नई दिल्ली: डीयू में छात्र संघ चुनाव का प्रचार-प्रसार थम गया है. इस बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने योगित राठी को सचिव पद का उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने कहा कि वन कोर्स वन फीस, छात्रों के लिए मेट्रो में रियायती पास, छुट्टियों में इंटर्नशिप जैसे प्रमुख मुद्दे हैं.
एबीवीपी के सचिव पद के उम्मीदवार योगित राठी ने कहा कि अगर एबीवीपी के नेतृत्व में डूसू आती है तो छात्रों की सुरक्षा प्राथमिकता होगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कालकाजी कैंपस, नार्थ कैंपस और साउथ कैंपस में जो भी बुनियादी सुविधाओं की जरूरत होगी एबीवीपी के नेतृत्व में बनने वाली डूसू उसे प्राथमिकता से पूरा करेगी.
'देवी-देवताओं का अपमान नहीं चलेगा'
वहीं राठी ने कहा कि पाठ्यक्रम संसोधन में अगर देवी देवताओं के बारे में टिप्पणी की जाएगी तो उसका पुरजोर विरोध होगा. उन्होंने कहा कि देवी-देवताओं का अपमान दिल्ली विश्वविद्यालय में बिल्कुल भी नहीं चलेगा.
12 सितंबर को होगी वोटिंग
राठी ने आगे कहा कि अगर एबीवीपी के नेतृत्व में डूसू चुनाव जीतती है तो पूरे विश्वविद्यालय में जहां भी दिव्यांग छात्रों के लिए रैंप, टेक्टाइल पथ और दृष्टिबाधित छात्रों के लिए पुस्तकालय में ब्रेल की सुविधा नहीं है, वहां उसे शुरू करवाने का काम करेंगे. बता दें कि 12 सितंबर को वोटिंग होगी.