नई दिल्ली: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ पुलिस से शिकायत की गई है. वकील अलख अलोक श्रीवास्तव ने मनीष सिसोदिया पर झूठ बोलने और हिंसा के लिए लोगों को भड़काने का केस दर्ज करने की मांग की है.
-
इस बात की तुरंत निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए कि बसों में आग लगने से पहले ये वर्दी वाले लोग बसों में पीले और सफ़ेद रंग वाली केन से क्या डाल रहे है.. ?
— Manish Sisodia (@msisodia) December 15, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
और ये किसके इशारे पर किया गया?
फ़ोटो में साफ़ दिख रहा है कि बीजेपी ने घटिया राजनीति करते हुए पुलिस से ये आग लगवाई है. https://t.co/8eaKitnhei
">इस बात की तुरंत निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए कि बसों में आग लगने से पहले ये वर्दी वाले लोग बसों में पीले और सफ़ेद रंग वाली केन से क्या डाल रहे है.. ?
— Manish Sisodia (@msisodia) December 15, 2019
और ये किसके इशारे पर किया गया?
फ़ोटो में साफ़ दिख रहा है कि बीजेपी ने घटिया राजनीति करते हुए पुलिस से ये आग लगवाई है. https://t.co/8eaKitnheiइस बात की तुरंत निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए कि बसों में आग लगने से पहले ये वर्दी वाले लोग बसों में पीले और सफ़ेद रंग वाली केन से क्या डाल रहे है.. ?
— Manish Sisodia (@msisodia) December 15, 2019
और ये किसके इशारे पर किया गया?
फ़ोटो में साफ़ दिख रहा है कि बीजेपी ने घटिया राजनीति करते हुए पुलिस से ये आग लगवाई है. https://t.co/8eaKitnhei
अलख अलोक श्रीवास्तव ने आईटीओ स्थित दिल्ली पुलिस के मुख्यालय को अपनी शिकायत भेजी है. शिकायत में कहा गया है-
मनीष सिसोदिया दिल्ली के उप मुख्यमंत्री के जिम्मेदार पद पर बैठे हुए हैं. उनसे उम्मीद की जाती है कि वे जिम्मेदारी से काम करेंगे. सिसोदिया ने पिछले 15 दिसंबर को जामिया में उपद्रव के दौरान पुलिस पर डीटीसी बस जलाने का आरोप लगाते हुए ट्वीट किया था.
सिसोदिया के ट्वीट की जानकारी दी
अलोक की शिकायत में कहा गया है कि ट्वीट में ये कहा गया था कि चुनाव में हार के डर से बीजेपी दिल्ली में आग लगवा रही है. 'आप' किसी भी हिंसा के खिलाफ है. ये बीजेपी की घटिया राजनीति है. इस वीडियो में खुद देखें कि किस तरह पुलिस के संरक्षण में आग लगाई जा रही है.
मनीष सिसोदिया का ट्वीट-
शिकायत में कहा गया है कि अपने ट्वीट के साथ मनीष सिसोदिया ने कुछ फोटो और वीडियो लगाए हैं, जिसमें कहा गया है कि कुछ पुलिस वाले बस पर कुछ द्रव डाल रहे हैं. शिकायत में कहा गया है कि मनीष सिसोदिया ने अपने ट्वीट में पुलिस पर बस में आग लगाने का आरोप लगाया है.