ETV Bharat / state

MCD के बजट सत्र में AAP लाएगी 4 प्रस्ताव, व्यापारियों को मिलेगी राहत: पाठक - एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक

दिल्ली नगर निगम का बजट सत्र शुरू होने वाला है. इसकी तैयारी आम आदमी पार्टी ने पूरी कर ली है. सोमवार को एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने AAP की ओर से लाए जा रहे प्रस्ताव को मीडिया के सामने रखा. उनका दावा है कि ये प्रस्ताव दिल्ली वालों के लिए राहत भरी होंगे.

dfd
df
author img

By

Published : Mar 27, 2023, 3:40 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के लाखों लोगों को राहत देने के क्रम में आम आदमी पार्टी मंगलवार को एमसीडी के बजट सत्र में सदन में 4 प्रस्ताव पेश करेगी. प्रस्ताव पास होने से व्यापारी वर्ग के साथ दिल्ली के लोगों को काफी राहत मिलेगी. यह कहना है दिल्ली के वरिष्ठ नेता और एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक का. दुर्गेश ने सोमवार को विधानसभा में प्रेस वार्ता के दौरान दिल्ली के लोगों के लिए बड़ी घोषणा की है.

उन्होंने कहा कि एमसीडी में पिछले 15 सालों से भाजपा की सरकार थी. भाजपा ने अपने शासन में किस तरह से व्यापारियों का शोषण किया. व्यापारी वर्ग को परेशान किया. दुकानें सील करवाई. इसके बाद सीलिंग खुलवाने के नाम पर ब्लैकमेल किया. भाजपा ने दिल्ली के व्यापारी वर्ग को उजाड़ने का काम किया.

  • कल MCD के Budget Session में AAP 4 प्रस्ताव लाएगी-

    1️⃣Judicial Committee में व्यापारियों के पक्ष में खड़े होंगे
    2️⃣कोई भी Conversion Charges का Notice ना भेजें
    3️⃣जिन्हें Notice गया, उनपर कार्रवाई ना हो
    4️⃣Local-Commercial Shopping Center में Notice ना भेजे जायें

    -@ipathak25 pic.twitter.com/HdZHu4gdyb

    — AAP (@AamAadmiParty) March 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

BJP पर साधा निशानाः उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में व्यापारी वर्ग त्रस्त रहा. यही वजह है कि जनता ने ईमानदार केजरीवाल सरकार को पहली बार MCD में मौका दिया. हमारे नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री ने एमसीडी चुनाव से पहले दिल्ली के लोगों के लिए 10 गारंटी की घोषणा की थी. केजरीवाल की 10 गारंटी में से एक यह गारंटी थी कि हमारी सरकार एमसीडी में बनी तो हम क्या-क्या सुधार करेंगे. दुर्गेश ने कहा कि कल एमसीडी का बजट सत्र है. इस बजट सत्र में हम चार प्रस्ताव पास करेंगे.

यह भी पढ़ेंः Rules Changing from April: अप्रैल से होंगे 5 बड़े बदलाव, दिल्ली-NCR वालों की जेब पर पड़ेगा सीधा असर

AAP लाएगी 4 प्रस्ताव

  1. एमसीडी ज्यूडिशियरी में व्यापारियों के पक्ष और सीलिंग खुलवाने के पक्ष में AAP बात करेगी.
  2. एमसीडी की ओर से कोई नोटिस न भेजा जाए.
  3. कंवर्जन नोटिस को लेकर कोई भी कार्यवाही न की जाए.
  4. दिल्ली के लोकल और कमर्शियल शॉपिंग सेंटर में किसी भी तरह का कोई भी नोटिस नहीं भेजा जाएगा. शॉपिंग सेंटर के साथ ही साथ एमसीडी किसी भी चीज पर कोई कार्यवाही नहीं करेगी.

दिल्ली वालों को मिलेगी राहतः MCD में नेता सदन मुकेश गोयल ने बताया कि हम कल सदन के अंदर 4 प्रस्ताव ला रहे हैं. भाजपा अब तक व्यापारियों के साथ दिखावा करती रही है. उनके शासन में व्यापारी वर्ग परेशान हो रहा है. हमारे इन चार प्रस्तावों से दिल्ली के हर व्यापारी और दिल्ली के लोगों को काफी राहत मिलेगी. यह प्रस्ताव पास होना चाहिए. दिल्ली के लोगों को राहत प्रदान करने वाला यह प्रस्ताव है.

