ETV Bharat / state

G20 Summit 2023: नोएडा में एडीजी ट्रैफिक की महत्वपूर्ण बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश - Delhi G20 Summit 2023

जी20 शिखर सम्मेलन का समय नजदीक आ चुका है. ऐसे में नोएडा ट्रैफिक पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आखिरी तैयारियों में जुट गई है. बुधवार को नोएडा में एडीजी ट्रैफिक ने यातायात व्यवस्था को लेकर अहम बैठक की है.

नोएडा में एडीजी ट्रैफिक ने की महत्वपूर्ण बैठक,
नोएडा में एडीजी ट्रैफिक ने की महत्वपूर्ण बैठक,
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 6, 2023, 10:27 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर यातायात व्यवस्था को लेकर बुधवार को नोएडा में महत्वपूर्ण बैठक हुई. इसमें जी20 समिट के दौरान ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे, यमुना एक्सप्रेस-वे, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली जाने वाले भारी, मध्यम और हल्के मालवाहक वाहनों को गौतम बुद्ध नगर के सीमावर्ती जनपदों से वैकल्पिक मार्गाें से गन्तव्य की ओर जाना होगा. एडीजी ट्रैफिक ने कहा कि जी20 एक बड़ा आयोजन है. इस दौरान डायवर्जन प्वाईंट पर यातायात को सुगम व सुचारू बनाए रखना जरूरी है.

नोएडा में एडीजी ट्रैफिक ने की महत्वपूर्ण बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
नोएडा में एडीजी ट्रैफिक ने की महत्वपूर्ण बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

हॉट स्पॉट चिन्हित करने का निर्देश: नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में यातायात दबाव के कारण बनने वाले कंजेक्शन प्वाइंट, किसान चौक, मॉडल टाउन, सूरजपुर, कच्ची सड़क, बिसरख हनुमान मंदिर गोल चक्कर, इटेड़ा गोल चक्कर, डीएस ग्रुप तिराहा, सेक्टर-60, 59 मेट्रो तिराहा, फोर्टिस तिराहा आदि जगहों का स्थलीय निरीक्षण किया गया. यातायात दबाव के कारण होने वाले हॉट स्पॉट को सुधारने के लिए कार्ययोजना तैयार किए कहा गया. साथ ही जनपद में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए कार्ययोजना तैयार करने का आदेश दिया है.

नोएडा में एडीजी ट्रैफिक ने की महत्वपूर्ण बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
नोएडा में एडीजी ट्रैफिक ने की महत्वपूर्ण बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

ट्रेड शो और मोटो जीपी को लेकर बनी रणनीति: ग्रेटर नोएडा में सितंबर में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो और मोटो जीपी भारत बाइक रेस चैम्पियनशिप का आयोजन होना है. कार्यक्रमों में वीवीआईपी, वीआईपी, अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया, सुरक्षा ब्रांड एम्बेसडर आदि के अतिरिक्त लाखों की संख्या में दर्शकों के आने की संभावना है. इसके दृष्टिगत समुचित यातायात प्रबंध कर कार्यक्रमों को सुचारू रूप से सम्पन्न कराए जाने के संबंध में निर्देशित किया है. मीटिंग के दौरान अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय, पुलिस उपायुक्त यातायात, समस्त सहायक पुलिस आयुक्त यातायात, समस्त यातायात निरीक्षक एवं यातायात उपनिरीक्षक मौजूद रहें.

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक ऑनलाइन डिलीवरी सर्विस पर रोक, 25 प्वाइंट में जानिए क्या खुला रहेगा, क्या नहीं
  2. G20 Summit 2023: दिल्ली की सुरक्षा में लगे CISF के 30 हजार जवान, जमीन से लेकर आसमान तक पहरेदारी!

नई दिल्ली/नोएडा: जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर यातायात व्यवस्था को लेकर बुधवार को नोएडा में महत्वपूर्ण बैठक हुई. इसमें जी20 समिट के दौरान ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे, यमुना एक्सप्रेस-वे, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली जाने वाले भारी, मध्यम और हल्के मालवाहक वाहनों को गौतम बुद्ध नगर के सीमावर्ती जनपदों से वैकल्पिक मार्गाें से गन्तव्य की ओर जाना होगा. एडीजी ट्रैफिक ने कहा कि जी20 एक बड़ा आयोजन है. इस दौरान डायवर्जन प्वाईंट पर यातायात को सुगम व सुचारू बनाए रखना जरूरी है.

नोएडा में एडीजी ट्रैफिक ने की महत्वपूर्ण बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
नोएडा में एडीजी ट्रैफिक ने की महत्वपूर्ण बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

हॉट स्पॉट चिन्हित करने का निर्देश: नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में यातायात दबाव के कारण बनने वाले कंजेक्शन प्वाइंट, किसान चौक, मॉडल टाउन, सूरजपुर, कच्ची सड़क, बिसरख हनुमान मंदिर गोल चक्कर, इटेड़ा गोल चक्कर, डीएस ग्रुप तिराहा, सेक्टर-60, 59 मेट्रो तिराहा, फोर्टिस तिराहा आदि जगहों का स्थलीय निरीक्षण किया गया. यातायात दबाव के कारण होने वाले हॉट स्पॉट को सुधारने के लिए कार्ययोजना तैयार किए कहा गया. साथ ही जनपद में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए कार्ययोजना तैयार करने का आदेश दिया है.

नोएडा में एडीजी ट्रैफिक ने की महत्वपूर्ण बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
नोएडा में एडीजी ट्रैफिक ने की महत्वपूर्ण बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

ट्रेड शो और मोटो जीपी को लेकर बनी रणनीति: ग्रेटर नोएडा में सितंबर में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो और मोटो जीपी भारत बाइक रेस चैम्पियनशिप का आयोजन होना है. कार्यक्रमों में वीवीआईपी, वीआईपी, अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया, सुरक्षा ब्रांड एम्बेसडर आदि के अतिरिक्त लाखों की संख्या में दर्शकों के आने की संभावना है. इसके दृष्टिगत समुचित यातायात प्रबंध कर कार्यक्रमों को सुचारू रूप से सम्पन्न कराए जाने के संबंध में निर्देशित किया है. मीटिंग के दौरान अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय, पुलिस उपायुक्त यातायात, समस्त सहायक पुलिस आयुक्त यातायात, समस्त यातायात निरीक्षक एवं यातायात उपनिरीक्षक मौजूद रहें.

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक ऑनलाइन डिलीवरी सर्विस पर रोक, 25 प्वाइंट में जानिए क्या खुला रहेगा, क्या नहीं
  2. G20 Summit 2023: दिल्ली की सुरक्षा में लगे CISF के 30 हजार जवान, जमीन से लेकर आसमान तक पहरेदारी!
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.