नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में अडानी और हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर आम आदमी पार्टी ने संकल्प प्रस्ताव रखा, जो सर्वसम्मति से पारित हो गया. संकल्प प्रस्ताव पेश करते हुए आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने सदन को बताया कि किस तरह हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने अडानी के तिलिस्म को तोड़ा है. अगर इस रिपोर्ट में कही गई बातें गलत है तो क्यों नहीं अडानी उसके खिलाफ कोई कार्रवाई करते हैं.
बुराड़ी से आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने अडानी को मिले कोयला खदानों में भ्रष्टाचार तथा देश के सभी प्रमुख एयरपोर्ट अडानी को दिए जाने पर भी सदन में चिंता जताई. सदन में कहा कि किस तरह सेल कंपनियों के जरिए गड़बड़ी हुई है. केंद्र सरकार की सहमति से अडानी की सेल कंपनी के साथ डिफेंस डील हुई है, आज तक नहीं पता चला कि इन्वेस्टर कौन है. आप विधायक ने प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि अडानी से उनकी दोस्ती से पता नहीं आज देश कहां पहुंच जाएगा.
आप विधायक ने कहा कि आज जो सारी बातें वह सदन में रख रहे हैं. वह पहली बार नहीं रख रहे हैं. इससे पहले सारी बातें पार्लियामेंट में रखी जा चुकी है. ईडी में सीबीआई में बहुत सारी शिकायतें हुई, लेकिन आज तक कोई जांच नहीं हुई. अडानी के प्लेन में खुद प्रधानमंत्री आएंगे तो क्यों जांच होगी. झा ने विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल को संबोधित करते हुए कहा कि यह देश संकट में है. एक आदमी आकाश हो या पताल, माइंस भी ले लिया, पोर्ट भी ले लिया, एयरपोर्ट भी ले लिया. कोई ऐसा बिजनेस नहीं है जहां अडानी ना हो.
ये भी पढ़ें : आज आकाश में दिखेगा दुर्लभ संयोग, एक सीध में दिखेंगे पांच ग्रह
अंत में विधायक ने कहा कि सभी के पाप के घड़ों को फोड़ने के लिए अरविंद केजरीवाल आ गया है. आम आदमी पार्टी में पढ़े लिखों की जमात है. गौतम अडानी के साथ खड़े होने वालों में अनपढ़ों की जमात है. केंद्र सरकार द्वारा संवैधानिक निकायों और एजेंसियों को डरा धमका कर जबरदस्ती प्रलोभन देकर समाप्त करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. लोकतंत्र के मंदिर को कमजोर करना गंभीर मसला है. संसद में हिंडनबर्ग रिपोर्ट रखे जाने पर केंद्र सरकार चुप्पी साधे हुए हैं. गौतम अडानी हमारे संसाधनों, हमारे राष्ट्र की संपत्ति को प्रधानमंत्री की जानकारी से लूट रहे हैं, इसलिए यह सदन संकल्प प्रस्ताव पेश करती है कि संसद देश में अब तक के सबसे बड़े अडानी घोटाले की जांच संयुक्त संसदीय समिति गठन पर विचार करें. यह जांच करे कि अडानी के धोखाधड़ी का वास्तविक लाभार्थी कौन है?
ये भी पढ़ें : दिल्ली नगर निगम की विशेष बजट सभा आज, हंगामें के आसार