ETV Bharat / state

तिहाड़ में आफताब ने मांगी साहित्य की किताबें, जेल प्रशासन ने कहा- जल्द उपलब्ध कराएंगे - आफताब का पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट पूरा

श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha murder case) के आरोपी आफताब ने जेल प्रशासन से उपन्यास और साहित्य की किताबें पढ़ने की इच्छा जाहिर की है. वहीं, तिहाड़ जेल प्रशासन ने भी उसे जल्द से जल्द किताबें उपलब्ध कराने का भरोसा दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 3, 2022, 7:01 PM IST

नई दिल्लीः श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha murder case) का आरोपी आफताब तिहाड़ जेल में बंद है. अब उसने जेल प्रशासन से उपन्यास और साहित्य की किताबें पढ़ने की इच्छा जाहिर की है. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, तिहाड़ जेल के सूत्रों ने जानकारी दी है कि आफताब ने कहा कि उसे इंग्लिश की किताबें पढ़नी है. वहीं तिहाड़ जेल प्रशासन ने भी उसे जल्द से जल्द किताबें उपलब्ध कराने का भरोसा दिया है.

आफताब का पांच राउंड पॉलीग्राफ टेस्ट और दो घंटे तक नार्को टेस्ट हो चुका है. फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री के सूत्रों ने जानकारी दी कि उसने यह स्वीकार किया है कि उसने ही श्रद्धा की हत्या की थी और उसके शव के टुकड़े कर जंगलों में फेंक दिए थे. उसने यह भी स्वीकार किया था कि उसके कई अन्य लड़कियों से भी संबंध रहे थे.

बता दें, इससे पहले गुरुवार को अंबेडकर अस्पताल में आरोपी आफताब का करीब दो घंटे तक नार्को टेस्ट हुआ था, जिसमें आफताब ने नपे-तुले जवाब दिए थे. वह कई जवाबों को छिपा भी रहा था. हालांकि, लगातार पूछताछ में उसने सारी बातें बताईं. नार्को टेस्ट के बाद शुक्रवार को उसका पोस्ट नार्को टेस्ट सेशन भी हुआ था. जांच अधिकारियों को इस टेस्ट से कई जानकारी हासिल हुई है.

  • Shraddha murder case | Accused Aftab has asked the Tihar administration to provide novels and literature books to read. The administration will soon provide him with the books: Tihar Jail Sources

    — ANI (@ANI) December 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में होटल मालिक आत्महत्या का मामला, उत्तराखंड के IPS का नाम आया सामने

जेल अधिकारियों के हवाले से बताया कि आफताब की सुरक्षा के मद्देनजर जेल अधिकारियों ने यह व्यवस्था की थी. ऐसे इसलिए क्योंकि, सोमवार को आफताब की गाड़ी पर कुछ लोगों ने तलवार से हमला कर दिया था. इस कारण जेल से आरोपी को लैबोरेट्री तक ले जाना जोखिम भरा हो गया था.

नई दिल्लीः श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha murder case) का आरोपी आफताब तिहाड़ जेल में बंद है. अब उसने जेल प्रशासन से उपन्यास और साहित्य की किताबें पढ़ने की इच्छा जाहिर की है. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, तिहाड़ जेल के सूत्रों ने जानकारी दी है कि आफताब ने कहा कि उसे इंग्लिश की किताबें पढ़नी है. वहीं तिहाड़ जेल प्रशासन ने भी उसे जल्द से जल्द किताबें उपलब्ध कराने का भरोसा दिया है.

आफताब का पांच राउंड पॉलीग्राफ टेस्ट और दो घंटे तक नार्को टेस्ट हो चुका है. फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री के सूत्रों ने जानकारी दी कि उसने यह स्वीकार किया है कि उसने ही श्रद्धा की हत्या की थी और उसके शव के टुकड़े कर जंगलों में फेंक दिए थे. उसने यह भी स्वीकार किया था कि उसके कई अन्य लड़कियों से भी संबंध रहे थे.

बता दें, इससे पहले गुरुवार को अंबेडकर अस्पताल में आरोपी आफताब का करीब दो घंटे तक नार्को टेस्ट हुआ था, जिसमें आफताब ने नपे-तुले जवाब दिए थे. वह कई जवाबों को छिपा भी रहा था. हालांकि, लगातार पूछताछ में उसने सारी बातें बताईं. नार्को टेस्ट के बाद शुक्रवार को उसका पोस्ट नार्को टेस्ट सेशन भी हुआ था. जांच अधिकारियों को इस टेस्ट से कई जानकारी हासिल हुई है.

  • Shraddha murder case | Accused Aftab has asked the Tihar administration to provide novels and literature books to read. The administration will soon provide him with the books: Tihar Jail Sources

    — ANI (@ANI) December 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में होटल मालिक आत्महत्या का मामला, उत्तराखंड के IPS का नाम आया सामने

जेल अधिकारियों के हवाले से बताया कि आफताब की सुरक्षा के मद्देनजर जेल अधिकारियों ने यह व्यवस्था की थी. ऐसे इसलिए क्योंकि, सोमवार को आफताब की गाड़ी पर कुछ लोगों ने तलवार से हमला कर दिया था. इस कारण जेल से आरोपी को लैबोरेट्री तक ले जाना जोखिम भरा हो गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.