ETV Bharat / state

गोपाल इटालिया की गिरफ्तारी पर AAP ने ट्वीट कर कहा- गुजरात में शानदार प्रदर्शन से बौखलाई भाजपा - गोपाल इटालिया की गिरफ्तारी पर AAP

आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल इटालिया को सूरत क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया था. इसे लेकर आप बीजेपी पर हमलावर है. सीएम केजरीवाल समेत आप के कई नेताओं ने ट्वीट कर बीजेपी पर जमकर हमला किया है.

Etv BharatD
Etv BharaD
author img

By

Published : Apr 17, 2023, 7:18 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के बड़े नेता गोपाल इटालिया को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया. जैसे ही यह खबर सामने आई कि गुजरात में आप नेता गोपाल इटालिया को गिरफ्तार किया गया है AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा कि गुजरात में आम आदमी पार्टी के शानदार प्रदर्शन से बीजेपी इस कदर बौखलाई है कि अब हमारे गुजरात के नेता गोपाल इटालिया को गिरफ्तार कर लिया है. बीजेपी का अब बस एक मकसद है कि किस तरह आम आदमी पार्टी को खत्म किया जाए. एक एक कर सबको जेल में डालेंगे ये लोग.

गोपाल राय ने क्या कहा: वहीं आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और सरकार में मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट कर कहा कि आम आदमी पार्टी गुजरात के नेता गोपाल इटालिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गुजरात में आम आदमी पार्टी के शानदार प्रदर्शन से भाजपा बौखलाई हुई है. अगर भाजपा सोचती है कि आम आदमी पार्टी वालों को जेल में डालकर वो हमारा मनोबल तोड़ देगी तो भाजपा गलत है.

गिरफ्तारी के बाद आप विधायक दिलीप पांडे ने भी बोला हमला: दिल्ली में आप विधायक और प्रवक्ता दिलीप पांडे ने कहा कि गुजरात में हमारे पार्टी के नेता गोपाल इटालिया को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. आम आदमी पार्टी से भाजपा इतना घबरा गई है और इतना डर गई है कि इससे बड़ा प्रमाण नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार एक के बाद एक झूठे केस बनाकर हमारे नेताओं को गिरफ्तार करके जेल में कैद करने का काम कर रही है.

पांडे ने कहा कि भाजपा इसलिए बौखला गई है क्योंकि, गुजरात भाजपा का गढ़ है. वहां उनके 27 साल के शासन में आम आदमी पार्टी ने सेंध लगाने का काम किया. सिर्फ 5 सीट नहीं जीती बल्कि, 30 से ज्यादा सीटों पर हजारों वोट लेकर नंबर 2 पर रही.

केजरीवाल रुकेगा नहीं: दिलीप पांडे ने कहा कि भाजपा भले ही सीबीआई ईडी की ताकत का गलत इस्तेमाल कर आम आदमी पार्टी के एक-एक विधायक एक एक मंत्री नेता को जेल में डाल दे. हम भगत सिंह के चेले हैं, अब केजरीवाल रुकेगा नहीं.

दरअसल, सोमवार को आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल इटालिया को सूरत क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि कुछ ही देर बाद इटालिया को कोर्ट से जमानत भी मिल गई. इटालिया अभी आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव एवं महाराष्ट्र सह प्रभारी के पद पर हैं.

इसे भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल बताएं, 15 किलो घी का क्या मतलब होता है: सांसद मनोज तिवारी

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के बड़े नेता गोपाल इटालिया को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया. जैसे ही यह खबर सामने आई कि गुजरात में आप नेता गोपाल इटालिया को गिरफ्तार किया गया है AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा कि गुजरात में आम आदमी पार्टी के शानदार प्रदर्शन से बीजेपी इस कदर बौखलाई है कि अब हमारे गुजरात के नेता गोपाल इटालिया को गिरफ्तार कर लिया है. बीजेपी का अब बस एक मकसद है कि किस तरह आम आदमी पार्टी को खत्म किया जाए. एक एक कर सबको जेल में डालेंगे ये लोग.

गोपाल राय ने क्या कहा: वहीं आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और सरकार में मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट कर कहा कि आम आदमी पार्टी गुजरात के नेता गोपाल इटालिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गुजरात में आम आदमी पार्टी के शानदार प्रदर्शन से भाजपा बौखलाई हुई है. अगर भाजपा सोचती है कि आम आदमी पार्टी वालों को जेल में डालकर वो हमारा मनोबल तोड़ देगी तो भाजपा गलत है.

गिरफ्तारी के बाद आप विधायक दिलीप पांडे ने भी बोला हमला: दिल्ली में आप विधायक और प्रवक्ता दिलीप पांडे ने कहा कि गुजरात में हमारे पार्टी के नेता गोपाल इटालिया को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. आम आदमी पार्टी से भाजपा इतना घबरा गई है और इतना डर गई है कि इससे बड़ा प्रमाण नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार एक के बाद एक झूठे केस बनाकर हमारे नेताओं को गिरफ्तार करके जेल में कैद करने का काम कर रही है.

पांडे ने कहा कि भाजपा इसलिए बौखला गई है क्योंकि, गुजरात भाजपा का गढ़ है. वहां उनके 27 साल के शासन में आम आदमी पार्टी ने सेंध लगाने का काम किया. सिर्फ 5 सीट नहीं जीती बल्कि, 30 से ज्यादा सीटों पर हजारों वोट लेकर नंबर 2 पर रही.

केजरीवाल रुकेगा नहीं: दिलीप पांडे ने कहा कि भाजपा भले ही सीबीआई ईडी की ताकत का गलत इस्तेमाल कर आम आदमी पार्टी के एक-एक विधायक एक एक मंत्री नेता को जेल में डाल दे. हम भगत सिंह के चेले हैं, अब केजरीवाल रुकेगा नहीं.

दरअसल, सोमवार को आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल इटालिया को सूरत क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि कुछ ही देर बाद इटालिया को कोर्ट से जमानत भी मिल गई. इटालिया अभी आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव एवं महाराष्ट्र सह प्रभारी के पद पर हैं.

इसे भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल बताएं, 15 किलो घी का क्या मतलब होता है: सांसद मनोज तिवारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.