ETV Bharat / state

पूरी रात खुले आसमान के नीचे बीती, किसानों के हक में धरना जारी: संजय सिंह - एम वेंकैया नायडू

सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि बापू की प्रतिमा के सामने पूरी रात खुले आसमान के नीचे बीती, किसानों के हक में धरना जारी है. 8 सांसदों में शामिल सांसद संजय सिंह ने अपने प्रदर्शन को किसानों के हक की लड़ाई बताया है. उन्होंने संसद में रात भर संसद परिसर में बैठ कर धरना प्रदर्शन किया है.

rajya sabha suspend 8 MP
सासंद राज्यसभा धरना
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 8:36 AM IST

नई दिल्ली: राज्यसभा में रविवार को हंगामे के दौरान उपसभापति के साथ अमर्यादित आचरण के लिए सोमवार को विपक्षी दलों के 8 सदस्यों को निलंबित कर दिया गया. जिसके बाद ये सांसद संसद परिसर में गांधी मूर्ति के पास धरने पर बैठे हैं. ये सभी सांसद सभापति के फैसले का विरोध कर रहे हैं. अपने प्रदर्शन को लेकर आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि किसानों के हक में धरना जारी है.

  • बापू की प्रतिमा के सामने पूरी रात खुले आसमान के नीचे बीती, किसानो के हक़ में धरना जारी है। pic.twitter.com/pjOvlLexVc

    — Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) September 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रात भर संसद में दिया धरना

सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि बापू की प्रतिमा के सामने पूरी रात खुले आसमान के नीचे बीती, किसानों के हक में धरना जारी है. 8 सांसदों में शामिल सांसद संजय सिंह ने अपने प्रदर्शन को किसानों के हक की लड़ाई बताया है. उन्होंने संसद में रात भर संसद परिसर में बैठ कर धरना प्रदर्शन किया है.

सांसद संजय सिंह ने ट्विटर पर लिखा कि भाजपा के किसान विरोधी काले कानून के खिलाफ संसद में धरना जारी है. किसानों के हक़ के लिए हम लड़ते आए है और लड़ते रहेंगे. आज रात संसद में बीतेगी.

  • भाजपा के किसान विरोधी काले कानून के खिलाफ संसद में धरना जारी है। किसानों के हक़ के लिए हम लड़ते आए है और लड़ते रहेंगे। आज रात संसद में बीतेगी।👇https://t.co/NhroxbWuLu pic.twitter.com/Fn9qvntqdl

    — Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) September 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कृषि संबंधी विधेयक पर हंगामा

दरअसल कृषि संबंधी विधेयक को लेकर राज्यसभा में रविवार को जमकर हंगामा हुआ. कृषि बिल को लेकर हो रही चर्चा के दौरान तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन, कांग्रेस सांसद रिपुन बोरा, आप सांसद संजय सिंह और डीएमके सांसद तिरुचि शिवा को उप सभापति हरिवंश के पोडियम माइक को छीनने का प्रयास करते हुए देखा गया.

विपक्षी सांसदों ने कुर्सी के खिलाफ नारे लगाए और बिल के कागज फाड़ दिए. सदन में हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही 10 मिनट के लिए रोक दी गई. बाद में कृषि बिलों को पारित किया गया.

सभापति ने 8 सासंदों को निलंबित किया

वहीं सोमवार को सभापति ने विपक्षी दलों के 8 सांसदों के आचरण को अमर्यादित बताते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया. सभापति एम वेंकैया नायडू ने निलंबित सदस्यों से सदन को छोड़कर जाने को कहा किंतु वो बाहर नहीं गए और आसन की व्यवस्था का विरोध करते रहे. नायडू ने कृषि संबंधी विधेयकों को पारित किए जाने के दौरान रविवार को इन सदस्यों के 'अमर्यादित व्यवहार' की भर्त्सना की.

  • वीरों की ये बाट है भाई कायर का नही काम रे भैया कायर का नही काम सर पर बाँध कफ़न जो निकले बिन सोचें परिणाम रे कायर का नही काम रे भैया कायर का नही काम। pic.twitter.com/U0yyxfqE9h

    — Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) September 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'वीरों की ये बाट है भाई कायर का नहीं काम रे'

सोमवार को संसद से निलंबित किए जाने के बाद संसद परिसर में विपक्षी दलों के सांसदों ने विरोध-प्रदर्शन किया. वहीं डेरेक ओ ब्रायन, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह संसद परिसर में धरने पर बैठ गए हैं.

प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी से सांसद संजय सिंह ने ट्वीट पर अपने प्रदर्शन को अलग अंदाज में बयां किया. लिखा कि वीरों की ये बाट है भाई कायर का नहीं काम रे, भैया कायर का नहीं काम, सर पर बांध कफन जो निकले, बिन सोचें परिणाम रे, कायर का नहीं काम रे, भैया कायर का नहीं काम.

