नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने बुधवार को दिल्ली की 10 विधानसभाओं में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश के खिलाफ पदयात्रा निकाल कर पुतला दहन किया. पार्टी इस अध्यादेश को लेकर बीजेपी पर लगातार हमलावर है. पदयात्रा में लोगों ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
इस दौरान काफी संख्या में आप की महिला कार्यकर्ता भी शामिल हुईं और केजरीवाल सरकार के समर्थन में भी नारे लगाए. अलग-अलग विधानसभाओं में पदयात्रा का नेतृत्व वहां के आप विधायकों ने किया. इसमें तिलक नगर विधायक जरनैल सिंह, किराड़ी विधायक ऋतुराज झा, तिमारपुर विधायक दिलीप पांड, कोंडली विधायक कुलदीप कुमार, त्रिनगर विधायक प्रीति जितेंद्र तोमर, वजीरपुर विधायक राजेश गुप्ता, मटियाला विधायक गुलाब सिंह, बुराड़ी विधायक संजीव झा, राजेंद्र नगर विधायक दुर्गेश पाठक और छतरपुर विधायक करतार सिंह के नेतृत्व में पदयात्रा निकाली गई और पुतला दहन किया गया.
यह भी पढ़ें-Virendra Sachdeva ने AAP पर साधा निशाना, कहा- पहले अपना भ्रष्टाचार जलाएं
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी पूरी दिल्ली में अध्यादेश की कॉपी जलाने की तैयारी कर रही थी. तीन जुलाई को आम आदमी पार्टी दफ्तर में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, केंद्र सरकार के अध्यादेश की कॉपियां जलाने वाले थे. कहा गया था कि इस दौरान आम आदमी पार्टी के 70 विधानसभाओं के नेता, विधायक, मंत्री, पार्षद और सांसद सभी मौजूद रहेंगे. बाद में पार्टी ने इस फैसले पर यू-टर्न ले लिया और याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल होने के बाद मामला अदालत में लंबित होने के चलते आम आदमी पार्टी ने प्रतियों को जलाने के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया था.
यह भी पढ़ें-Centre ordinance row: 6 घंटे में ही AAP ने बदला फैसला, अब नहीं जलाएगी अध्यादेश की कॉपी