नई दिल्ली: साउथ एमसीडी के सदन की बैठक में आम आदमी पार्टी विधायक अजय दत्त निगम के कोरोना योद्धाओं राशि देने के मामले पर घिर गए हैं. अजय दत्त ने सदन में अपनी सफाई में भी कुछ नहीं कहा और सदन छोड़कर चले गए. बाद में को कांग्रेस और भाजपा पार्षदों ने आम आदमी पार्टी पार्षदों को ये कहकर खूब सुनाया कि किरकिरी हुई तो आप के विधायक सदन छोड़कर ही भाग गए.
दरअसल निगम में स्वच्छता और प्रदूषण के मामले पर चर्चा हो रही थी. सफाई कर्मचारियों की बात पर कांग्रेस दल के नेता अभिषेक दत्त ने कहा कि ये डिपार्टमेंट आम आदमी पार्टी के पास है. आज सफाई की बात कर रहे हैं जबकि सच्चाई है कि दिल्ली सरकार ने, निगम के सफाई कर्मचारी जिनकी कोरोना के चलते मौत हो गई. उन्हें आज तक उनके पैसे नहीं दिए. इसी बात पर सदन में बैठे आप विधायक उठे और स्पष्टीकरण देते हुए कुछ ऐसा बोल गए जिसपर उनके पास तथ्य ही नहीं थे. अजय दत्त ने कहा कि साउथ एमसीडी ने इन योद्धाओं को राशि दिलाने की दिशा में सरकार को यह लिखकर नहीं दिया है. ये लोग ऑन ड्यूटी थे और कोरोना के चलते इनकी जान गई. उन्होंने ये तक कह दिया कि अगर निगम यह लिखकर केजरीवाल सरकार को दे देती है तो सभी पूर्णाहुति को फंड दिलाना उनकी जिम्मेदारी है. इस बात पर भाजपा और कांग्रेस पार्षद एक हो गए और अधिकारियों से उसी समय आम आदमी पार्टी विधायक को इसका सबूत दिखाने की बात कही.
पढ़ें-होली: कोरोना से 25 हजार करोड़ का कारोबार प्रभावित, व्यापारियों में मायूसी
निगम अधिकारियों ने ही पहले इस बात को झुठलाते हुए बता दिया कि असल में निगम की ओर से इस संबंध में कई बार अर्जियां दी जा चुकी हैं. वहीं कांग्रेसी पार्षद अभिषेक दत्त ने अजय दत्त को पूरी फाइल दिखाने के लिए कहा. फाइल मंगाई भी गई और सदन के सामने रखी भी गई, लेकिन इस पर कुछ भी बोलने के लिए अजय दत्त वहां से पहले ही जा चुके थे.