ETV Bharat / state

बिहार में ठेकेदार को 25 गोली मारकर हत्या करने वाला दिल्ली से गिरफ्तार, संतोष झा गैंग का था सक्रिय सदस्य - Active member of murderer Santosh Jha gang

बिहार में एक ठेकेदार को 25 गोली मारकर हत्या करने वाले व संतोष झा गैंग के सक्रिय सदस्य को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 6 मई को घटना को अंजाम देने के बाद से वह दिल्ली के देवली में छिपा हुआ था. आरोपी बिहार में अपराधियों को अवैध हथियारों का सप्लाई करने के साथ ही वहां के व्यवसायियों और कांट्रेक्टर रंगदारी वसूलता है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 25, 2023, 9:33 AM IST

Updated : May 25, 2023, 11:29 AM IST

नई दिल्लीः बिहार के मोतिहारी में गत 6 मई को एक ठेकेदार को रंगदारी नहीं देने पर 25 गोलियां मारकर हत्या करने वाले आरोपी को बिहार पुलिस और दक्षिणी दिल्ली स्पेशल स्टाफ की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद बिहार से फरार हो कर दिल्ली आ गया था और देवली में छुपकर रह रहा था. गिरफ्तार आरोपी की पहचान चंद्रकेतु झा उर्फ टुन्ना के रूप में हुई है. आरोपी बिहार के सीतामढ़ी का रहने वाला है. यह संतोष झा गैंग का सक्रिय सदस्य है और उसकी हत्या होने के बाद से आरोपी ही गैंग को चला रहा था. आरोपी बिहार में अपराधियों को अवैध हथियारों का सप्लाई करने के साथ ही वहां के व्यवसायियों और कांट्रेक्टर रंगदारी वसूलता है.

डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि आरोपी इससे पहले से बिहार के दरभंगा एक इंजीनियर और एक सुपरवाइजर की हत्या के अलावा व्यवसायी से रंगदारी मांगने के मामले में भी शामिल रहा है. शिवहर में भी एक सुपरवाइजर की हत्या की गई थी, जिसमें यह शामिल रहा है. इतना ही नहीं दरभंगा के एक व्यवसायी से रंगदारी मांगी गई थी, वह इसमें भी शामिल रहा है. आरोपी के देवली गांव में छिपे होने की जानकारी के साथ बिहार पुलिस की एक टीम दिल्ली आई थी, पर पुलिस को उसके सही ठिकाने की जानकारी नहीं थी. इसके बाद एसीपी ऑपरेशन राजेश कुमार की देखरेख में स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर धीरज मेहलावत, एसआई जयकिशन, धर्मेंद्र, एएसआई जोगिंदर, अशोक, हेड कांस्टेबल लक्ष्मी और कांस्टेबल संदीप पुनिया की टीम ने अपने स्थानीय मुखबिरों और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी के बारे में जानकारी जुटानी शुरू की. पुलिस को सफलता मिली और उसके सही ठिकाने की जानकारी मिल गई. इसके बाद संयुक्त टीम ने छापेमारी कर आरोपी को दबोच लिया.

पुलिस के अनुसार गैंगस्टर संतोष झा गैंग के 5-6 शार्प शूटर ने बिहार के मोतिहारी में शूटआउट में गैंगस्टर मुकेश पाठक गैंग के एक ठेकेदार की 6 मई को गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब पीड़ित मुजफ्फरपुर हॉस्पिटल में अपने एक जानकार से मिलने जा रहा था. उस मामले में पूर्वी चंपारण जिला के फेनहारा थाना में एफआईआर दर्ज हुई थी. उस मामले में इस मास्टरमाइंड गैंगस्टर की बिहार पुलिस को तलाश थी. छानबीन में पता चला कि मुकेश पाठक और संतोष झा दोनों गैंग चलाते थे. इनका उत्तरी बिहार में दबदबा था और इनका नेटवर्क चंपारण, दरभंगा, शिवहर, सीतामढ़ी और मोतिहारी जिला में था. संतोष झा 2014 में बिहार पुलिस के द्वारा गिरफ्तार होकर जेल चला गया और मुकेश पाठक भी 2015 में जेल चला गया.

ये भी पढ़ेंः तीन देशों की यात्रा के बाद स्वदेश लौटे पीएम मोदी, बोले- कहीं भी जाता हूं गर्व महसूस होता है

बाद में मुकेश पाठक और संतोष झा वर्चस्व को लेकर आमने सामने हो गए थे. जिसका परिणाम यह हुआ कि संतोष झा की 2018 में सीतामढ़ी कोर्ट कांप्लेक्स में शूटआउट में हत्या कर दी गई, जिसका आरोप मुकेश पाठक पर लगा. संतोष झा की हत्या के बाद उसके गैंग के दूसरे साथियों ने यह फैसला किया कि इसका बदला वह मुकेश पाठक से लेगा. संतोष झा का गैंग विकास झा चलाने लगा जिसमे चंद्रकांत पूरा कोर्डिनेशन करता था. फिर मौका देखकर इसी साल मई में मुकेश पाठक के जानकार ठेकेदार की शूटआउट में हत्या कर दी थी, जिसमें यह गैंगस्टर बिहार से फरार होकर दिल्ली में आकर छुपकर रह रहा था.

