नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की चांदनी चौक विधायक अलका लांबा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक बयान पर तीखा हमला बोला है. अलका लांबा ने बिना नाम लिए प्रधानमंत्री को छोटी सोच वाला बताया.
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के कन्याकुमारी में शुक्रवार को विभिन्न रेल-सड़क विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे गर्व है कि भारत की पहली महिला रक्षा मंत्री तमिलनाडु से हैं और विंग कमांडर अभिनंदन भी तमिलनाडु से है.
प्रधानमंत्री के इस बयान पर आप विधायक अलका लांबा ने कहा कि कोई छोटी सोच वाला ही ऐसी बात कर सकता है, अगर रक्षामंत्री और सेना का जवान एक राज्य से ना होते तो प्रचार-मंत्री को क्या गर्व नहीं होता? बहादुर विंग कमांडर अभिनंदन भारत से हैं, भारत की सरहद पर देश के लिए तैनात हैं, पूरे भारत को उन पर गर्व है. राज्य, भाषाओं, धर्मों, जातियों को तुम रखो.
बता दें कि शुक्रवार को भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान शुक्रवार को देश लौट आएंगे. दरअसल बीते 27 फरवरी को भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार और एयर वाइस मार्शल आर जी के कपूर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पाकिस्तान ने बुधवार को भारतीय सैनिक ठिकानों को निशाना बनाना चाहा. लेकिन हमारी सेना ने पाक की इस नापाक कोशिश को नाकाम कर दिया.
इस दरम्यान 'एरियल एनगेजमेंट में मिग-21 बाइसन ने पाकिस्तानी विमान को गिरा दिया, पाकिस्तानी साइड में उनका गिरता हुआ विमान ग्राउंड फोर्सेस ने देखा है. वहीं दुर्भाग्यवश इस इनगेजमेंट में हमारा मिग विमान गिर गया और पायलट 'मिसिंग इन एक्शन' है. इस बीच पाकिस्तान ने हमारे पायलट के हिरासत में होने का दावा किया था.