नई दिल्ली: गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपी) में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए एमबीए में दाखिले के लिए ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया 6 अप्रैल से शुरू हो रही है. वहीं एमबीए के चार प्रोग्राम्स में कैट स्कोर के आधार पर छात्रों को दाखिला मिलेगा और बची हुई सीटों पर सीमैट और आईपी के कॉमन एंट्रेंस एग्जाम में सफल हुए अभ्यर्थियों को दाखिला मिल सकेगा. बता दें कि एमबीए के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 30 मई 2021 है.
MBA में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया कल से शुरू
वहीं आईपी यूनिवर्सिटी के चार कोर्स एमबीए, फाइनेंशियल एनालिसिस, एमबीए फाइनेंशियल मैनेजमेंट और एमबीए इंटरनेशनल बिजनेस में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 अप्रैल से शुरू हो रही है. बता दें कि इन कोर्स में छात्रों को कैट की परीक्षा के ओवरऑल परसेंटाइल के आधार पर दाखिला मिल सकेगा.
दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य
वहीं शेष सीटों पर सीमैट और एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर होगा दाखिला होगा. आईपी यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रों को स्पष्ट किया है कि यदि कैट के आधार पर होने वाले दाखिले के बाद भी सीटें खाली बचती हैं तो आईपी के कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर दाखिला मिल सकेगा. वहीं किसी भी प्रोग्राम में एडमिशन कराने के लिए छात्रों को ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा. इसको लेकर आईपी प्रशासन ने छात्रों को सलाह दी है कि वह दाखिले की योग्यताओं को ध्यान से पढ़ें.