यह भी पढ़ेंः Elon Musk : अरबपति मस्क ने अब सोशल मीडिया के भविष्य को लेकर की भविष्यवाणी

नई दिल्ली: दिल्ली के लाखों लोगों को राहत देने के क्रम में आम आदमी पार्टी मंगलवार को एमसीडी के बजट सत्र में सदन में 4 प्रस्ताव पेश करेगी. प्रस्ताव पास होने से व्यापारी वर्ग के साथ दिल्ली के लोगों को काफी राहत मिलेगी. यह कहना है दिल्ली के वरिष्ठ नेता और एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक का. दुर्गेश ने सोमवार को विधानसभा में प्रेस वार्ता के दौरान दिल्ली के लोगों के लिए बड़ी घोषणा की है.

उन्होंने कहा कि एमसीडी में पिछले 15 सालों से भाजपा की सरकार थी. भाजपा ने अपने शासन में किस तरह से व्यापारियों का शोषण किया. व्यापारी वर्ग को परेशान किया. दुकानें सील करवाई. इसके बाद सीलिंग खुलवाने के नाम पर ब्लैकमेल किया. भाजपा ने दिल्ली के व्यापारी वर्ग को उजाड़ने का काम किया.

  • कल MCD के Budget Session में AAP 4 प्रस्ताव लाएगी-

    1️⃣Judicial Committee में व्यापारियों के पक्ष में खड़े होंगे
    2️⃣कोई भी Conversion Charges का Notice ना भेजें
    3️⃣जिन्हें Notice गया, उनपर कार्रवाई ना हो
    4️⃣Local-Commercial Shopping Center में Notice ना भेजे जायें

    -@ipathak25 pic.twitter.com/HdZHu4gdyb

    — AAP (@AamAadmiParty) March 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

BJP पर साधा निशानाः उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में व्यापारी वर्ग त्रस्त रहा. यही वजह है कि जनता ने ईमानदार केजरीवाल सरकार को पहली बार MCD में मौका दिया. हमारे नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री ने एमसीडी चुनाव से पहले दिल्ली के लोगों के लिए 10 गारंटी की घोषणा की थी. केजरीवाल की 10 गारंटी में से एक यह गारंटी थी कि हमारी सरकार एमसीडी में बनी तो हम क्या-क्या सुधार करेंगे. दुर्गेश ने कहा कि कल एमसीडी का बजट सत्र है. इस बजट सत्र में हम चार प्रस्ताव पास करेंगे.

यह भी पढ़ेंः Rules Changing from April: अप्रैल से होंगे 5 बड़े बदलाव, दिल्ली-NCR वालों की जेब पर पड़ेगा सीधा असर

AAP लाएगी 4 प्रस्ताव

  1. एमसीडी ज्यूडिशियरी में व्यापारियों के पक्ष और सीलिंग खुलवाने के पक्ष में AAP बात करेगी.
  2. एमसीडी की ओर से कोई नोटिस न भेजा जाए.
  3. कंवर्जन नोटिस को लेकर कोई भी कार्यवाही न की जाए.
  4. दिल्ली के लोकल और कमर्शियल शॉपिंग सेंटर में किसी भी तरह का कोई भी नोटिस नहीं भेजा जाएगा. शॉपिंग सेंटर के साथ ही साथ एमसीडी किसी भी चीज पर कोई कार्यवाही नहीं करेगी.

दिल्ली वालों को मिलेगी राहतः MCD में नेता सदन मुकेश गोयल ने बताया कि हम कल सदन के अंदर 4 प्रस्ताव ला रहे हैं. भाजपा अब तक व्यापारियों के साथ दिखावा करती रही है. उनके शासन में व्यापारी वर्ग परेशान हो रहा है. हमारे इन चार प्रस्तावों से दिल्ली के हर व्यापारी और दिल्ली के लोगों को काफी राहत मिलेगी. यह प्रस्ताव पास होना चाहिए. दिल्ली के लोगों को राहत प्रदान करने वाला यह प्रस्ताव है.

यह भी पढ़ेंः Elon Musk : अरबपति मस्क ने अब सोशल मीडिया के भविष्य को लेकर की भविष्यवाणी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.