ये भी पढ़ेंः दिहाड़ी मजदूर के Account में आये 100 Cr, पुलिस की नोटिस से हुआ खुलासा

नई दिल्लीः बिहार के मोतिहारी में गत 6 मई को एक ठेकेदार को रंगदारी नहीं देने पर 25 गोलियां मारकर हत्या करने वाले आरोपी को बिहार पुलिस और दक्षिणी दिल्ली स्पेशल स्टाफ की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद बिहार से फरार हो कर दिल्ली आ गया था और देवली में छुपकर रह रहा था. गिरफ्तार आरोपी की पहचान चंद्रकेतु झा उर्फ टुन्ना के रूप में हुई है. आरोपी बिहार के सीतामढ़ी का रहने वाला है. यह संतोष झा गैंग का सक्रिय सदस्य है और उसकी हत्या होने के बाद से आरोपी ही गैंग को चला रहा था. आरोपी बिहार में अपराधियों को अवैध हथियारों का सप्लाई करने के साथ ही वहां के व्यवसायियों और कांट्रेक्टर रंगदारी वसूलता है.

डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि आरोपी इससे पहले से बिहार के दरभंगा एक इंजीनियर और एक सुपरवाइजर की हत्या के अलावा व्यवसायी से रंगदारी मांगने के मामले में भी शामिल रहा है. शिवहर में भी एक सुपरवाइजर की हत्या की गई थी, जिसमें यह शामिल रहा है. इतना ही नहीं दरभंगा के एक व्यवसायी से रंगदारी मांगी गई थी, वह इसमें भी शामिल रहा है. आरोपी के देवली गांव में छिपे होने की जानकारी के साथ बिहार पुलिस की एक टीम दिल्ली आई थी, पर पुलिस को उसके सही ठिकाने की जानकारी नहीं थी. इसके बाद एसीपी ऑपरेशन राजेश कुमार की देखरेख में स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर धीरज मेहलावत, एसआई जयकिशन, धर्मेंद्र, एएसआई जोगिंदर, अशोक, हेड कांस्टेबल लक्ष्मी और कांस्टेबल संदीप पुनिया की टीम ने अपने स्थानीय मुखबिरों और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी के बारे में जानकारी जुटानी शुरू की. पुलिस को सफलता मिली और उसके सही ठिकाने की जानकारी मिल गई. इसके बाद संयुक्त टीम ने छापेमारी कर आरोपी को दबोच लिया.

पुलिस के अनुसार गैंगस्टर संतोष झा गैंग के 5-6 शार्प शूटर ने बिहार के मोतिहारी में शूटआउट में गैंगस्टर मुकेश पाठक गैंग के एक ठेकेदार की 6 मई को गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब पीड़ित मुजफ्फरपुर हॉस्पिटल में अपने एक जानकार से मिलने जा रहा था. उस मामले में पूर्वी चंपारण जिला के फेनहारा थाना में एफआईआर दर्ज हुई थी. उस मामले में इस मास्टरमाइंड गैंगस्टर की बिहार पुलिस को तलाश थी. छानबीन में पता चला कि मुकेश पाठक और संतोष झा दोनों गैंग चलाते थे. इनका उत्तरी बिहार में दबदबा था और इनका नेटवर्क चंपारण, दरभंगा, शिवहर, सीतामढ़ी और मोतिहारी जिला में था. संतोष झा 2014 में बिहार पुलिस के द्वारा गिरफ्तार होकर जेल चला गया और मुकेश पाठक भी 2015 में जेल चला गया.

ये भी पढ़ेंः तीन देशों की यात्रा के बाद स्वदेश लौटे पीएम मोदी, बोले- कहीं भी जाता हूं गर्व महसूस होता है

बाद में मुकेश पाठक और संतोष झा वर्चस्व को लेकर आमने सामने हो गए थे. जिसका परिणाम यह हुआ कि संतोष झा की 2018 में सीतामढ़ी कोर्ट कांप्लेक्स में शूटआउट में हत्या कर दी गई, जिसका आरोप मुकेश पाठक पर लगा. संतोष झा की हत्या के बाद उसके गैंग के दूसरे साथियों ने यह फैसला किया कि इसका बदला वह मुकेश पाठक से लेगा. संतोष झा का गैंग विकास झा चलाने लगा जिसमे चंद्रकांत पूरा कोर्डिनेशन करता था. फिर मौका देखकर इसी साल मई में मुकेश पाठक के जानकार ठेकेदार की शूटआउट में हत्या कर दी थी, जिसमें यह गैंगस्टर बिहार से फरार होकर दिल्ली में आकर छुपकर रह रहा था.

ये भी पढ़ेंः दिहाड़ी मजदूर के Account में आये 100 Cr, पुलिस की नोटिस से हुआ खुलासा

Last Updated : May 25, 2023, 11:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.