नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए हर वर्ग बेताब रहता है. कुछ ऐसा ही नजारा दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में शुक्रवार को देखने को मिला. मौका था दिल्ली यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम का. डीयू के खेल परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में पीएम मोदी बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. कार्यक्रम में पहुंचे लोग पीएम को सुनने के लिए बहुत उत्सुक थे.
ईटीवी भारत दिल्ली ने इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर बुलाए गए उन सहायक प्रोफेसर्स से बात की जो अब तक दिल्ली यूनिवर्सिटी में बतौर एडहॉक पढ़ाते थे. अब वे दिल्ली यूनिवर्सिटी में बतौर सहायक प्रोफेसर बन गए हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी ने साल भर में 21 सौ से अधिक एडहॉक शिक्षकों को सहायक प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति दी है. ये सभी सहायक प्रोफेसर इस कार्यक्रम में मौजूद रहे.
इनमें दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदी विभाग में सहायक प्रोफेसर बने डॉक्टर धर्मेंद्र प्रताप सिंह, डॉक्टर सुनील कुमार राय व डॉक्टर ऋषिकेश सिंह ने बताया कि यह उनके लिए गौरव का पल है कि आज वे लोग पीएम मोदी के कार्यक्रम में खास तौर पर बुलाए गए हैं. उन्होंने बताया कि दिल्ली यूनिवर्सिटी ने सौ साल का सफर तय किया है, आगे डीयू को नई-नई बुलंदियों को छूना है. आज पीएम हमसे रूबरू हुए , हमसे बात की, हमें बेहद खुशी है. इन तीनों सहायक प्रोफेसरों ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की और यहां कुछ वर्ष तक एडहॉक के तौर पर पढ़ाया. अब वे हिंदी विभाग में सहायक प्रोफेसर हैं.
कार्यक्रम को लेकर क्या बोले शिवाजी कॉलेज के प्रोफेसर
शिवाजी कॉलेज के हिंदी विभाग के प्रोफेसर और दिल्ली यूनिवर्सिटी की एकेडमिक काउंसिल के सदस्य डॉक्टर विकास शर्मा ने कहा कि शताब्दी समारोह के समापन को लेकर डीयू में गजब का उत्साह रहा. डीयू में इस कार्यक्रम को लेकर 10 दिन से तैयारियां चल रही थीं. उन्होंने बताया कि डीयू में बीते एक साल में 21 सौ से अधिक एडहॉक शिक्षक, सहायक प्रोफेसर बने हैं. उन सभी को भी बुलाया गया है. उनसे पीएम मोदी रूबरू होंगे. दिल्ली यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेज और अलुमनाई बुलाए गए हैं. सभी में गजब का उत्साह देखने को मिला है.
बाहर दिखी लंबी लंबी कतार
डीयू के शताब्दी समारोह समापन में आने के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी के बाहर लंबी लंबी कतारें देखने को मिली. गेट नंबर 2 C पर लंबी कतार रही. वहीं, दूसरी तरफ बाहर में पीएम मोदी के बड़े-बड़े फोटो- बैनर लगे थे. सुरक्षा को देखते हुए चारों तरफ भारी पुलिस बल तैनात रहा.
ये भी पढ़ें: DU Centenary Ceremony: डीयू पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की अगवानी