ETV Bharat / state

क्यूआर कोड को स्कैन करते ही एमसीडी के स्कूलों में मिल जाएगा दाखिला - Admission will be available in MCD schools

एमसीडी के शिक्षा विभाग ने दाखिले की प्रक्रिया को सुगम बनाने की दिशा में काम करते हुए सभी निगम विद्यालयों के प्रवेश द्वार पर क्यूआर कोड लगाए हैं. निगम विद्यालयों में अपने बच्चों को प्रवेश दिलाने के इच्छुक अभिभावक क्यूआर कोड की सहायता से दाखिले संबंधी प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी कर सकते हैं. इस नई पहल के माध्यम से विद्यालय में दाखिला संबंधी प्रक्रिया सुगम एवं सुप्रवाही बन सकेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 10, 2023, 9:32 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के शिक्षा विभाग ने छात्रों में आधारभूत साक्षरता एवं अंकगणित कौशल विकसित करने के लिए सोमवार को सिविक सेंटर में स्थित केदारनाथ साहनी सभागार में एक सभा का आयोजन किया. इस सभा में 15 सौ से अधिक प्रधानाचार्यों, मेंटर अध्यापकों एवं सभी 12 क्षेत्रों के शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों ने भाग लिया. निगम अधिकारियों ने बताया कि एमसीडी के शिक्षा विभाग ने दाखिले की प्रक्रिया को सुगम बनाने की दिशा में काम करते हुए सभी निगम विद्यालयों के प्रवेश द्वार पर क्यूआर कोड लगाए हैं.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के तिमारपुर में बुजुर्ग ने किया युवक पर धारदार हथियार से हमला

निगम विद्यालयों में अपने बच्चों को प्रवेश दिलाने के इच्छुक अभिभावक क्यूआर कोड की सहायता से दाखिले संबंधी प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी कर सकते हैं. इस नई पहल के माध्यम से विद्यालय में दाखिला संबंधी प्रक्रिया सुगम एवं सुप्रवाही बन सकेगी. निगम के शिक्षा विभाग ने छात्रों के आधारभूत साक्षरता एवं अंकगणित कौशल को सुदृढ़ करने के लिए नई आकलन पद्धति विकसित की है जो छात्रों की आवश्यकता, रुचि एवं उनके मुख्य विषय पर आधारित है. छात्रों के आधारभूत अधिगम स्तर, कक्षाओं एवं आकलन के लिए चरणवार कार्यक्रम तैयार किया गया है.

इसके साथ ही शिक्षा विभाग ने एफएलएन कौशल के विकास एवं निपुण भारत के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मिशन बुनियाद आरंभ किया है. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य निगम विद्यालय में पढ़ने वाले प्रत्येक छात्र को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है. निगम विद्यालयों में दाखिला बढ़ाने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए अप्रैल माह के तीसरे एवं चौथे सप्ताह में सर्वे किया जाएगा. सर्वे के माध्यम से विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का अधिक से अधिक दाखिला सुनिश्चित करना है ताकि वे भी निगम विद्यालयों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकें.

इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद: पलक झपकते ही कारों का सिक्योरिटी सिस्टम फेल कर सकता है यह फेरीवाला, करतूत जानकर हैरान रह जाएंगे आप

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के शिक्षा विभाग ने छात्रों में आधारभूत साक्षरता एवं अंकगणित कौशल विकसित करने के लिए सोमवार को सिविक सेंटर में स्थित केदारनाथ साहनी सभागार में एक सभा का आयोजन किया. इस सभा में 15 सौ से अधिक प्रधानाचार्यों, मेंटर अध्यापकों एवं सभी 12 क्षेत्रों के शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों ने भाग लिया. निगम अधिकारियों ने बताया कि एमसीडी के शिक्षा विभाग ने दाखिले की प्रक्रिया को सुगम बनाने की दिशा में काम करते हुए सभी निगम विद्यालयों के प्रवेश द्वार पर क्यूआर कोड लगाए हैं.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के तिमारपुर में बुजुर्ग ने किया युवक पर धारदार हथियार से हमला

निगम विद्यालयों में अपने बच्चों को प्रवेश दिलाने के इच्छुक अभिभावक क्यूआर कोड की सहायता से दाखिले संबंधी प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी कर सकते हैं. इस नई पहल के माध्यम से विद्यालय में दाखिला संबंधी प्रक्रिया सुगम एवं सुप्रवाही बन सकेगी. निगम के शिक्षा विभाग ने छात्रों के आधारभूत साक्षरता एवं अंकगणित कौशल को सुदृढ़ करने के लिए नई आकलन पद्धति विकसित की है जो छात्रों की आवश्यकता, रुचि एवं उनके मुख्य विषय पर आधारित है. छात्रों के आधारभूत अधिगम स्तर, कक्षाओं एवं आकलन के लिए चरणवार कार्यक्रम तैयार किया गया है.

इसके साथ ही शिक्षा विभाग ने एफएलएन कौशल के विकास एवं निपुण भारत के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मिशन बुनियाद आरंभ किया है. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य निगम विद्यालय में पढ़ने वाले प्रत्येक छात्र को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है. निगम विद्यालयों में दाखिला बढ़ाने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए अप्रैल माह के तीसरे एवं चौथे सप्ताह में सर्वे किया जाएगा. सर्वे के माध्यम से विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का अधिक से अधिक दाखिला सुनिश्चित करना है ताकि वे भी निगम विद्यालयों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकें.

इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद: पलक झपकते ही कारों का सिक्योरिटी सिस्टम फेल कर सकता है यह फेरीवाला, करतूत जानकर हैरान रह जाएंगे आप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.