नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. राष्ट्रपति चुनाव में किस उम्मीदवार को वोट करना है, आम आदमी पार्टी ने अभी तक इसका फैसला नहीं लिया है. आम आदमी पार्टी की कल पॉलिटिकल अफेयर कमेटी (Political Affairs Committee) की बैठक होगी. बैठक में राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा होगी. बैठक में राष्ट्रपति चुनाव में वोट किसको देना है इस पर फैसला लिया जाएगा.
बता दें कि एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू और विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा हैं. दोनों उम्मीदवारों ने सांसदों और विधायकों को अपने-अपने पक्ष में वोट करने के लिए पूरी ताकत लगा दी है. मालूम हो कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को वोट डाले जाएंगे. 21 जुलाई को देश को नया राष्ट्रपति मिल जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत