नई दिल्ली : जहांगीरपुरी में उपद्रव के बाद कई कंपनी फोर्स तैनात कर दी गई है. फिलहाल इलाके के हालात नियंत्रण में हैं, लेकिन तवान बरकरार है. एहतियात के तौर पर जेएनयू में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही राजनीति भी शुरू हो गई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने इसे साजिश बताया है तो दूसरी तरफ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने शांति बनाए की अपील करते हुए निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है.
दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने जहांगीरपुरी में हुए उपद्रव को साजिश करार देते हुए इसकी निंदा की है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील भी की है. उधर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल ने कहा कि दिल्ली का भाईचारा कायम रखें. किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें. दिल्ली को बचाने के लिए, भाईचारा एवं शांति कायम करने के लिए मिल-जुलकर काम करें.
इसे भी पढ़ें : ऐसा क्या है जो प्रधानमंत्री को 'हेट स्पीच' के खिलाफ खड़े होने से रोकता है : सोनिया गांधी
उन्होंने जहरीले बयानों और ऐसे संदेशों को भी नजरअंदाज करने की अपील की. लोगों को भड़काऊ और ज्वलंत ट्वीट या संदेश फैलाने से भी बचने की अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने ईमानदारी से जांच करवाक दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है.