नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) द्वारा छात्रसंघ चुनाव के मद्देनजर नॉर्थ कैंपस के आर्ट्स फैकल्टी के बाहर विशाल गर्जना रैली का आयोजन किया गया. रैली की वजह से शंकर लाल हॉल के पास जाम लग गया. इसमें गर्भवती महिला को लिए ऑटो फंस गया. इस बीच एबीवीपी कार्यकर्ता आकाश यादव ने लोगों से कहकर जाम खुलवाया और महिला को सकुशल अस्पताल पहुंचने में मदद की.
एबीवीपी कार्यकारिणी सदस्य आकाश यादव ने बताया कि वह एबीवीपी द्वारा आयोजित विशाल गर्जना रैली में पहुंचे थे. इस बीच उन्हें पता चला कि रैली के कारण जाम लग गया है. इसके बाद वह जाम खुलवाने शंकर लाल हॉल के पास पहुंचे. वहां पहुंचने पर उन्हें पता चला कि जाम में गर्भवती महिला को लिए एक ऑटो भी फंसा है, जो हिंदू राव अस्पताल जा रहा है. इसके बाद उन्होंने कुछ एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ जाम खुलवाया प्रयास किया और ऑटो के जाने के लिए लोगों से कहकर रास्ता बनाया गया.
यह भी पढ़ें-DUTA Election 2023: शिक्षक संगठनों ने किए अपनी अपनी जीत के दावे, ये वादे पूरे, ये रहे अधूरे
आकाश यादव ने कहा कि हम दिल्ली के लोगों से भी अपील करते हैं कि जाम में एंबुलेंस या मरीजों को लिए गाड़ियों को रास्ता दें. जिससे मरीज जल्द से जल्द अस्पताल पहुंच सके. गौरतलब है कि गर्जना रैली के लिए मंच तैयार किया गया था, जहां भावी उम्मीदवारों ने एबीवीपी की नीतियों को दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के सामने रखा.
यह भी पढ़ें-DU Student Union Election 2023: ऑफलाइन-ऑनलाइन मोड में चुनाव प्रचार कर रहे छात्र संगठन