नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मंगलवार देर शाम एक वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनौती दी है. (Adesh Gupta challenges Arvind Kejriwal) उन्होंने बुधवार सुबह 10 बजे जड़ौदा पुलिस स्टेशन पर अरविंद केजरीवाल को बहस की चुनौती देकर बुलाया है. इस बहस में आदेश गुप्ता बीजेपी की एमसीडी सरकार के कामों को बताएंगे और उसके बदले में अरविंद केजरीवाल 8 सालों में अपनी सरकार के कामों के बारे में बताएं.
वीडियो बाइट में आदेश गुप्ता ने तंज कसते हुए कहा कि आजकल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सवाल पूछने पर घबरा जाते हैं और उन सवालों को गाली मान रहे हैं. जब उनके 8 साल के कार्यकाल में दिल्ली सरकार के कोई भी दो कामों के बारे में बताने को कहा जाता है तो वह उसे गाली समझते हैं. गुप्ता ने अपनी बात रखते हुए कहा कि मैं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनौती देता हूं कि कल (बुधवार) मैं उन्हें एमसीडी में बीजेपी की सरकार के किए गए सभी कामों को गिनवाऊंगा.
ये भी पढ़ें: MCD चुनाव में धुंआधार प्रचार, मुनिरका में BJP तो वसंतकुंज में AAP ने की जनसभा
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भी दिल्ली सरकार के किए गए कामों के बारे में बताएंगे. पिछले 6 महीने से दिल्ली सरकार के मंत्री जेल की सलाखों के पीछे बंद है, लेकिन अभी तक उनको उनके पद से बर्खास्त नहीं किया गया है. मोहल्ला सभाओं की मंजूरी के बिना जगह-जगह शराब के ठेके खुले गए, इसको लेकर भी मुख्यमंत्री जवाब दे.
बता दें, बीजेपी नेता यासिर जिलानी ने भी केजरीवाल पर कई आरोप लगाए हैं. मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई जनता चलाएगी एमसीडी योजना और मिनी पार्षद को लेकर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता यासिर जिलानी ने इसे मुंगेरीलाल के हसीन सपने बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जनता को लॉलीपॉप देने की कोशिश कर रहे हैं, जो सफल नहीं होने वाला है. अरविंद केजरीवाल को पता है कि वह एमसीडी चुनाव बुरी तरह से हार रहे हैं, इसलिए वह लोगों को सपने दिखाकर लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. अरविंद केजरीवाल द्वारा लोगों के व्हाट्सएप तक पहुंचना और वोट की अपील करना एमसीडी चुनाव में हार को लेकर निराशा को दर्शाता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप