नई दिल्ली: सेंट्रल दिल्ली के साइबर सेल थाने की पुलिस टीम ने एक महिला का अश्लील वीडियो बना कर उसे ब्लैकमेल कर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी के साथ उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन और 3 फर्जी सिमकार्ड बरामद हुए हैं. आरोपी की पहचान इंदौर निवासी सनी चौहान के रुप में हुई है.
सेंट्रल दिल्ली डीसीपी स्वेता चौहान ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मध्य जिला निवासी एक महिला ने साइबर पुलिस में ऑनलाइन पोर्टल पर एक शिकायत दर्ज करवाई. शिकायतकर्ता ने बताया कि जुलाई 2022 में इंस्टाग्राम पर उनकी दोस्ती जाकर चौहान नाम के एक युवक से हुई. उन्होंने अपने व्हाट्सएप नंबर का आदान प्रदान किया. फिर आरोपी ने महिला का विश्वास जीत कर उसे वीडियो कॉल करने लगा. इसी दौरान उसने महिला का अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. इसके बाद आरोपी ने अश्लील वीडियो के नाम पर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और पीड़िता से 1,25,000 रूपए की ठगी कर ली. लेकिन इसके बाद भी आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे 70 हजार रूपए की मांग की.
इस संबंध में साइबर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया और अपराध की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए एसीपी अशोक कुमार ने इंस्पेक्टर देवेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया. साइबर पुलिस ने लगातार जांच शुरू कर दी और काफी छानबीन करने के बाद टीम ने आरोपी को करोलबाग इलाके से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी की पहचान सनी चौहान उर्फ राघव चौहान के रूप में हुई. आरोपी मूल रूप से मध्यप्रदेश के इंदौर का रहने वाला है.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में नाबालिग लड़कियों को अपना शिकार बनाने वाला आरोपी पकड़ा गया
इसके अलावा आरोपी के कब्जे से अश्लील वीडियो वाला मोबाइल फोन और अपराध में उपयोग किए गए 3 सिम कार्ड बरामद किए गए. पूछताछ करने पर आरोपी ने खुलासा किया कि उसने इंस्टाग्राम फेसबुक और व्हाट्सएप पर अकाउंट बनाए और फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट भेजी. फिर उसने पीड़िता को विश्वास में लेकर उसे वीडियो कॉल किया और उसका अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें: एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई, 4 लाख की रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर गुलाब सिंह गिरफ्तार