ETV Bharat / state

आदेश गुप्ता की केजरीवाल को चुनौती, बुधवार सुबह 10 बजे आकर बताएं अपना काम - Adesh Gupta challenges Arvind Kejriwal

एमसीडी चुनाव को देखते हुए बीजेपी और आप के बीच जुबानी जुंग जारी है. इसी क्रम में अब दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने एक वीडियो जारी कर अरविंद केजरीवाल को बहस के लिए चुनौती दी है. उन्होंने बुधवार सुबह 10 बजे जड़ौदा पुलिस स्टेशन पर केजरीवाल को बहस की चुनौती देकर बुलाया है, जहां दोनों अपनी-अपनी पार्टियों के कामों के बारे में बताएंगे.

आदेश गुप्ता की केजरीवाल को चुनौती
आदेश गुप्ता की केजरीवाल को चुनौती
author img

By

Published : Nov 29, 2022, 11:00 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मंगलवार देर शाम एक वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनौती दी है. (Adesh Gupta challenges Arvind Kejriwal) उन्होंने बुधवार सुबह 10 बजे जड़ौदा पुलिस स्टेशन पर अरविंद केजरीवाल को बहस की चुनौती देकर बुलाया है. इस बहस में आदेश गुप्ता बीजेपी की एमसीडी सरकार के कामों को बताएंगे और उसके बदले में अरविंद केजरीवाल 8 सालों में अपनी सरकार के कामों के बारे में बताएं.

वीडियो बाइट में आदेश गुप्ता ने तंज कसते हुए कहा कि आजकल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सवाल पूछने पर घबरा जाते हैं और उन सवालों को गाली मान रहे हैं. जब उनके 8 साल के कार्यकाल में दिल्ली सरकार के कोई भी दो कामों के बारे में बताने को कहा जाता है तो वह उसे गाली समझते हैं. गुप्ता ने अपनी बात रखते हुए कहा कि मैं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनौती देता हूं कि कल (बुधवार) मैं उन्हें एमसीडी में बीजेपी की सरकार के किए गए सभी कामों को गिनवाऊंगा.

आदेश गुप्ता की केजरीवाल को चुनौती

ये भी पढ़ें: MCD चुनाव में धुंआधार प्रचार, मुनिरका में BJP तो वसंतकुंज में AAP ने की जनसभा

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भी दिल्ली सरकार के किए गए कामों के बारे में बताएंगे. पिछले 6 महीने से दिल्ली सरकार के मंत्री जेल की सलाखों के पीछे बंद है, लेकिन अभी तक उनको उनके पद से बर्खास्त नहीं किया गया है. मोहल्ला सभाओं की मंजूरी के बिना जगह-जगह शराब के ठेके खुले गए, इसको लेकर भी मुख्यमंत्री जवाब दे.

बता दें, बीजेपी नेता यासिर जिलानी ने भी केजरीवाल पर कई आरोप लगाए हैं. मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई जनता चलाएगी एमसीडी योजना और मिनी पार्षद को लेकर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता यासिर जिलानी ने इसे मुंगेरीलाल के हसीन सपने बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जनता को लॉलीपॉप देने की कोशिश कर रहे हैं, जो सफल नहीं होने वाला है. अरविंद केजरीवाल को पता है कि वह एमसीडी चुनाव बुरी तरह से हार रहे हैं, इसलिए वह लोगों को सपने दिखाकर लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. अरविंद केजरीवाल द्वारा लोगों के व्हाट्सएप तक पहुंचना और वोट की अपील करना एमसीडी चुनाव में हार को लेकर निराशा को दर्शाता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मंगलवार देर शाम एक वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनौती दी है. (Adesh Gupta challenges Arvind Kejriwal) उन्होंने बुधवार सुबह 10 बजे जड़ौदा पुलिस स्टेशन पर अरविंद केजरीवाल को बहस की चुनौती देकर बुलाया है. इस बहस में आदेश गुप्ता बीजेपी की एमसीडी सरकार के कामों को बताएंगे और उसके बदले में अरविंद केजरीवाल 8 सालों में अपनी सरकार के कामों के बारे में बताएं.

वीडियो बाइट में आदेश गुप्ता ने तंज कसते हुए कहा कि आजकल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सवाल पूछने पर घबरा जाते हैं और उन सवालों को गाली मान रहे हैं. जब उनके 8 साल के कार्यकाल में दिल्ली सरकार के कोई भी दो कामों के बारे में बताने को कहा जाता है तो वह उसे गाली समझते हैं. गुप्ता ने अपनी बात रखते हुए कहा कि मैं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनौती देता हूं कि कल (बुधवार) मैं उन्हें एमसीडी में बीजेपी की सरकार के किए गए सभी कामों को गिनवाऊंगा.

आदेश गुप्ता की केजरीवाल को चुनौती

ये भी पढ़ें: MCD चुनाव में धुंआधार प्रचार, मुनिरका में BJP तो वसंतकुंज में AAP ने की जनसभा

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भी दिल्ली सरकार के किए गए कामों के बारे में बताएंगे. पिछले 6 महीने से दिल्ली सरकार के मंत्री जेल की सलाखों के पीछे बंद है, लेकिन अभी तक उनको उनके पद से बर्खास्त नहीं किया गया है. मोहल्ला सभाओं की मंजूरी के बिना जगह-जगह शराब के ठेके खुले गए, इसको लेकर भी मुख्यमंत्री जवाब दे.

बता दें, बीजेपी नेता यासिर जिलानी ने भी केजरीवाल पर कई आरोप लगाए हैं. मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई जनता चलाएगी एमसीडी योजना और मिनी पार्षद को लेकर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता यासिर जिलानी ने इसे मुंगेरीलाल के हसीन सपने बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जनता को लॉलीपॉप देने की कोशिश कर रहे हैं, जो सफल नहीं होने वाला है. अरविंद केजरीवाल को पता है कि वह एमसीडी चुनाव बुरी तरह से हार रहे हैं, इसलिए वह लोगों को सपने दिखाकर लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. अरविंद केजरीवाल द्वारा लोगों के व्हाट्सएप तक पहुंचना और वोट की अपील करना एमसीडी चुनाव में हार को लेकर निराशा को दर्शाता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.