ETV Bharat / state

मनीष सिसोदिया के ट्वीट पर बवाल! पुलिस को दी गई शिकायत - मनीष सिसोदिया का ट्वीट

वकील अलख अलोक श्रीवास्तव ने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है. उन्होंने शिकायत में मनीष के विवादित ट्वीट के बारे में जानकारी दी है.

Manish Sisodia
मनीष सिसोदिया
author img

By

Published : Dec 16, 2019, 8:41 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ पुलिस से शिकायत की गई है. वकील अलख अलोक श्रीवास्तव ने मनीष सिसोदिया पर झूठ बोलने और हिंसा के लिए लोगों को भड़काने का केस दर्ज करने की मांग की है.

  • इस बात की तुरंत निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए कि बसों में आग लगने से पहले ये वर्दी वाले लोग बसों में पीले और सफ़ेद रंग वाली केन से क्या डाल रहे है.. ?
    और ये किसके इशारे पर किया गया?

    फ़ोटो में साफ़ दिख रहा है कि बीजेपी ने घटिया राजनीति करते हुए पुलिस से ये आग लगवाई है. https://t.co/8eaKitnhei

    — Manish Sisodia (@msisodia) December 15, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अलख अलोक श्रीवास्तव ने आईटीओ स्थित दिल्ली पुलिस के मुख्यालय को अपनी शिकायत भेजी है. शिकायत में कहा गया है-

मनीष सिसोदिया दिल्ली के उप मुख्यमंत्री के जिम्मेदार पद पर बैठे हुए हैं. उनसे उम्मीद की जाती है कि वे जिम्मेदारी से काम करेंगे. सिसोदिया ने पिछले 15 दिसंबर को जामिया में उपद्रव के दौरान पुलिस पर डीटीसी बस जलाने का आरोप लगाते हुए ट्वीट किया था.

सिसोदिया के ट्वीट की जानकारी दी

अलोक की शिकायत में कहा गया है कि ट्वीट में ये कहा गया था कि चुनाव में हार के डर से बीजेपी दिल्ली में आग लगवा रही है. 'आप' किसी भी हिंसा के खिलाफ है. ये बीजेपी की घटिया राजनीति है. इस वीडियो में खुद देखें कि किस तरह पुलिस के संरक्षण में आग लगाई जा रही है.

मनीष सिसोदिया का ट्वीट-


शिकायत में कहा गया है कि अपने ट्वीट के साथ मनीष सिसोदिया ने कुछ फोटो और वीडियो लगाए हैं, जिसमें कहा गया है कि कुछ पुलिस वाले बस पर कुछ द्रव डाल रहे हैं. शिकायत में कहा गया है कि मनीष सिसोदिया ने अपने ट्वीट में पुलिस पर बस में आग लगाने का आरोप लगाया है.

नई दिल्ली: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ पुलिस से शिकायत की गई है. वकील अलख अलोक श्रीवास्तव ने मनीष सिसोदिया पर झूठ बोलने और हिंसा के लिए लोगों को भड़काने का केस दर्ज करने की मांग की है.

  • इस बात की तुरंत निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए कि बसों में आग लगने से पहले ये वर्दी वाले लोग बसों में पीले और सफ़ेद रंग वाली केन से क्या डाल रहे है.. ?
    और ये किसके इशारे पर किया गया?

    फ़ोटो में साफ़ दिख रहा है कि बीजेपी ने घटिया राजनीति करते हुए पुलिस से ये आग लगवाई है. https://t.co/8eaKitnhei

    — Manish Sisodia (@msisodia) December 15, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अलख अलोक श्रीवास्तव ने आईटीओ स्थित दिल्ली पुलिस के मुख्यालय को अपनी शिकायत भेजी है. शिकायत में कहा गया है-

मनीष सिसोदिया दिल्ली के उप मुख्यमंत्री के जिम्मेदार पद पर बैठे हुए हैं. उनसे उम्मीद की जाती है कि वे जिम्मेदारी से काम करेंगे. सिसोदिया ने पिछले 15 दिसंबर को जामिया में उपद्रव के दौरान पुलिस पर डीटीसी बस जलाने का आरोप लगाते हुए ट्वीट किया था.

सिसोदिया के ट्वीट की जानकारी दी

अलोक की शिकायत में कहा गया है कि ट्वीट में ये कहा गया था कि चुनाव में हार के डर से बीजेपी दिल्ली में आग लगवा रही है. 'आप' किसी भी हिंसा के खिलाफ है. ये बीजेपी की घटिया राजनीति है. इस वीडियो में खुद देखें कि किस तरह पुलिस के संरक्षण में आग लगाई जा रही है.

मनीष सिसोदिया का ट्वीट-


शिकायत में कहा गया है कि अपने ट्वीट के साथ मनीष सिसोदिया ने कुछ फोटो और वीडियो लगाए हैं, जिसमें कहा गया है कि कुछ पुलिस वाले बस पर कुछ द्रव डाल रहे हैं. शिकायत में कहा गया है कि मनीष सिसोदिया ने अपने ट्वीट में पुलिस पर बस में आग लगाने का आरोप लगाया है.

Intro:नई दिल्ली । दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ पुलिस से शिकायत की गई है। वकील आलोक अलख श्रीवास्तव ने मनीष सिसोदिया पर समाज में वैमनस्य फैलाने के लिए झूठ बोलने, हिंसा के लिए लोगों को भड़काने का केस दर्ज करने की मांग की है। Body:पुलिस मुख्यालय जाकर शिकायत दर्ज कराई
आलोक अलख श्रीवास्तव ने आईटीओ स्थित दिल्ली पुलिस के मुख्यालय को अपनी शिकायत भेजी है। शिकायत में कहा गया है कि मनीष सिसोदिया दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री के जिम्मेदार पद पर बैठे हुए हैं। उनसे उम्मीद की जाती है कि वे जिम्मेदारी से काम करेंगे। शिकायत में कहा गया है कि सिसोदिया ने पिछले 15 दिसंबर को जामिया में उपद्रव के दौरान पुलिस पर डीटीसी बस जलाने का आरोप लगाते हुए ट्वीट किया था ।
सिसोदिया के ट्वीट की जानकारी दी
आलोक अलख श्रीवास्तव की शिकायत में कहा गया है कि ट्वीट में कहा गया था कि चुनाव में हार की डर से बीजेपी दिल्ली में आग लगवा रही है। आप किसी भी हिंसा के खिलाफ है। ये बीजेपी की घटिया राजनीति है। इस वीडियो में खुद देखें कि किस तरह पुलिस के संरक्षण में आग लगाई जा रही है।
ट्वीट में फोटो और वीडियो शेयर किए गए हैं
शिकायत में कहा गया है कि अपने ट्वीट के साथ मनीष सिसोदिया ने कुछ फोटो और वीडियो लगाए हैं जिसमें कहा गया है कि कुछ पुलिस वाले बस पर कुछ द्रव डाल रहे हैं। शिकायत में कहा गया है कि मनीष सिसोदिया ने अपने ट्वीट में पुलिस पर बस में आग लगाने का आरोप लगाया है।
Conclusion:वैमनस्य फैलाने का आरोप
शिकायत में कहा गया है कि मनीष सिसोदिया ने वैमनस्य फैलाने का काम किया है। शिकायत में मनीष सिसोदिया के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153, 153(ए), 504 और 505 और इंफॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग की गई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.