नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में बीकेएस मार्ग पर बैंक में कैश डिपॉजिट करने आए सिक्योरिटी गार्ड से गोली चलने का मामला सामने आया है. राहत की बात यह रही कि गोली किसी को लगी नहीं. मामला आज दोपहर का है, जब चेकमेट सिक्योरिटी एजेंसी की एक वैन डीएलएफ कैपिटल प्वाइंट, बीकेएस मार्ग पर स्थित आरबीएल बैंक में कैश जमा कराने आई थी.
पानी में पैर पड़ने से फिसला गार्ड
उस वैन से सिक्योरिटी गार्ड राजीव दीक्षित समेत 3 लोग बाहर निकले, जो कैश लेकर आरबीएल बैंक की बिल्डिंग की तरफ जाने लगे. लेकिन बारिश के कारण बिल्डिंग के बाहर फर्श पर पानी जमा हुआ था, जिस पर गार्ड का पैर पड़ते ही वह फिसल गया.
गार्ड के फिसलने के दौरान गन गलती से फायर हो गई, जो सीधा बैंक की दीवार पर जाकर लगी. गनीमत की बात यह रही कि इस दौरान किसी को वह गोली नहीं लगी, लेकिन अचानक गोली चलने की आवाज से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई.