नई दिल्ली: दिल्ली के लाखों लोगों को राहत देने के क्रम में आम आदमी पार्टी मंगलवार को एमसीडी के बजट सत्र में सदन में 4 प्रस्ताव पेश करेगी. प्रस्ताव पास होने से व्यापारी वर्ग के साथ दिल्ली के लोगों को काफी राहत मिलेगी. यह कहना है दिल्ली के वरिष्ठ नेता और एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक का. दुर्गेश ने सोमवार को विधानसभा में प्रेस वार्ता के दौरान दिल्ली के लोगों के लिए बड़ी घोषणा की है.
उन्होंने कहा कि एमसीडी में पिछले 15 सालों से भाजपा की सरकार थी. भाजपा ने अपने शासन में किस तरह से व्यापारियों का शोषण किया. व्यापारी वर्ग को परेशान किया. दुकानें सील करवाई. इसके बाद सीलिंग खुलवाने के नाम पर ब्लैकमेल किया. भाजपा ने दिल्ली के व्यापारी वर्ग को उजाड़ने का काम किया.
-
कल MCD के Budget Session में AAP 4 प्रस्ताव लाएगी-
— AAP (@AamAadmiParty) March 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
1️⃣Judicial Committee में व्यापारियों के पक्ष में खड़े होंगे
2️⃣कोई भी Conversion Charges का Notice ना भेजें
3️⃣जिन्हें Notice गया, उनपर कार्रवाई ना हो
4️⃣Local-Commercial Shopping Center में Notice ना भेजे जायें
-@ipathak25 pic.twitter.com/HdZHu4gdyb
">कल MCD के Budget Session में AAP 4 प्रस्ताव लाएगी-
— AAP (@AamAadmiParty) March 27, 2023
1️⃣Judicial Committee में व्यापारियों के पक्ष में खड़े होंगे
2️⃣कोई भी Conversion Charges का Notice ना भेजें
3️⃣जिन्हें Notice गया, उनपर कार्रवाई ना हो
4️⃣Local-Commercial Shopping Center में Notice ना भेजे जायें
-@ipathak25 pic.twitter.com/HdZHu4gdybकल MCD के Budget Session में AAP 4 प्रस्ताव लाएगी-
— AAP (@AamAadmiParty) March 27, 2023
1️⃣Judicial Committee में व्यापारियों के पक्ष में खड़े होंगे
2️⃣कोई भी Conversion Charges का Notice ना भेजें
3️⃣जिन्हें Notice गया, उनपर कार्रवाई ना हो
4️⃣Local-Commercial Shopping Center में Notice ना भेजे जायें
-@ipathak25 pic.twitter.com/HdZHu4gdyb
BJP पर साधा निशानाः उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में व्यापारी वर्ग त्रस्त रहा. यही वजह है कि जनता ने ईमानदार केजरीवाल सरकार को पहली बार MCD में मौका दिया. हमारे नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री ने एमसीडी चुनाव से पहले दिल्ली के लोगों के लिए 10 गारंटी की घोषणा की थी. केजरीवाल की 10 गारंटी में से एक यह गारंटी थी कि हमारी सरकार एमसीडी में बनी तो हम क्या-क्या सुधार करेंगे. दुर्गेश ने कहा कि कल एमसीडी का बजट सत्र है. इस बजट सत्र में हम चार प्रस्ताव पास करेंगे.
AAP लाएगी 4 प्रस्ताव
- एमसीडी ज्यूडिशियरी में व्यापारियों के पक्ष और सीलिंग खुलवाने के पक्ष में AAP बात करेगी.
- एमसीडी की ओर से कोई नोटिस न भेजा जाए.
- कंवर्जन नोटिस को लेकर कोई भी कार्यवाही न की जाए.
- दिल्ली के लोकल और कमर्शियल शॉपिंग सेंटर में किसी भी तरह का कोई भी नोटिस नहीं भेजा जाएगा. शॉपिंग सेंटर के साथ ही साथ एमसीडी किसी भी चीज पर कोई कार्यवाही नहीं करेगी.
दिल्ली वालों को मिलेगी राहतः MCD में नेता सदन मुकेश गोयल ने बताया कि हम कल सदन के अंदर 4 प्रस्ताव ला रहे हैं. भाजपा अब तक व्यापारियों के साथ दिखावा करती रही है. उनके शासन में व्यापारी वर्ग परेशान हो रहा है. हमारे इन चार प्रस्तावों से दिल्ली के हर व्यापारी और दिल्ली के लोगों को काफी राहत मिलेगी. यह प्रस्ताव पास होना चाहिए. दिल्ली के लोगों को राहत प्रदान करने वाला यह प्रस्ताव है.
यह भी पढ़ेंः Elon Musk : अरबपति मस्क ने अब सोशल मीडिया के भविष्य को लेकर की भविष्यवाणी