ता को कब्ज़ाना है. https://t.co/HaJJosd0Ne
">जब यह काम केंद्र सरकार को ही करना था तो 2014में ही क्यों नहीं कर दिया?
— Alka Lamba - अलका लाम्बा🇮🇳 (@LambaAlka) October 23, 2019
क्यों अब तक 50लाख लोगों की गर्दन पर तलवार टाँगे रखी?#BJP ने आज जनता के लिए नहीं ब्लकि मात्र #दिल्ली की सत्ता हथियाने के लिए चुनावों से कुछ महीने पहले इसकी घोषणा की है.
जनता तो बहाना है,सत्ता को कब्ज़ाना है. https://t.co/HaJJosd0Neजब यह काम केंद्र सरकार को ही करना था तो 2014में ही क्यों नहीं कर दिया?
— Alka Lamba - अलका लाम्बा🇮🇳 (@LambaAlka) October 23, 2019
क्यों अब तक 50लाख लोगों की गर्दन पर तलवार टाँगे रखी?#BJP ने आज जनता के लिए नहीं ब्लकि मात्र #दिल्ली की सत्ता हथियाने के लिए चुनावों से कुछ महीने पहले इसकी घोषणा की है.
जनता तो बहाना है,सत्ता को कब्ज़ाना है. https://t.co/HaJJosd0Ne
अलका लांबा ने कसा तंज
वहीं विजय गोयल के इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए अलका लांबा ने ट्वीट किया कि जब यह काम केंद्र सरकार को ही करना था तो 2014 में ही क्यों नहीं कर दिया? क्यों अब तक 50 लाख लोगों की गर्दन पर तलवार टांगे रखी? BJP ने आज जनता के लिए नहीं बल्कि दिल्ली की सत्ता हथियाने के लिए चुनावों से कुछ महीने पहले इसकी घोषणा की है. जनता तो बहाना है, सत्ता को कब्ज़ाना है.
विजेंद्र गुप्ता ने पीएम को दी बधाई
वहीं इस मामले पर नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने ट्वीट कर खुशी जाहिर की है. साथ ही ट्वीट कर लिखा कि दिल्ली की 1750 अनधिकृत कॉलोनियों के 40 लाख लोगों को मालिकाना हक़ देकर नियमित करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह का हार्दिक अभिनन्दन व आभार. गरीबों के अपने घर का सपना हुआ पूरा.
-
दिल्ली की 1750 अनधिकृ्त कालोनियो के 40 लाख लोगो को मालिकाना हक़ देकर नियमित करने पर प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी व
— Vijender Gupta (@Gupta_vijender) October 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
गृहमंत्री श्री @AmitShah जी
का हार्दिक अभिनन्दन व आभार।
गरीबो के अपने घर का सपना हुआ पुरा ! https://t.co/QImMWcIQpW
">दिल्ली की 1750 अनधिकृ्त कालोनियो के 40 लाख लोगो को मालिकाना हक़ देकर नियमित करने पर प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी व
— Vijender Gupta (@Gupta_vijender) October 23, 2019
गृहमंत्री श्री @AmitShah जी
का हार्दिक अभिनन्दन व आभार।
गरीबो के अपने घर का सपना हुआ पुरा ! https://t.co/QImMWcIQpWदिल्ली की 1750 अनधिकृ्त कालोनियो के 40 लाख लोगो को मालिकाना हक़ देकर नियमित करने पर प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी व
— Vijender Gupta (@Gupta_vijender) October 23, 2019
गृहमंत्री श्री @AmitShah जी
का हार्दिक अभिनन्दन व आभार।
गरीबो के अपने घर का सपना हुआ पुरा ! https://t.co/QImMWcIQpW