बता दें कि निलंबित किए गए आठ सांसदों में कांग्रेस, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के सदस्य शामिल हैं. उच्च सदन में कृषि संबंधी विधेयक को पारित किए जाने के दौरान अमर्यादित व्यवहार के कारण इन सदस्यों को शेष सत्र के लिए निलंबित किया गया है.

नई दिल्ली: राज्यसभा में रविवार को हंगामे के दौरान उपसभापति के साथ अमर्यादित आचरण के लिए सोमवार को विपक्षी दलों के 8 सदस्यों को निलंबित कर दिया गया. जिसके बाद ये सांसद संसद परिसर में गांधी मूर्ति के पास धरने पर बैठे हैं. ये सभी सांसद सभापति के फैसले का विरोध कर रहे हैं. अपने प्रदर्शन को लेकर आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि किसानों के हक में धरना जारी है.

  • बापू की प्रतिमा के सामने पूरी रात खुले आसमान के नीचे बीती, किसानो के हक़ में धरना जारी है। pic.twitter.com/pjOvlLexVc

    — Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) September 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रात भर संसद में दिया धरना

सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि बापू की प्रतिमा के सामने पूरी रात खुले आसमान के नीचे बीती, किसानों के हक में धरना जारी है. 8 सांसदों में शामिल सांसद संजय सिंह ने अपने प्रदर्शन को किसानों के हक की लड़ाई बताया है. उन्होंने संसद में रात भर संसद परिसर में बैठ कर धरना प्रदर्शन किया है.

सांसद संजय सिंह ने ट्विटर पर लिखा कि भाजपा के किसान विरोधी काले कानून के खिलाफ संसद में धरना जारी है. किसानों के हक़ के लिए हम लड़ते आए है और लड़ते रहेंगे. आज रात संसद में बीतेगी.

  • भाजपा के किसान विरोधी काले कानून के खिलाफ संसद में धरना जारी है। किसानों के हक़ के लिए हम लड़ते आए है और लड़ते रहेंगे। आज रात संसद में बीतेगी।👇https://t.co/NhroxbWuLu pic.twitter.com/Fn9qvntqdl

    — Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) September 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कृषि संबंधी विधेयक पर हंगामा

दरअसल कृषि संबंधी विधेयक को लेकर राज्यसभा में रविवार को जमकर हंगामा हुआ. कृषि बिल को लेकर हो रही चर्चा के दौरान तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन, कांग्रेस सांसद रिपुन बोरा, आप सांसद संजय सिंह और डीएमके सांसद तिरुचि शिवा को उप सभापति हरिवंश के पोडियम माइक को छीनने का प्रयास करते हुए देखा गया.

विपक्षी सांसदों ने कुर्सी के खिलाफ नारे लगाए और बिल के कागज फाड़ दिए. सदन में हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही 10 मिनट के लिए रोक दी गई. बाद में कृषि बिलों को पारित किया गया.

सभापति ने 8 सासंदों को निलंबित किया

वहीं सोमवार को सभापति ने विपक्षी दलों के 8 सांसदों के आचरण को अमर्यादित बताते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया. सभापति एम वेंकैया नायडू ने निलंबित सदस्यों से सदन को छोड़कर जाने को कहा किंतु वो बाहर नहीं गए और आसन की व्यवस्था का विरोध करते रहे. नायडू ने कृषि संबंधी विधेयकों को पारित किए जाने के दौरान रविवार को इन सदस्यों के 'अमर्यादित व्यवहार' की भर्त्सना की.

  • वीरों की ये बाट है भाई कायर का नही काम रे भैया कायर का नही काम सर पर बाँध कफ़न जो निकले बिन सोचें परिणाम रे कायर का नही काम रे भैया कायर का नही काम। pic.twitter.com/U0yyxfqE9h

    — Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) September 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'वीरों की ये बाट है भाई कायर का नहीं काम रे'

सोमवार को संसद से निलंबित किए जाने के बाद संसद परिसर में विपक्षी दलों के सांसदों ने विरोध-प्रदर्शन किया. वहीं डेरेक ओ ब्रायन, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह संसद परिसर में धरने पर बैठ गए हैं.

प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी से सांसद संजय सिंह ने ट्वीट पर अपने प्रदर्शन को अलग अंदाज में बयां किया. लिखा कि वीरों की ये बाट है भाई कायर का नहीं काम रे, भैया कायर का नहीं काम, सर पर बांध कफन जो निकले, बिन सोचें परिणाम रे, कायर का नहीं काम रे, भैया कायर का नहीं काम.

बता दें कि निलंबित किए गए आठ सांसदों में कांग्रेस, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के सदस्य शामिल हैं. उच्च सदन में कृषि संबंधी विधेयक को पारित किए जाने के दौरान अमर्यादित व्यवहार के कारण इन सदस्यों को शेष सत्र के लिए निलंबित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.