ETV Bharat / state

कार ने ऑटो के उड़ाए परखच्चे! 1 विदेशी महिला की मौत, कई घायल - accident

नई दिल्ली: चाणक्यपुरी के विनय मार्ग इलाके में दोपहर एक तेज रफ्तार बेंटले कार ने ऑटो को टक्कर मार दी. इस हादसे में ऑटो सवार तीन विदेशी महिला एवं चालक गंभीर तौर से घायल हो गए. उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. उपचार के दौरान एक विदेशी महिला ने दम तोड़ दिया.

पोंटी चड्डा की कार ने ऑटो के उड़ाए परखच्चे! 1 विदेशी महिला की मौत, कई घायल
author img

By

Published : Feb 18, 2019, 10:40 PM IST

Updated : Feb 18, 2019, 11:50 PM IST

दूसरे तीन घायलों का उपचार किया जा रहा है. यह कार वेव कंपनी के मालिक पोंटी चड्ढा के नाम पर पंजीकृत है. पुलिस ने इस बाबत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

डीसीपी मधुर वर्मा के अनुसार दोपहर लगभग दो बजे चाणक्यपुरी में विनय मार्ग पर एक सड़क हादसे की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस को वहां पता लगा कि एक बेंटले कार ने ऑटो को जोरदार टक्कर मारी है.

पोंटी चड्डा की कार ने ऑटो के उड़ाए परखच्चे! 1 विदेशी महिला की मौत
undefined

इस ऑटो में दो विदेशी महिलाओं समेत तीन लोग सवार थे. इस टक्कर में ऑटो चालक रघुवीर सिंह और उसमे बैठे तीनो विदेशी लोग घायल हो गए. पीसीआर तुरंत चारों घायलों को अस्पताल ले गई.

विदेशी महिला ने तोड़ा दम
इन घायलों में 33 साल की अलमा गुल अटेवा, 51 साल की गुलशत अलीनजोव, 55 साल गुलिया याम और चालक रघुवीर सिंह शामिल थे. गंभीर रूप से घायल हो गए तीनों विदेशी तुर्कमेनिस्तान के रहने वाले हैं.

अस्पताल में गुलशत ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. इस बाबत चाणक्यपुरी पुलिस ने गैर-इरातन हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी असीस सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.

वेव कंपनी के नाम पर है गाड़ी
पुलिस के अनुसार हादसे में शामिल बेंटले कार वेव कंपनी के नाम पर है. जो पोंटी चड्ढा की कंपनी बताई जा रही है. कुछ साल पहले महरौली के एक फार्म हाउस में पारिवारिक झगड़े के दौरान पोंटी चड्ढा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

undefined

आरोपी असीस सिंह पोंटी चड्ढा के भाई राजेंद्र सिंह का बेटा है. वह महरौली के छतरपुर फार्म का रहने वाला है. यह गाड़ी 7 जनवरी 2017 को खरीदी गई थी.

दूसरे तीन घायलों का उपचार किया जा रहा है. यह कार वेव कंपनी के मालिक पोंटी चड्ढा के नाम पर पंजीकृत है. पुलिस ने इस बाबत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

डीसीपी मधुर वर्मा के अनुसार दोपहर लगभग दो बजे चाणक्यपुरी में विनय मार्ग पर एक सड़क हादसे की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस को वहां पता लगा कि एक बेंटले कार ने ऑटो को जोरदार टक्कर मारी है.

पोंटी चड्डा की कार ने ऑटो के उड़ाए परखच्चे! 1 विदेशी महिला की मौत
undefined

इस ऑटो में दो विदेशी महिलाओं समेत तीन लोग सवार थे. इस टक्कर में ऑटो चालक रघुवीर सिंह और उसमे बैठे तीनो विदेशी लोग घायल हो गए. पीसीआर तुरंत चारों घायलों को अस्पताल ले गई.

विदेशी महिला ने तोड़ा दम
इन घायलों में 33 साल की अलमा गुल अटेवा, 51 साल की गुलशत अलीनजोव, 55 साल गुलिया याम और चालक रघुवीर सिंह शामिल थे. गंभीर रूप से घायल हो गए तीनों विदेशी तुर्कमेनिस्तान के रहने वाले हैं.

अस्पताल में गुलशत ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. इस बाबत चाणक्यपुरी पुलिस ने गैर-इरातन हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी असीस सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.

वेव कंपनी के नाम पर है गाड़ी
पुलिस के अनुसार हादसे में शामिल बेंटले कार वेव कंपनी के नाम पर है. जो पोंटी चड्ढा की कंपनी बताई जा रही है. कुछ साल पहले महरौली के एक फार्म हाउस में पारिवारिक झगड़े के दौरान पोंटी चड्ढा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

undefined

आरोपी असीस सिंह पोंटी चड्ढा के भाई राजेंद्र सिंह का बेटा है. वह महरौली के छतरपुर फार्म का रहने वाला है. यह गाड़ी 7 जनवरी 2017 को खरीदी गई थी.

Last Updated : Feb 18, 2019, 11:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.