ETV Bharat / state

राजेंद्र पाल गौतम के इस्तीफा देने के बाद इन नेताओं को मिल सकता है मंत्री पद - इन नेताओं को मिल सकता है मंत्री पद

केजरीवाल सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने रविवार (9 अक्टूबर) को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद कयास लगाया जा रहा है कि दिल्ली सरकार में इनकी जगह पर अब किसी और को मंत्री बनाया जा सकता है.

Rajendra Pal Gautam
Rajendra Pal Gautam
author img

By

Published : Oct 10, 2022, 10:40 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने रविवार (9 अक्टूबर) को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. बीते दिनों पहले उन्होंने एक कार्यक्रम में भाग लिया था. कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों के साथ उन्होंने हिंदू-देवताओं का बहिष्कार करने की शपथ ली थी. इस कार्यक्रम से जुड़ी वीडियो भाजपा नेता द्वारा ट्वीट करने के बाद इस पर बवाल हो गया. जिसके बाद दिल्ली सरकार की खूब आलोचनाएं हुई, जिसके बाद उन्होंने रविवार को ट्वीट कर इस्तीफा दे दिया. राजेंद्र पाल गौतम ने दो पेज का खुला पत्र लिखते हुए इस्तीफा दिया.

उन्होंने पत्र में कहा कि "जिस वायरल वीडियो को लेकर आप और मेरे मुख्यमंत्री पर टिप्पणी की जा रही है वो गलत है. मैं इससे बहुत आहत हूं. मैं नहीं चाहता मेरी वजह से मेरे नेता अरविंद केजरीवाल पर कोई आंच आए. उन्होंने कहा कि उस कार्यक्रम का आम आदमी पार्टी एवं मेरे मंत्रिपरिषद से कुछ लेना-देना नहीं था. बाबासाहेब के प्रपौत्र राजरत्न अंबेडकर द्वारा बाबा साहेब की 22 प्रतिज्ञाएं दोहराई गईं जिसे 10 हजार से अधिक लोगों के साथ-साथ मैंने भी दोहराया. उसके बाद मैं देख रहा हूं कि भाजपा हमारे नेता अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को निशाना बना रही है यह मेरे लिए बहुत ही दुःखदाई है. अपने पत्र में उन्होंने कहा कि मनुवादी मानसिकता के लोग मुझे और मेरे परिवार को धमकी दे रहे हैं."

  • आज महर्षि वाल्मीकि जी का प्रकटोत्सव दिवस है एवं दूसरी ओर मान्यवर कांशीराम साहेब की पुण्यतिथि भी है। ऐसे संयोग में आज मैं कई बंधनों से मुक्त हुआ और आज मेरा नया जन्म हुआ है। अब मैं और अधिक मज़बूती से समाज पर होने वाले अत्याचारों व अधिकारों की लड़ाई को बिना किसी बंधन के जारी रखूँगा pic.twitter.com/buwnHYVgG8

    — Rajendra Pal Gautam (@AdvRajendraPal) October 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम धर्मांतरण की भेंट चढ़े, देना पड़ा इस्तीफा

गौतम ने पत्र में लिखा है कि "मुझे अरविंद केजरीवाल ने बहुत सम्मान एवं सहयोग दिया है. इसके लिए मैं सदैव उनका आभारी रहूंगा. मैं पार्टी द्वारा भारत को मजबूत करने के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, रोजगार, महिला एवं बाल सुरक्षा एवं समाज कल्याण के लिए उठाए गए कदमों की हृदय से सराहना करता हूं. इसी राह पर चलने से ही बाबासाहेब अंबेडकर के सपने साकार होंगे. बाबा साहेब एवं उनके द्वारा दिलाई गई इन 22 प्रतिज्ञाओं से भाजपा को आपत्ति है, जिसका इस्तेमाल करके भाजपा गंदी राजनीति कर रही है और इससे आहत होकर मैं अपने मंत्री पद से त्यागपत्र दे रहा हूं."

ये भी पढ़ें: BJP सांसद प्रवेश वर्मा ने विशेष समुदाय के आर्थिक बहिष्कार की अपील की, CM केजरीवाल को कहा अपशब्द

इन्हें मिल सकता है मंत्री पद: दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल में राखी बिड़ला को जगह मिल सकती है. सूत्रों की मानें तो दिल्ली सरकार राजेंद्र पाल गौतम की जगह नए चेहरे को जगह देगी. आप के विधायकों में अजय दत्त, कुलदीप, विशेष रवि और राखी बिड़ला दलित चेहरे हैं. सरकार मंत्रिमंडल में महिला को जगह देना चाहती है, ऐसे में राखी ‌बिड़ला का नाम सबसे आगे है, जो फिलहाल दिल्ली विधानसभा में उपाध्यक्ष भी हैं. यदि राखी पर सहमति नहीं बनी तो कुलदीप या विशेष रवि को जगह मिल सकती है.

