ETV Bharat / state

AAP सांसद संजय सिंह ने पीएम मोदी को घेरा, कहा- मिलीभगत से अडानी समूह ने गुजरात में बिजली घोटाला किया - अडानी हिंडनवर्ग मामला

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अडानी समूह पर गुजरात में बिजली घोटाले का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि यह घोटाला पीएम मोदी की मिलीभगत से हुआ है. इसकी शिकायत वह सीबीआई और ईडी से करेंगे.

AAP सांसद संजय सिंह ने पीएम मोदी को घेरा
AAP सांसद संजय सिंह ने पीएम मोदी को घेरा
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 28, 2023, 6:28 PM IST

AAP सांसद संजय सिंह ने पीएम मोदी को घेरा

नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सियासी बयानबाजी जारी है. अब AAP सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने अडानी समूह पर गुजरात में बिजली घोटाले का आरोप लगाया है. सिंह ने कहा कि भाजपा की मिलीभगत से यह घोटाला हुआ है. वह इस घोटाले की शिकायत सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय से करेंगे.

सांसद संजय सिंह ने कहा कि 2007 में नरेंद्र मोदी ने सीएम बनने पर गुजरात के लोगों को 2.25 पैसे प्रति यूनिट पर 25 साल तक बिजली देने का करार किया था. लेकिन 2018 में कोयला महंगा होने का हवाला देते हुए बिजली महंगी कर दी गई. गुजरात में अडानी की कंपनी बिजली के दाम तय कर रही. अडानी की कंपनी ने भारत से सस्ता कोयला ना खरीद कर विदेश से महंगा कोयला खरीदा. 2018 से 2023 तक विदेशों से 13,208 करोड़ का कोयला खरीदा गया.

AAP सांसद ने कहा कि अडानी की कंपनी द्वारा कोयला बिना किसी मानकों के खरीदा गया. 15 मई 2023 को गुजरात सरकार ने चिट्ठी लिखी, क्योंकि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. अडानी ग्रुप द्वारा इंडोनेशिया से लिया गया कोयला महंगा बताया, जो 3802 करोड़ ज्यादा है. इसी समय भारत में सस्ता कोयला मिल रहा था. संजय सिंह का दावा है कि यदि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में नहीं होता तो यह लेटर भी जारी नहीं होता.

बता दें, अडानी का हिंडनवर्ग मामला अभी शांत नहीं हुआ है, ऐसे में एक और मामला आने से राजनीतिक सरगर्मी और तेज होती नजर आ रही है. संजय सिंह का दावा है कि यह घोटाला सिर्फ गुजरात तक सीमित नहीं है, बल्कि कई प्रदेशों में हुआ है. CAG की रिपोर्ट के मुताबिक, कई बातें छुपाई गई है. कोयला खरीद के बिल भी गायब है. तमिलनाडु में भी ऐसा ही मामला सामने आया है. अडानी समूह 8.20 रुपए प्रति यूनिट बेच रहा है. उन्होंने कहा कि सीबीआई और ED में इसकी शिकायत की जाएगी. साथ ही जनता के दरबार में भी इस मुद्दे को उठाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

  1. लोकसभा चुनाव के लिए अभी से मैदान में उतरी बीजेपी को जवाब देने के लिए आप ने बनाया प्लान
  2. दिल्ली सरकार में तैनात सैकड़ों फेलोज और रिसर्च एसोसिएट्स को हटाने से कामकाज हो रहा प्रभावित

AAP सांसद संजय सिंह ने पीएम मोदी को घेरा

नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सियासी बयानबाजी जारी है. अब AAP सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने अडानी समूह पर गुजरात में बिजली घोटाले का आरोप लगाया है. सिंह ने कहा कि भाजपा की मिलीभगत से यह घोटाला हुआ है. वह इस घोटाले की शिकायत सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय से करेंगे.

सांसद संजय सिंह ने कहा कि 2007 में नरेंद्र मोदी ने सीएम बनने पर गुजरात के लोगों को 2.25 पैसे प्रति यूनिट पर 25 साल तक बिजली देने का करार किया था. लेकिन 2018 में कोयला महंगा होने का हवाला देते हुए बिजली महंगी कर दी गई. गुजरात में अडानी की कंपनी बिजली के दाम तय कर रही. अडानी की कंपनी ने भारत से सस्ता कोयला ना खरीद कर विदेश से महंगा कोयला खरीदा. 2018 से 2023 तक विदेशों से 13,208 करोड़ का कोयला खरीदा गया.

AAP सांसद ने कहा कि अडानी की कंपनी द्वारा कोयला बिना किसी मानकों के खरीदा गया. 15 मई 2023 को गुजरात सरकार ने चिट्ठी लिखी, क्योंकि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. अडानी ग्रुप द्वारा इंडोनेशिया से लिया गया कोयला महंगा बताया, जो 3802 करोड़ ज्यादा है. इसी समय भारत में सस्ता कोयला मिल रहा था. संजय सिंह का दावा है कि यदि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में नहीं होता तो यह लेटर भी जारी नहीं होता.

बता दें, अडानी का हिंडनवर्ग मामला अभी शांत नहीं हुआ है, ऐसे में एक और मामला आने से राजनीतिक सरगर्मी और तेज होती नजर आ रही है. संजय सिंह का दावा है कि यह घोटाला सिर्फ गुजरात तक सीमित नहीं है, बल्कि कई प्रदेशों में हुआ है. CAG की रिपोर्ट के मुताबिक, कई बातें छुपाई गई है. कोयला खरीद के बिल भी गायब है. तमिलनाडु में भी ऐसा ही मामला सामने आया है. अडानी समूह 8.20 रुपए प्रति यूनिट बेच रहा है. उन्होंने कहा कि सीबीआई और ED में इसकी शिकायत की जाएगी. साथ ही जनता के दरबार में भी इस मुद्दे को उठाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

  1. लोकसभा चुनाव के लिए अभी से मैदान में उतरी बीजेपी को जवाब देने के लिए आप ने बनाया प्लान
  2. दिल्ली सरकार में तैनात सैकड़ों फेलोज और रिसर्च एसोसिएट्स को हटाने से कामकाज हो रहा प्रभावित
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.