नई दिल्ली: एबीवीपी ने दिल्ली विश्वविद्यालय में हुई गड़बड़ियों को लेकर प्रदर्शन किया. राजनीति विज्ञान विभाग में पीएचडी प्रवेश में हुई धांधली, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के नियमों का उल्लंघन और प्रवेश में हुए फेवरेटिज्म के खिलाफ ये प्रदर्शन किया गया. एबीवीपी कार्यकर्ता आर्ट्स फैकल्टी से मार्च करते हुए राजनीति विज्ञान विभाग तक गए और वहां पर हो रही अनियमितताओं के खिलाफ जोरदार तरीके से अपनी आवाज उठाई.
'यूजीसी की गाइडलाइंस का उल्लंघन'
एबीवीपी के दिल्ली के प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ यादव ने कहा कि राजनीति विज्ञान विभाग में कुछ प्रोफेसरों ने जिस तरह से इस साल पीएचडी प्रवेश में धांधली की है और यूजीसी की गाइडलाइंस का उल्लंघन हुआ है, वो छात्रों के हितों को व्यापक रूप से नुकसान पहुंचाने वाला है.
दिल्ली विश्वविद्यालय को एमफिल और पीएचडी में प्रवेश के लिए सभी विभागों के लिए यूजीसी गाइडलाइंस को ध्यान में रखकर एक नियम लागू करना होगा. सिद्धार्थ ने कहा कि प्रदर्शन में हमने अपनी मांग को जोरदार ढंग से रखा है. अगर पीएचडी प्रवेश में फेवरेटिज्म जैसी बीमारी दूर नहीं की गई, तो हम एक व्यापक आंदोलन करेंगे.