ये भी पढ़ें: 'आप' नेता गोपाल इटालिया ने पीएम मोदी को कहे अपशब्द, बीजेपी हुई हमलावर

सीएम ने स्वीकार नहीं किया इस्तीफा: राजेंद्र पाल गौतम द्वारा दिए गए इस्तीफे को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वीकार नहीं किया है. सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री अभी गुजरात में है और दिल्ली वापस लौटने के बाद इस संबंध में फैसला लेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने रविवार (9 अक्टूबर) को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. बीते दिनों पहले उन्होंने एक कार्यक्रम में भाग लिया था. कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों के साथ उन्होंने हिंदू-देवताओं का बहिष्कार करने की शपथ ली थी. इस कार्यक्रम से जुड़ी वीडियो भाजपा नेता द्वारा ट्वीट करने के बाद इस पर बवाल हो गया. जिसके बाद दिल्ली सरकार की खूब आलोचनाएं हुई, जिसके बाद उन्होंने रविवार को ट्वीट कर इस्तीफा दे दिया. राजेंद्र पाल गौतम ने दो पेज का खुला पत्र लिखते हुए इस्तीफा दिया.

उन्होंने पत्र में कहा कि "जिस वायरल वीडियो को लेकर आप और मेरे मुख्यमंत्री पर टिप्पणी की जा रही है वो गलत है. मैं इससे बहुत आहत हूं. मैं नहीं चाहता मेरी वजह से मेरे नेता अरविंद केजरीवाल पर कोई आंच आए. उन्होंने कहा कि उस कार्यक्रम का आम आदमी पार्टी एवं मेरे मंत्रिपरिषद से कुछ लेना-देना नहीं था. बाबासाहेब के प्रपौत्र राजरत्न अंबेडकर द्वारा बाबा साहेब की 22 प्रतिज्ञाएं दोहराई गईं जिसे 10 हजार से अधिक लोगों के साथ-साथ मैंने भी दोहराया. उसके बाद मैं देख रहा हूं कि भाजपा हमारे नेता अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को निशाना बना रही है यह मेरे लिए बहुत ही दुःखदाई है. अपने पत्र में उन्होंने कहा कि मनुवादी मानसिकता के लोग मुझे और मेरे परिवार को धमकी दे रहे हैं."

  • आज महर्षि वाल्मीकि जी का प्रकटोत्सव दिवस है एवं दूसरी ओर मान्यवर कांशीराम साहेब की पुण्यतिथि भी है। ऐसे संयोग में आज मैं कई बंधनों से मुक्त हुआ और आज मेरा नया जन्म हुआ है। अब मैं और अधिक मज़बूती से समाज पर होने वाले अत्याचारों व अधिकारों की लड़ाई को बिना किसी बंधन के जारी रखूँगा pic.twitter.com/buwnHYVgG8

    — Rajendra Pal Gautam (@AdvRajendraPal) October 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम धर्मांतरण की भेंट चढ़े, देना पड़ा इस्तीफा

गौतम ने पत्र में लिखा है कि "मुझे अरविंद केजरीवाल ने बहुत सम्मान एवं सहयोग दिया है. इसके लिए मैं सदैव उनका आभारी रहूंगा. मैं पार्टी द्वारा भारत को मजबूत करने के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, रोजगार, महिला एवं बाल सुरक्षा एवं समाज कल्याण के लिए उठाए गए कदमों की हृदय से सराहना करता हूं. इसी राह पर चलने से ही बाबासाहेब अंबेडकर के सपने साकार होंगे. बाबा साहेब एवं उनके द्वारा दिलाई गई इन 22 प्रतिज्ञाओं से भाजपा को आपत्ति है, जिसका इस्तेमाल करके भाजपा गंदी राजनीति कर रही है और इससे आहत होकर मैं अपने मंत्री पद से त्यागपत्र दे रहा हूं."

ये भी पढ़ें: BJP सांसद प्रवेश वर्मा ने विशेष समुदाय के आर्थिक बहिष्कार की अपील की, CM केजरीवाल को कहा अपशब्द

इन्हें मिल सकता है मंत्री पद: दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल में राखी बिड़ला को जगह मिल सकती है. सूत्रों की मानें तो दिल्ली सरकार राजेंद्र पाल गौतम की जगह नए चेहरे को जगह देगी. आप के विधायकों में अजय दत्त, कुलदीप, विशेष रवि और राखी बिड़ला दलित चेहरे हैं. सरकार मंत्रिमंडल में महिला को जगह देना चाहती है, ऐसे में राखी ‌बिड़ला का नाम सबसे आगे है, जो फिलहाल दिल्ली विधानसभा में उपाध्यक्ष भी हैं. यदि राखी पर सहमति नहीं बनी तो कुलदीप या विशेष रवि को जगह मिल सकती है.

ये भी पढ़ें: 'आप' नेता गोपाल इटालिया ने पीएम मोदी को कहे अपशब्द, बीजेपी हुई हमलावर

सीएम ने स्वीकार नहीं किया इस्तीफा: राजेंद्र पाल गौतम द्वारा दिए गए इस्तीफे को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वीकार नहीं किया है. सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री अभी गुजरात में है और दिल्ली वापस लौटने के बाद इस संबंध में फैसला लेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.