नई दिल्ली: कोरोना वायरस के संक्रमण से अस्पताल भी अछूता नहीं है. मरीजों की चपेट में आकर अब डॉक्टर भी बीमार होने लगे हैं. इसी बीच अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान या एम्स (AIIMS) में कोरोना पॉजिटिव पाए गए 72 साल के बुजुर्ग के संपर्क में आने वाले 30 मेडिकल स्टाफ को क्वॉरेंटाइन में रहने के निर्देश दिये गए है. इनमें डॉक्टर, नर्स और टेक्निकल स्टाफ भी शामिल है.
यह है पूरा मामला
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले न्यूरो डिपार्टमेंट में अपना इलाज कराने आए एक 72 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद से ही एम्स प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.
अब इनके संपर्क में आए न्यूरो डिपार्टमेंट के सभी 30 स्टाफ को क्वॉरेंटाइन में भेजा जा रहा है. वही कोरोना पॉजिटिव पाए गए 72 साल के बुजुर्ग को एम्स के ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है.
जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. इसके अलावा न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट को भी सैनिटाइज किया जा रहा है और उस वार्ड में भर्ती सभी मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया है, जहां उनकी भी जांच की जा रही है.
गंगाराम के मेडिकल स्टाफ भी क्वॉरेंटाइन
गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के 108 मेडिकल स्टाफ को भी क्वॉरेंटाइन किया गया था. जिसमें डॉक्टर, नर्स और पारा मेडिकल स्टाफ शामिल थे. यह सभी दो कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए थे, जिसके बाद इन्हें क्वॉरेंटाइन किया गया था.