ETV Bharat / state

MCD Election 2022 : नामांकन पत्रों की छंटनी के बाद कांग्रेस के तीन प्रत्याशियों के पर्चे रद्द, कुल 1416 प्रत्याशी मैदान में - तीन कांग्रेस प्रत्याशी के पर्चे रद्द

दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) में नामांकन पत्रों की छंटनी का काम गुरुवार को पूरा हो गया. इसमें कांग्रेस के झड़ौदा, देवनगर और लाजपत नगर वार्ड के प्रत्याशियों के पर्चे रद्द हो गए. इसके साथ ही अब एमसीडी के 250 में से 247 सीटों पर ही कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 17, 2022, 10:35 PM IST

Updated : Nov 17, 2022, 11:04 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) में नामांकन पत्रों की छंटनी का काम गुरुवार को पूरा हो गया. झड़ौदा, देवनगर और लाजपत नगर वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशियों के पर्चे रद्द हो गए हैं. अब एमसीडी के 250 में से 247 सीटों पर ही कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे. गुरुवार को राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक नामांकन पत्रों की जांच के बाद अलग-अलग राजनीतिक दलों को मिलाकर कुल 1416 प्रत्याशी चुनाव मैदान में बचे हैं.

अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 165 से आम आदमी पार्टी की निगम पार्षद की उम्मीदवार संतोष रानी का नामांकन भी खारिज हो गया है. उनकी जगह पर डमी कैंडिडेट गीता को उम्मीदवार बनाया गया है. आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार का कहना है कि साजिश के तहत उनका नामांकन खारिज किया गया है. इसमें बीजेपी के साथ ही आपके भी कुछ कार्यकर्ता शामिल हैं.

MCD चुनाव में पार्टीवार प्रत्याशियों की सूची
MCD चुनाव में पार्टीवार प्रत्याशियों की सूची
कांग्रेस, बीजेपी और आप के लिए आने वाला दिसंबर का महीना बेहद खास रहने वाला है. एक तरफ दिल्ली में 4 दिसंबर को दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए मतदान होगा वहीं गुजरात विधानसभा चुनाव भी इसी महीने में होने हैं. केंद्र सरकार द्वारा एमसीडी वार्डों के परिसीमन के बाद एमसीडी में कुल वार्डों की संख्या 250 हो गई है, जिनमें से 42 को आरक्षित करने का निर्णय लिया गया है. दिल्ली में तीनों नगर निगमों के मर्जर के बाद यह पहला चुनाव होगा. पिछले 15 सालों से एमसीडी में बीजेपी का शासन है. इस दौरान कोई दूसरा दल यहां पैर जमाने में कामयाब नहीं हो सका है.

ये भी पढ़ेंः MCD Election 2022 : बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, 40 नेताओं के नाम शामिल

कांग्रेस के इन 3 वार्ड पर नामांकन हुए रद्दः
1. झड़ौदा (वार्ड नंबर 10)- सुरेंदर सिंह
2. देव नगर (वार्ड नंबर 84)- सुशीला मदन खोरवाल
3. लाजपत नगर (वार्ड नंबर 144)- बाला सुब्रमण्यम

नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) में नामांकन पत्रों की छंटनी का काम गुरुवार को पूरा हो गया. झड़ौदा, देवनगर और लाजपत नगर वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशियों के पर्चे रद्द हो गए हैं. अब एमसीडी के 250 में से 247 सीटों पर ही कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे. गुरुवार को राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक नामांकन पत्रों की जांच के बाद अलग-अलग राजनीतिक दलों को मिलाकर कुल 1416 प्रत्याशी चुनाव मैदान में बचे हैं.

अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 165 से आम आदमी पार्टी की निगम पार्षद की उम्मीदवार संतोष रानी का नामांकन भी खारिज हो गया है. उनकी जगह पर डमी कैंडिडेट गीता को उम्मीदवार बनाया गया है. आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार का कहना है कि साजिश के तहत उनका नामांकन खारिज किया गया है. इसमें बीजेपी के साथ ही आपके भी कुछ कार्यकर्ता शामिल हैं.

MCD चुनाव में पार्टीवार प्रत्याशियों की सूची
MCD चुनाव में पार्टीवार प्रत्याशियों की सूची
कांग्रेस, बीजेपी और आप के लिए आने वाला दिसंबर का महीना बेहद खास रहने वाला है. एक तरफ दिल्ली में 4 दिसंबर को दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए मतदान होगा वहीं गुजरात विधानसभा चुनाव भी इसी महीने में होने हैं. केंद्र सरकार द्वारा एमसीडी वार्डों के परिसीमन के बाद एमसीडी में कुल वार्डों की संख्या 250 हो गई है, जिनमें से 42 को आरक्षित करने का निर्णय लिया गया है. दिल्ली में तीनों नगर निगमों के मर्जर के बाद यह पहला चुनाव होगा. पिछले 15 सालों से एमसीडी में बीजेपी का शासन है. इस दौरान कोई दूसरा दल यहां पैर जमाने में कामयाब नहीं हो सका है.

ये भी पढ़ेंः MCD Election 2022 : बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, 40 नेताओं के नाम शामिल

कांग्रेस के इन 3 वार्ड पर नामांकन हुए रद्दः
1. झड़ौदा (वार्ड नंबर 10)- सुरेंदर सिंह
2. देव नगर (वार्ड नंबर 84)- सुशीला मदन खोरवाल
3. लाजपत नगर (वार्ड नंबर 144)- बाला सुब्रमण्यम

Last Updated : Nov 17, 2022, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.