नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में ढाबे पर काम करने वाले युवक की हत्या का खुलासा पुलिस ने किया. जानकारी के अनुसार, बदमाश शराब के पैसे न देने पर घटना को अंजाम दिया. वारदात के अगले दिन सुबह राहगीर इस घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद सेक्टर-49 पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने घटना में प्रयोग हुआ पत्थर भी बरामद कर लिया है. सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले में आगे की जांच की जा रही है.
एसीपी सौम्या सिंह ने बताया कि बुलंदशहर का 31 वर्षीय पिंटू सिंह बरौला गांव स्थित साईं ढाबे पर काम करता था. उसकी केबल की दुकान पर काम करने वाले अमरोहा के मोनू सिंह से दोस्ती थी. छह सितंबर की रात आठ बजे के करीब पिंटू ने ढाबे से पांच सौ रुपये लिए और मोनू के साथ निकल गया. दोनों शराब के ठेके पर पहुंचे थे.
आरोप है कि यहां पर दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई. उसके बाद बरौला टी प्वाइंट के पास स्थित झाड़ियों के पास जब दोनों पहुंचे तो मोनू ने शराब के नशे में पिंटू के सिर पर ईंट से वार कर हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में छिपा दिया.
मृतक पर था परिवार की जिम्मेदारी: करीब 5 साल पहले पिंटू रोजगार के सिलसिले में नोएडा आया था. कासना सहित कई अन्य जगहों पर स्थित ढाबे और होटल में उसने नौकरी की. वर्तमान में वह बरौला गांव स्थित ढाबे पर नौकरी कर रहा था. मृतक के माता-पिता की भी मौत हो चुकी है. भाई सहित घर के अन्य सदस्यों का खर्चा पिंटू ही भेजता था. घटना की जानकारी होते ही मृतक का भाई गजेंद्र नोएडा पहुंच गया. भाई का शव देखकर वह बिलख पड़ा. मृतक का गुरुवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया. परिवार में मातम पसरा हुआ है.
हत्या की यह थी वजह: पुलिस के मुताबिक, घटना वाले दिन पिंटू और मोनू ने शराब पी थी. मृतक के पास साढ़े 12 सौ रुपये और थे. इन पैसे से भी आरोपी शराब पिलाने की जिद कर रहा था. पिंटू के मना करने पर वह आग बबूला हो गया और उसे मार डालने की धमकी दी. मौका पाकर झाड़ियों में उसने पिंटू की हत्या कर दी. सीसीटीवी फुटेज में दोनों ढाबे के बाहर से गुजरते हुए दिखे भी थे. वहीं, मृतक के एक अन्य साथी का कहना है कि कपड़े के पैसे को लेकर आरोपी ने शराब के नशे में युवक की हत्या की है. मामले का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गई थी, दावा यह भी है कि सिर पर ईंट मारने से पहले गला भी दबाया गया था.
ये भी पढ़ें: