नई दिल्ली: कांग्रेस नेता अलका लांबा ने ट्वीट कर एक बार फिर से केजरीवाल सरकार पर हमला बोला है. अलका लांबा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के किए काम को अपना बताकर लोगों की आंखों में धूल झोंक रहे हैं.
दरअसल अलका लांबा ने कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया के एक ट्वीट को रि-ट्वीट करते हुए ये बात कही. राजेश लिलोठिया ने ट्वीट किया कि सिखों के गुरु तेग बहादुर के नाम पर स्मारक में शीला जी द्वारा शुरू किया गया, लेजर लाइट शो अरविंद केजरीवाल ने बंद करवा दिया है. यहां तक कि वहां काम करने वाले सुरक्षा कर्मियों को पिछले 3 महीने से वेतन भी नहीं मिला है, फिर लेजर शो का ड्रामा क्यों? गुरु तेग बहादुर के नाम से इतनी दिक्कत?
-
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय शीला दीक्षित जी ने 15साल कड़ी मेहनत करके दिल्ली वालों के लिए जो मिठाई बनाई थी केजरीवाल जी उस मिठाई पर मात्र चमकीली लगा जनता की आँखों में धूल झोंक रहे हैं..
— Alka Lamba - अलका लाम्बा🇮🇳 (@LambaAlka) October 25, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
वर्ना यूँ ही नहीं किसी को #नोटा से भी कम #वोट मिलते हैं.@INCDelhi https://t.co/FIQV92zQCW
">दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय शीला दीक्षित जी ने 15साल कड़ी मेहनत करके दिल्ली वालों के लिए जो मिठाई बनाई थी केजरीवाल जी उस मिठाई पर मात्र चमकीली लगा जनता की आँखों में धूल झोंक रहे हैं..
— Alka Lamba - अलका लाम्बा🇮🇳 (@LambaAlka) October 25, 2019
वर्ना यूँ ही नहीं किसी को #नोटा से भी कम #वोट मिलते हैं.@INCDelhi https://t.co/FIQV92zQCWदिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय शीला दीक्षित जी ने 15साल कड़ी मेहनत करके दिल्ली वालों के लिए जो मिठाई बनाई थी केजरीवाल जी उस मिठाई पर मात्र चमकीली लगा जनता की आँखों में धूल झोंक रहे हैं..
— Alka Lamba - अलका लाम्बा🇮🇳 (@LambaAlka) October 25, 2019
वर्ना यूँ ही नहीं किसी को #नोटा से भी कम #वोट मिलते हैं.@INCDelhi https://t.co/FIQV92zQCW
अलका लांबा ने किया ट्वीट
राजेश लिलोठिया के इस ट्वीट पर अलका लांबा ने कहा कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय शीला दीक्षित जी ने 15 साल कड़ी मेहनत करके दिल्ली वालों के लिए जो मिठाई बनाई थी, केजरीवाल जी उस मिठाई पर मात्र चमकीली लगा जनता की आंखों में धूल झोंक रहे हैं. वर्ना यूं ही नहीं किसी को नोटा से भी कम वोट मिलते हैं.