ETV Bharat / state

टमाटर के बाद बाकी सब्जियों ने भी लगाया शतक, बढ़ती महंगाई से ग्राहकों के साथ दुकानदार भी मायूस - टमाटर के बाद बाकी सब्जियों ने भी लगाया शतक

देशभर में मानसून के आगमन के साथ ही टमाटर के भाव आसमान छू रहे हैं. चंद दिनों पहले तक 20 से 30 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर आज 100 से 120 रुपये किलो बिक रहा है. वहीं बाकी सब्जियों के भाव भी आम लोगों की कमर तोड़ रहे हैं. कई सब्जियों के दाम 100 रुपए किलो के पार पहुंच गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 7, 2023, 8:21 PM IST

बढ़ती महंगाई से ग्राहकों के साथ दुकानदार भी मायूस

नई दिल्ली: सब्जियों ने इन दिनों हर घर में रसोई का पूरा जायका ही बिगाड़ दिया है. सब्जियों की आसमान छूती कीमतों ने आम उपभोक्ताओं के लिए परेशानी खड़ी कर दी है. सप्ताह भर में ही टमाटर सहित अधिकांश सब्जियों की कीमतें दोगुनी हो गई हैं. सब्जी कारोबारियों का कहना है कि कीमतें बढ़ने के पीछे मुख्य कारण सप्लाई में आई कमी है. कारोबारियों का कहना है कि जब तक सप्लाई में सुधार नहीं होगा कीमतों में गिरावट नहीं आएगी.

टमाटर के दाम इन दिनों राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 150 किलो तक पहुंच गया है. इसका असर यह हुआ है कि होटलों में दिए जाने वाले सलाद से टमाटर गायब होने लगा है. साथ ही फूलगोभी और पत्ता गोभी भी 100 के पार पहुंच गई है. अगर अदरक की बात करें तो 300 से 400 रुपए किलो में बिक रहा है. कद्दू 100 रुपए किलो, तो बैगन 80 रुपए किलो. ऐसे ही हर सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. खीरा भी 80 रुपए किलो बिक रहा है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के वसंत विहार में सप्ताहिक बाजार हैं. आमतौर पर माना जाता है कि सप्ताहिक बाजार में सब्जियां सस्ती मिलती है. इसको लेकर लोग पूरे सप्ताह का सब्जी खरीदने के लिए सप्ताहिक बाजार जाते हैं, लेकिन आज सप्ताहिक बाजारों में भी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. जिससे ग्राहक मार्केट में तो घूम रहे हैं, लेकिन भाव सुनकर सब्जी नहीं ले पा रहे.

इसे भी पढ़ें: दुकानदार का अनोखा ऑफर, एक मोबाइल खरीदने पर फ्री मिल रहा एक किलो टमाटर

महंगाई से केवल ग्राहक ही नहीं बल्कि दुकानदार भी परेशान दिख रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कि बढ़ती महंगाई के कारण हमारी दुकानदारी पर असर दिख रहा है. मार्केट में ग्राहक गायब हैं, जो ग्राहक हैं वह सिर्फ सब्जियों के भाव सुनकर दंग रह जाते हैं. दुकानदार को कहना है कि ऊपर से ही मंडी में सब्जियों का भाव काफी महंगा है, जिसकी वजह से हम लोगों को भी सब्जियां महंगी बेचने पड़ रही है. बरसात होने के चलते सब्जी की फसलें बर्बाद हो गई हैं, जिसकी वजह से लगातार सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं.

साप्ताहिक मार्केट में सब्जियों के भाव-

सब्जी रुपए प्रति किलो
अदरक320
टमाटर150
गोभी160
नींबू120
हरी मिर्ची120
धनिया260
करेला80
भिंडी 80
शिमला मिर्च हरी120
शिमला मिर्च कलर300
ब्रोकली 400
खीरा 80
मटर120
पत्ता गोभी140
तोरई 80
कटहल60
अरवी80
भुट्टा 30
बैगन80
कद्दू50
पालक80
परवल120

इसे भी पढ़ें: Tomato Rate in Delhi: आसमान छू रहे सब्जियों के भाव, नहीं कम रहे टमाटर के दाम, जानें क्यों बढ़ रही कीमतें

बढ़ती महंगाई से ग्राहकों के साथ दुकानदार भी मायूस

नई दिल्ली: सब्जियों ने इन दिनों हर घर में रसोई का पूरा जायका ही बिगाड़ दिया है. सब्जियों की आसमान छूती कीमतों ने आम उपभोक्ताओं के लिए परेशानी खड़ी कर दी है. सप्ताह भर में ही टमाटर सहित अधिकांश सब्जियों की कीमतें दोगुनी हो गई हैं. सब्जी कारोबारियों का कहना है कि कीमतें बढ़ने के पीछे मुख्य कारण सप्लाई में आई कमी है. कारोबारियों का कहना है कि जब तक सप्लाई में सुधार नहीं होगा कीमतों में गिरावट नहीं आएगी.

टमाटर के दाम इन दिनों राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 150 किलो तक पहुंच गया है. इसका असर यह हुआ है कि होटलों में दिए जाने वाले सलाद से टमाटर गायब होने लगा है. साथ ही फूलगोभी और पत्ता गोभी भी 100 के पार पहुंच गई है. अगर अदरक की बात करें तो 300 से 400 रुपए किलो में बिक रहा है. कद्दू 100 रुपए किलो, तो बैगन 80 रुपए किलो. ऐसे ही हर सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. खीरा भी 80 रुपए किलो बिक रहा है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के वसंत विहार में सप्ताहिक बाजार हैं. आमतौर पर माना जाता है कि सप्ताहिक बाजार में सब्जियां सस्ती मिलती है. इसको लेकर लोग पूरे सप्ताह का सब्जी खरीदने के लिए सप्ताहिक बाजार जाते हैं, लेकिन आज सप्ताहिक बाजारों में भी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. जिससे ग्राहक मार्केट में तो घूम रहे हैं, लेकिन भाव सुनकर सब्जी नहीं ले पा रहे.

इसे भी पढ़ें: दुकानदार का अनोखा ऑफर, एक मोबाइल खरीदने पर फ्री मिल रहा एक किलो टमाटर

महंगाई से केवल ग्राहक ही नहीं बल्कि दुकानदार भी परेशान दिख रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कि बढ़ती महंगाई के कारण हमारी दुकानदारी पर असर दिख रहा है. मार्केट में ग्राहक गायब हैं, जो ग्राहक हैं वह सिर्फ सब्जियों के भाव सुनकर दंग रह जाते हैं. दुकानदार को कहना है कि ऊपर से ही मंडी में सब्जियों का भाव काफी महंगा है, जिसकी वजह से हम लोगों को भी सब्जियां महंगी बेचने पड़ रही है. बरसात होने के चलते सब्जी की फसलें बर्बाद हो गई हैं, जिसकी वजह से लगातार सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं.

साप्ताहिक मार्केट में सब्जियों के भाव-

सब्जी रुपए प्रति किलो
अदरक320
टमाटर150
गोभी160
नींबू120
हरी मिर्ची120
धनिया260
करेला80
भिंडी 80
शिमला मिर्च हरी120
शिमला मिर्च कलर300
ब्रोकली 400
खीरा 80
मटर120
पत्ता गोभी140
तोरई 80
कटहल60
अरवी80
भुट्टा 30
बैगन80
कद्दू50
पालक80
परवल120

इसे भी पढ़ें: Tomato Rate in Delhi: आसमान छू रहे सब्जियों के भाव, नहीं कम रहे टमाटर के दाम, जानें क्यों बढ़ रही कीमतें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.