नई दिल्ली: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट हाल ही में अपने फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे थे. फिल्म बड़े पर्दे पर 28 जुलाई को रिलीज हो रही है. फिल्म में रणवीर और आलिया के साथ मुख्य भूमिका में जया बच्चन, शबाना आजमी और धर्मेंद्र हैं. रणवीर और आलिया एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान दिल्ली के द इंपेरियल होटल में पहुंचे थे और वहां फिल्म के सेट से जुड़े अनुभव को साझा किया.
फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' तेजतर्रार पंजाबी रॉकी और बौद्धिक बंगाली पत्रकार रानी की कहानी है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे कई मतभेदों के बावजूद प्यार अपना रास्ता बना ही लेता है. फिल्म में लव स्टोरी के साथ ही पारिवारिक विरोध का तड़का है, जिससे यह प्रेम कहानी और भी दिलचस्प बन जाती है. पारिवारिक विरोध का सामना करने के बाद रॉकी और रानी तीन महीने तक एक-दूसरे के परिवारों के साथ रहने का फैसला लेते हैं.
फिल्म के बारे में बात करते हुए रणवीर ने कहा कि दिग्गज धर्मेंद्र सर के साथ स्क्रीन शेयर करना एक अद्भूत अनुभव था. मैं उन्हें देखकर बड़ा हुआ हूं और उनके साथ काम करना एक सपने के सच होने जैसा था. आलिया ने कहा कि मैं शॉट्स के बीच हमेशा शबाना मैम और जया मैम को देखती थी कि उनकी प्रक्रिया और प्रतिक्रिया क्या है और वे स्क्रीन पर खुद को इतनी खूबसूरती से कैसे पेश करती हैं. मैं ऐसी सुंदरियों के साथ काम करके बेहद खुश हूं.
ये भी पढ़े: Deepika Padukone : MDCC में 'प्रोजेक्ट के' ग्रैंड इवेंट में शामिल नहीं होंगी दीपिका पादुकोण
ये भी पढ़े: Zeenat Aman with Rekha : ज़ीनत अमान ने रेखा के साथ पुरानी तस्वीर साझा की, पूछा कब की है फोटो